Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में मुनिश्री अभय सागर जी संघ की भव्य मंगल अगवानी.. नसिया जी में मंगलवार सुबह होंगे मंगल प्रवचन..

मुनिश्री अभय सागर जी संघ सहित नसिया जी पहुचे-
दमोह। संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री अभय सागर जी महाराज की संघ सहित भव्य मंगल अगवानी की गई। मुनि संघ नसिया जी मंदिर में विराजमान है। जहां मंगलवार सुबह मंगल प्रवचन भी होंगे।
सागर भाग्योदय में सफल पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव संपन्न कराने के बाद मुनि श्री अभय सागर जी महाराज का संघ सहित बड़े बाबा के दरबार कुंडलपुर की ओर बिहार चल रहा है। पथरिया से  दमोह की ओर  मुनि संघ के पद विहार के दौरान सोमवार सुबह खोजा खेड़ी ग्राम के स्कूल परिसर में श्रावक जनों द्वारा लगाए गए चौकों में आहार चर्या संपन्न हुई। 

दोपहर में सामायिक के उपरांत मुनि श्री अभय सागर जी महाराज, मुनि श्री प्रभात सागर जी, मुनि श्री निरीह सागर जी महाराज का दमोह नगर की और विहार हुआ। मुनि संघ के दमोह की तरफ बिहार करने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में श्रावक जन पथरिया मार्ग पर एकत्रित हो गए थे। 
धर्म ध्वजा एवं बैंड बाजों की धुन के साथ धूमधाम से मुनि संघ की अगवानी करते हुए पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के नीचे से दमोह नगर में पदार्पण हुआ। पलन्दी चौराहा होते हुए मुनि संघ जैन स्कूल के समीप नसिया जी मंदिर पहुंचा। जहां पाद प्रक्षालन करके सभी ने मंगल आशीष अर्जित किया।
इस मौके पर कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई एवं उनकी टीम, जैन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष  विमल लहरी, नसिया जी पंचकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश सिंघई, कार्यकारी अध्यक्ष अभय वनगांव एवं उनकी टीम, शाकाहार उपासना परिसंघ के अध्यक्ष श्रेयांश जैन एवं उनकी टीम सहित सकल जैन समाज व विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
इसके पूर्व प्रातः बेला में नगर के विभिन्न मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों ने भी खोजा खेड़ी पहुंच कर मुनि श्री के चरणो में श्रीफल भेंट करते हुए निवेदन किया। इसी दौरान मुनि संघ के नसिया जी मंदिर पहुंचने के संकेत मिल गए थे। वही मुनि संघ के मंगल मंगलवार 25 दिसंबर को प्रातः 8:30 बजे से नसिया जी परिसर में होने की जानकारी से सकल जैन समाज में उत्साह पूर्ण माहौल बना हुआ है वही नसिया जी मंदिर समिति द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयुष जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments