Ticker

6/recent/ticker-posts

रेड रिबन क्लब ने लाल कालेज में किया एड्स जागरुकता प्रोग्राम.. प्रतियोगिता की विजेता छात्र छात्राए पुरूष्कृत..

एड्स जागरुकता प्रतियोगिता की विजेता पुरूष्कृत-
दमोह। विश्व एडस दिवस के मौके पर एडस के प्रति जागरूकता के संदेश के साथ जिले भर में विभिन्न संगठनों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रेड रिबन क्लब द्वारा लाल कालेज में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन करके प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूष्कृत सम्मानित किया।
डॉ. विजय लाल स्मृति महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एड्स जागरुकता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक डॉ. श्रीमति शीला लाल रही। विशिष्ट अतिथि प्रदीप ताम्रकार तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वंदना चरण ने की। कार्यक्रम षुरुआत डी.एल.एड. छात्र अजय सेनी ने प्रार्थना से की अतिथियों ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण किया।
अक्षेन्द्र तिवारी ने रेड रिबन संचालक महेष पाठक द्वारा रचित एड्स पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद छात्र/छात्राओं ने एड्स पर आधारित लघु नाटक की प्रस्तुति दी। जिला चिकित्सालय से आये प्रदीप ताम्रकार ने एवं मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमति शीला लाल एवं प्राचार्य डॉ. वंदना चरण ने अपने उद्बोधन में एड्स के बारे में जानकारियां प्रदान की।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया। महाविद्यालय में आयोजित प्रष्नमंच, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र/छात्राओं को अतिथियों ने पुरुस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में सौम्या शर्मा, माधवी विष्वकर्मा, षिवानी बाल्मिक, आयूषी राजपूत, गुंजन सुरेका, रहल श्रीवास्तव, योगेष खत्री, आदित्य सोनी, अजय पटेल आदि ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमति शुचि अरोरा व आभार प्रदर्षन लायब्रेरियन श्रीमति अपर्णा एरियल ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति नीलिमा मैसी, प्रतिभा जैन, सुषमा जैन, रुचि राजपूत, सुलक्षणा गार्डिया, प्रतिभा मिश्रा, निर्मला आर्या, विजेयता अग्निभोज, षिंकिता श्रीवास्तव, सनी लाल, दुष्यंत शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी, प्रदीप यादव, माधवेन्द्र रैकवार, मनोज अहिरवाल के साथ साथ समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments