Ticker

6/recent/ticker-posts

हटा-पटेरा मार्ग पर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते पन्ना छतरपुर के 3 बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार, 2 फरार

पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते 3 गिरफ्तार, 2 फरार-
दमोह। हटा पटेरा मार्ग पर एक निर्माणाधीन मकान में अंधेरे का फायदा उठाकर छिपे पांच बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाए जाने की जानकारी लगने पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए तीन बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्त में लेने में सफलता हासिल की है। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। परंतु उनकी बाईके मौके पर ही रह गई।

28 एवं 29 सितंबर की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर हटा थाना पुलिस की टीम ने एसपी एवं एसडीओपी के निर्देशन में हटा पटेरा रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान की घेराबंदी करके तीन बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्त में लेने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश पन्ना एवं छतरपुर जिले के निवासी बताए गए हैं। 

आरोपी गोविंद सिंह परमार सिमरी थाना गुनौर पन्ना का निवासी है। प्रदोष पटेल वर्धा मडियादो का रहने वाला है। लेकिन हाल निवास  रेकरा थाना सिमरिया पन्ना एवं तीसरा आरोपी राहुल विश्वकर्मा धौरी, ओरछा रोड हाल का निवास सिविल लाइन थाना क्षेत्र छतरपुर बताया गया है। पुलिस ने इनके पास से 5 बाइक, 315 बोर एवं 12 बोर के कट्टे तथा 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल एवं नकदी बरामद की है। जबकि उनके 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। लेकिन उनकी बाइक मौके पर ही खड़ी मिली है। यह सभी गाड़ियां भी चोरी की होने की संभावना जताई गई है। फरार आरोपियों के नाम वीरू उर्फ वीरेंद्र  कचनारी गैसाबाद हाल निवास सिमरिया पन्ना तथा बोधन महाराज करही थाना पवई जिला पन्ना बताए गए हैं।

Slideshow

Atalnews24 Advertisement:

1 / 6

Atalnews24
2 / 6

atalnews24
3 / 6

atalnews24
4 / 6

atalnews24
4 / 6

atalnews24
5 / 6

atalnews24
6 / 6

atalnews24


</!doctype> पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पेट्रोल पंप लूटनेकी योजना बनाने की बात स्वीकार की है पुलिस इनके अपराधिक रेकार्ड को खंगालने में जुटी हुई है आरोपियों की गिरफ्तारी में हटा टीआई डीके सिंह, उपनिरीक्षक बीएफ मरावी एवं प्रदीप चौधरी, प्रशिक्षु उप निरीक्षक प्रसिता कुर्मी, एएसआई बीएम चौबे, प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा, आरक्षक पंकज अहिरवार, अखिलेश तिवारी, जितेंद्र लड़िया, महेंद्र शैलेंद्र अखिया देवेंद्र संजय पाठक शैलेंद्र राजपूत महेश यादव, शैलेंद्र राय, गौरव मिश्रा, विमलेश सिंह आदि शामिल बताए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments