Ticker

6/recent/ticker-posts

ईवीएम की सुरक्षा संगीनों के साए में.. कलेक्टर एसपी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा देखी, मतगणना स्थल का जायजा लिया..

पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस मैं कड़े सुरक्षा इंतजाम-
दमोह। विधानसभा चुनाव मतदान होने के साथ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होकर रह गया है वहीं चुनाव नतीजे तेलंगाना मैं मतदान के बाद 11 दिसंबर को आने हैं। जिसके दृष्टिगत ईवीएम मशीनों को पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में बेहद कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। 

दमोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार ने पॉलीटेक्निक महा विद्यालय में स्ट्रॉग रूम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल विशेष रूप में साथ मौजूद थे। यहां सुरक्षा पर तैनात अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

पॉलिटेक्निक कॉलेज स्ट्रॉग रूम के बाहर गेट के समीप एलईडी लगाई गई है। इसका अवलोकन भी गलत तो रश्मि चेतन अधिकारियों ने किया। सर ने बताया कि कहा स्ट्रॉग रूम के बाहर लगाई गई एलईडी कोई भी व्यक्ति आकर देख सकता है। डॉ. कुमार ने इस संबंध में ई-गर्वेनेंस मैनेजर को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

इस अवसर पर एडीशनल कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा, एडीशनल एस.पी. श्री कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर गगन विशेन, सी.एस.पी. आलोक शर्मा, कोषालय अधिकारी आर.के. मिश्रा, जिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा, रक्षित निरीक्षक और सुरक्षा में तैनात फोर्स के अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इसी अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल और परिसर का जायजा लिया। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल की तैयारी शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे पुन: आयेंगे और इसका निरीक्षण करेंगे तब तक निर्देशानुसार कार्यवाही शुरू करा दी जायें।

Post a Comment

0 Comments