Ticker

6/recent/ticker-posts

सिद्ध धाम जोगन कुंड में स्वच्छता के संदेश के साथ सांसद प्रहलाद पटेल की पदयात्रा संपन्न..

 गांधी जी के स्मरण के साथ सांसद प्रहलाद की पदयात्रा सम्पन्न 
दमोह। सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने सिद्धधाम जोगनकुण्ड में भगवान शिवजी का पूजन अर्चन कर उनके प्रसाद हेतु स्वयं वाटी बनाकर सिद्धधाम में भोग लगाया व भगवत आराधना के साथ सिद्ध बाबा को नमन और महात्मा गांधी का पावन स्मरण किया। जोगनकुण्ड सिद्धधाम परिसर में स्वच्छता के उपरांत सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के साथ बडी संख्या में राष्ट्रभक्तों की टोली पद यात्रा पर निकली। 

जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र के सिद्ध क्षेत्र जोगन कुंड से प्रारंभ के होकर हारट तिराहा, करनपुरा, मेहगुवां, खैरी, खैरी तिराहा, पड़रिया थोवन, श्रीराम चैक से 10 किलोमीटर की पदयात्रा जबेरा पहुंची। मार्ग मेें यात्रा की भव्य अगवानी एवं स्वागत किया गया। सासंद श्री पटेल ने उक्त यात्रा के समापन अवसर पर उपस्थितों को संबोधित कर कहा कि राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती का दिन है इस दिन यदि हम स्वच्छता का व मितव्ययता का संकल्प ले, तो हम स्वयं का भी भला कर सकते है व समाज का भी भला कर सकते है।


 साथ ही सासंद श्री पटेल ने कहा कि यदि घर है तो कचरा निकलेगा चाहे इस की जिम्मेदारी स्वयं की है, समाज की, सरकार की स्थानीय निकाय की है और कोई इसकी व्यवस्था नहीं कर सकता। सांसद पटेल ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं उनके बतलाये हुये मार्ग पर चलने की प्रार्थना लोगों से की। उन्होने कहा कि ग्राम की व्यवस्था पूर्व में कैसी थी एक घूरा होता था और सारी गंदगी उस पर डाली जाती थी और बर्ष में उसकी भी सफाई होती थी तब ग्राम पंचायत या सरकार नहीं थी। अब सब कुछ होने के बाद भी हम वैसा नहीं कर पा रहे हैं यह चिंतन का विषय है। उन्होने कहा कि पैसे से सब कुछ खरीदा नहीं जा सकता जिनके पास पैसा है वह पैसा बहाते हैं हमारे पास शुद्ध मेहनत ईमानदारी का पसीना है जो में बहा रहा हुं। 

सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने सांसद निधि सें बनने जा रहे मिनि आडोटोरियम का भूमि पूजन तो बस स्टाप का लोकापर्ण भी किया इस सम्पूर्ण पदयात्रा में रूपेश सेन, भावसिंह लोधी, चन्द्रभान सिंह, पूर्व सांसद, राघवेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री, भाजपा, श्रीमती संगीता मरकाम, जिला पंचायत सदस्य, राजेश सिंघई, मंडल अध्यक्ष जबेरा, दीपक उपाध्याय, मनदीप दीप अनुज वाजपेयी, प्रमोद विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा, सुशील गुप्ता, सुशील सोनी, नर्मदा सिंह, हंसा वैष्णव, अर्जुन सिंह, भरत यादव, प्रियंक ठाकुर, उपाध्याय, महेन्द्र दुबे, शिवचरण पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत, दमोह, डाॅ. आलोक अहिरवार, अध्यक्ष, जनपद पंचायत, दमोह, धर्मेन्द्र सिंह जिलामंत्री, भाजपा, माणिक चंद सचदेव, गोपाल पटेल, जिलाध्यक्ष, 

किसान रणधीर सिंह, सासंद प्रतिनिधि, ललित पटेल, पथरिया, कृष्णकांत सिंह, हिंगवानी, अनिल चैरसिया, दमोह, मोर्चा, देवीसिंह राजपूत, जिलाउपाध्यक्ष, भाजपा, कमल सिंह ठक्क्ू अनिल ढ़िमोले, डाॅ. अवनीश मिश्रा, देवरी, कैलाश नारायण दुबे, महामंत्री, गौरझामर, कमल तिवारी, विस्तारक, देवरी, लक्ष्मण सिंह, पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष, सागर, वीरेन्द्र लोधी, युवा मोर्चा, देवरी, बृजगोपाल सोनी, , पूर्व मंडल अध्यक्ष बकस्वाहा व  छतरपुर, महेश ताम्रकार, बकस्वाहा, कैलाश पाण्डे, रामसिंह लोधी,  , सदन गोपाल सोनी, नरेन्द्रमाली, सहभागी बने। 

Post a Comment

0 Comments