Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत विकास परिषद प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में.. प्रदेश भर से आए गायक समूहों ने बिखेरे कला के रंग.. चुने हुए प्रतिभागी आगे क्षेत्र और राष्ट्र स्तर पर प्रस्तुति देंगे..

प्रदेश के गायक समूहों ने बिखेरे कला के रंग

दमोह। भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत और दमोह शाखा द्वारा उत्सव विलास पैलेस में प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ सत्र में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. अतिथि भाजपा महामंत्री महेश पटेल. प्रदेश भर से चुनिंदा टीमें इस कार्यक्रम में शामिल हुई, जिन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें एक देशभक्ति गीत हिंदी में और एक संस्कृत में प्रस्तुत किया गया,वहीं वैकल्पिक प्रस्तुति के रूप में लोकगीत की प्रस्तुति इन टीमों द्वारा दी गई..
बताया जा रहा है की इन प्रतियोगिताओं में चुने हुए प्रतिभागी आगे क्षेत्र स्तर और राष्ट्र स्तर पर प्रस्तुति देंगे महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष भी इनकी प्रस्तुतियां दी जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद शाखा तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर की टीम, भारत विकास परिषद दमोह की टीम, देवी अहिल्याबाई महिला शाखा जबलपुर की टीम,भारत विकास परिषद नरसिंहपुर की टीम, विवेकानंद शाखा नरसिंहपुर की टीम, भारत विकास परिषद जबलपुर की टीम मौजूद रही सभी प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुत किया दी गई. इस कार्यक्रम के दौरान दो सौ से भी अधिक प्रदेश भर के कलाकार मौजूद रहे और आकर्षक गीतों की प्रस्तुतिया दी..
वही इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में मशहूर कवित्री काव्या मिश्रा, संगीतकार रवि बर्मन, संगीतकार मंजूषा तिवारी भोपाल मौजूद रहीं, समूह गायन की प्रस्तुति के बाद अगले सत्र में लोकगीत का आयोजन किया गया, विभिन्न क्षेत्रों के लोकगीतों का प्रस्तुतीकरण यहां से किया गया,वहीं समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय सह भौतिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामलाल पटेल, प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद संजय तिवारी, क्षेत्रीय संस्कार प्रमुख मध्य भारत क्षेत्र अनिल डागा, नव नियुक्त भारत विकास परिषद अध्यक्ष शाखा श्रीमती किरण गोस्वामी, उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजय समूह को सम्मानित किया..
सांत्वना पुरस्कार एमएलबी जबलपुर के छात्राओं को, सरस्वती शिशु मंदिर दमोह, भारत विकास परिषद शाखा तेंदूखेड़ा बालिकाओं को दिया गया, तृतीय पुरस्कार देवी अहिल्याबाई होलकर शाखा जबलपुर को मिला, द्वितीय पुरस्कार सी एम राइस नरसिंहपुर को मिला,प्रथम पुरस्कार चाणक्य विद्यापीठ नरसिंहपुर को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद के प्रांतीय सचिव राजीव विल्थरे परिषद के जिला संयोजक दीपक सिंघानिया, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनल राय उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता श्रीधर,सचिन सचिन यादव, कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, महेंद्र ताम्रकार, राजेंद्र पटेल, विक्रम राजपूत, राकेश चौरसिया, भूपेंद्र जैन, प्रशांत शेंडेय, मनीष सोनी, मनीष नेमा, विनय असाटी, डॉ बृजेश कुलपारिया, रामा गुप्ता, दुष्यंत शुक्ला, सौरव खरे, धनेश जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.. संचालन आदित्य चौरसिया ने किया.प्रांतीय सचिव राजीव विल्थरे ने सभी का आभार माना।

Post a Comment

0 Comments