Ticker

6/recent/ticker-posts

गढाकोटा पुलिस ने 122 की तीसरी कार्रवाई की.. मालथौन में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री सहित तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े..

मालथौन के ग्राम खटौरा में पुलिस की बड़ी कार्यवाही- 
  
मालथौन। थाना मालथौन पुलिस ने अवैध जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश मारकर तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की हैं, मौके से दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। लेकिन कि अवैध नकली शराब किसके संरक्षण मे बन रही थी। ग्राम खटौरा में ओपी, स्प्रिट केमिकल से एक गिरोह अवैध शराब बनाकर क्षेत्र के ढाबों सहित ग्रामीण इलाकों में परोस रहे थे। विगत दिवस थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई , जिस पर एसडीओपी रवि भदौरिया के निर्देशन में थाना टाईआई ज्ञानेंद्र सिंह ने टीम गठित कर रात्रि में टीम ने ग्राम खटौरा में दबिश मारकर अवैध शराब बनाने वाले स्प्रिटकैमिकल ड्रम सहित अन्य प्रयुक्त सामग्री को जप्त की। मौके से तीन आरोपी शराब बनाते पुलिस के हत्थे चढ़ गए और दो  मौके से फरार हो गए। मोटर साइकिल जब्त की है।

समय रहते थाना पुलिस ने केमिकल युक्त अवैध शराब बनाने वाले गिरोह को दबोच लिया, नही तो जहरीली शराब से कोई किसी दिन बडी घटना घट सकती थी।  हालांकि क्षेत्र में अवैध शराब पीने से कुछ लोग बीमार होने की भी खबर है।  इसकी पुलिस के पास शिकायत आई है लेकिन कोई गंभीर बीमार नहीं है । एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम खटौरा में गुप्त स्थान पर स्प्रिट और कैमिकल से अवैध शराब बनाने का धंधा कर रहे है सूचना की तस्तीक करने के लिये बरोदियाकलां चौकी प्रभारी विनोद यादव और संदीप खरे सब इंस्पेक्टर मालथौन द्वारा कार्यवाही की गई। जयसींग राय नाम के व्यकिती के घर पर दबिश देकर तीन व्यकिति देवेंद्र राजा पलेथनी, जयसींग राय और कृष्ण कुमार चौबे पलेथनी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो ड्रम अवैध शराब और शराब बनाने वाली ओपी केमिकल जिसकी मात्रा 60 लीटर बरामद की इसके अलावा बारदाना जब्त किया है।  जिसमें अवैध शराब पैक कर सप्लाई करते थे। पाइप अन्य कैमिकल पकड़ा है जिसका परीक्षण कराया जा रहा हैं। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा और इसके संबध में विवेचना की जायेगी। 

थाना मालथौन से मिली जनाकारी के अनुसार आरोपियों पर अपराध क्रमांक 313/18 , धारा 34/2 , 36 ,49 अ , 420 , 34 आईपीसी के तहत आरोपी जयसींग पिता जयदेव खंगार निवासी खटौरा , देवेंद्र राजा पिता भगवान सिंह परमार निवासी पलेथनी , कृष्ण कुमार चौबे निवासी पलेथनी को गिरफ्तार किये गये एवं अन्य मामले में दो आरोपी मूलचंद कुशवाहा और रज्जन परमार फरार बातये गये ,जिन पर मामला पंजीबध्द किया गया हैं फरार आरोपियों की तलाश में जुटी। कार्यवाही में चौकी प्रभारी विनोद यादव, सब इंस्पेक्टर संदीप खरे , प्रधान आरक्षक नाथूराम दोहरे , जयराम यादव , वृजेन्द , लोकेंद्र , संजय सुदर्शन सहित स्टाफ शामिल रहा।
गढाकोटा पुलिस ने 122 की तीसरी कार्रवाई की- 
गढाकोटा। विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में एस डी ओपी रहली दीपक नायक व थाना प्रभारी आर ए चौरहा ने तीसरी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का उल्लंघन करने वाले एक युवक पर गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने धारा 122 के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से युवक को जेल भेज दिया गया है। 

गढ़ाकोटा विवेकानंद वार्ड निवासी तीस वर्षीय युवक सोमेश पिता कमल किशोर कटारे लगातार उत्पात करता था जिस कारण पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। एस डी ओपी रहली दीपक नायक ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि वर्ष 2011 से लगातार सोमेश कटारे उत्तपात कर रहा था। आदतन अपराधी है क्षैत्र वार्ड एवं परिवार घर में काफी आतंक है इससे समाज के लोगों एवं घर परिवार के लोगों को असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही थी। शोमेश के खिलाफ अपराध क्रमांक 62/111 धारा 323,294,506,341,345 व अपराध क्रमांक 359/14 धारा 341,327,506, साथ ही अपराध क्रमांक 427/17 धारा 107,116(3) तैयार कर गढाकोटा तहशीलदार के यहां पेश किया गया था जिसमें 10हजार रूपये की राशि से वाऊंड ओवर किया गया था।  दिनांक 12/11/018 को पुनः सोमेश शराब पीकर गाली गुफ्तार करने वाले लाठी लेकर मारपीट करने पर आमदा था।  जिसकी रिपोर्ट थाना में की गई थी, तहशीलदार गढाकोटा द्वारा वाऊंड ओवर की समयावधि व शर्तो का उल्लघंन किया गया है।  अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने धारा 122 की यह तीसरी कार्रवाई की गई है। 
गढ़ाकोटा से रवि सोनी और मालथौन से सुरेंद्र जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments