Ticker

6/recent/ticker-posts

कुण्डलपुर में भगवान महावीर मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर.. निर्वाण लाडू चढ़ाने उमड़ी श्रद्धालु भक्तों की भीड़.. इधर देहदानी दीपक जैन ने 47 वे जन्मदिन पर किया 51वां रक्तदान..

 कुण्डलपुर में निर्वाण लाडू चढ़ाने भक्तों की भीड़ 

दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी का मोक्षकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया ।इस अवसर पर प्रातः  भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, महावीर पूजन, विधान हुआ । बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने अत्यंत भक्ति भावपूर्वक प्रभु चरणों में निर्वाण लाडू अर्पित किया। 
इस अवसर पर प्रथम अभिषेक, शांति धारा ,ऋद्धि कलश, निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य नाभिराज पारसोवा सुरेश किरण किशोर हिंगोली, स्व. आशीष जैन स्व. अर्पिता जैन लोहाड़िया की स्मृति में पीयूष जैन बांसवाड़ा आशीष जैन हटा, सिद्धकोश अक्षय पल्लवी जैन परिवार पुणे ,प्रो. एलके जैन भोपाल, निखिल इंदरचंद शाह अहमदाबाद ,अनिल संतोष जैन बंडा, अजय अंजू जैन दिल्ली, अनिल मालती विधि आलोक जैन दमोह, सिद्धार्थ सुरेंद्र संगीता बंडा ,श्रेयांश सौरभ आदि जैन सागर, सौरभ गौरव पंचोलिया पुणे, ओजस अक्षय खाणे हरिश्चंद्र राजेश अभाना, अरविंद संवेद नमन मोदी ग्वालियर ने प्राप्त किया । प्रथम निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य रमेशचंद्र गोयल नितिन प्रियंका सरस्वती धैर्य ध्रुव गोयल परिवार पथरिया ,रोशनी कंछेदी लाल ऋषभ तनिष्क परिवार जबलपुर ने प्राप्त किया।
प्रचार मंत्री जयकुमार जैन जलज ने बताया कि सायं काल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई। 20 अक्टूबर को मानस्तंभ परिसर में सायंकाल दीपोत्सव एवं बुंदेली जैन भजन गायक जितेंद्र जैन जित्तू टड़ा, गायिका माही जैन ने बुंदेली भजन गीतों बड़े बाबा कृपा तुम करें रियो, ऐसे तीर्थ ना मिले हैं कोनऊ से खंड में जैसे तीर्थ है अपने बुंदेलखंड में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के गुणगान करते हुए भजनों की आकर्षक प्रस्तुति कर श्रोताओं को बांधे रखा।
इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों ललित सराफ, रमेश गोयल ,इंजी. आरके जैन ,अशोक सराफ, यूसी जैन ,के सी जैन, अजय निरमा, विजय डायमंड, पवन जैन अखिलेश फट्टा, आशीष जैन, विपुल जैन एड. आदि के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही। आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला कुण्डलपुर में निर्वाण उत्सव दीपावली के अवसर पर पूजन कर गायों को गुड लड्डू ,चारा, भूसा खिलाया गया गौशाला स्टाफ का कमेटी द्वारा सम्मान किया गया। गौशाला प्रभारी नितेश चौधरी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के रमेश गोयल, आरके जैन, अंकित मलैया आशीष जैन, विपुल जैन, मनोज जैन, यूसी जैन की उपस्थिति रही।
देहदानी दीपक जैन ने 47 वे जन्मदिन पर किया  51वां रक्तदान.. दमोह। देहदानी दीपक जैन ने इस वार दीपावली पर अपने जीवन के 46 वर्ष पूर्ण करते हुए अपना 47 वा जन्मदिन 51 वी वार रक्तदान करके एक और जरूरतमंद को जीवनदान दिया।
दीपक जैन तारण ने बताया कि हर 3 माह में रक्तदान के संकल्प का पालन करते हुए 2025 का यह चौथा रक्तदान था। जीते जी रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान देहदान के संकल्प को लेकर वह चल रहे है। वह स्वयं रक्तदान तो करते ही है उनकी पत्नी भाई सहित परिवार के सभी सदस्य महिला बच्चे भी इस मुहिम के हिस्सा बन चुके है। तथा समय-समय पर रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों को जीवनदान का प्रयास कर चुके है। दीपक जैन का ए प्लस रक्त अभी तक अनेक लोगों की रगों में खून बनकर दौड़ने के साथ उनको भी रक्तदान की प्रेरणा दे चुका है। उन्होंने सभी से जरूरतमंदों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करने की अपील करते हुए जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत नेत्रदान एवं देहदान के संकल्प को पुनः दोहराया है।

Post a Comment

0 Comments