Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े बाबा के दरबार से छोटे बाबा के दर्शन करने रवाना हुए पदयात्री.. 7 दिन में खजुराहो पहुंचेगे पदयात्री..

कुण्डलपुर से खजुराहो रवाना हुई पदयात्रा-
दमोह। बड़े बाबा के दरबार  कुंडलपुर से छोटे बाबा तक नन्हे नन्हे पांव गांव गांव होते हुए 7 दिन में पहुचेंगे। कुण्डलपर से खजुराहो के लिए प्राम्भ हुई अहिंसा पदयात्रा मैं शामिल  भक्तगण 145 किलोमीटर सफर पदयात्री तय करेंगे।
सोमवार दोपहर कुंडलपुर से पूज्य आर्यिका संघ के आशीर्वाद के बाद पदयात्रा दल को कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई और उनकी टीम ने सासम्मान रवानगी की। पहले दिन12 किलोमीटर का रास्ता तय कर यात्रा का पहला पड़ाव साडा में हुआ। पदयात्रा हरदुआ व्यारमा से होती हुई बरखेड़ा, सुनवानी, कूपी, सलैया, सटई बमीठा होते हुए खजुराहो पहुचेगी। 
पद यात्रा में कुण्डलपुर कमेटी अध्यक्ष सन्तोष सिंघई देवेंद्र सेठ रूपचंद, संतोष इएक्ट्रिकल्स, सुनील बेजीटेरियन, महेंद्र सोमखेड़ा, शैलेन्द्र मयूर, संजीव शाकाहारी, जिनेंद्र जैन,चंद्र कुमार, संजय सराफ बड़े, बाहुबली, प्रवीण हटा, सुधीर सिंघई, अजय निरमा, आंनद bsnl आदि उपस्थित रहे।
यात्रा को मंगल आशीर्वाद आर्यिका श्री अनन्तमती व भावना मती दुवारा प्रदान करते हुए कहा कि कुण्डलपुर के बड़े बाबा का सन्देशा लेकर पांव पांव गांव गांव होते गुरु देव के पास जा रहे पहले भी आप गुरुदेव के पास गए यह मंगल अवसर है जब आप रास्ते में जगह जगह तीर्थ वंदना करते जायेगे। आज मंगल दिवस पर आपने यहाँ आकर भक्ति की संकल्प लिया और अहिंसा पद यात्रा में शामिल हो रहे पद यात्रा करने का इतिहास बहुत पुराना है। 
आप सब चक्रवर्ती के पुत्र बनकर जा रहे है रास्ते के छोटे छोटे नियम है उन्हें याद रखना। बड़े बाबा का जाप करना यात्रा में गुटखा तम्बाखू का भी उपयोग नही करना। अनुशासन का पूरा ध्यान रखना जिन दर्शन करके आगे बढ़ना है, जब तक आप यात्रा में रहेंगे मोह राग द्वेष से दूर रहेंगे, यहा समय आप सब को भक्ति करने का मिलेगा। महेंद्र जैन सोमखेड़ा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments