कीटनाशक से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
दमोह। जबलपुर से कीटनाशक दवाइयां की बोरियों से लेकर देवरी सागर जा रहा है एक ट्रक तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक के साथ कुछ लोगों के द्वारा जमकर मारपीट की गई।
बताया जा रहा है यह वो लोग
थे जिनका समान लेकर ट्रक जा रहा था। प्राप्त जानकारी
के अनुसार शनिवार शाम जबलपुर मार्ग पर तेंदूखेड़ा से 10 किमी आगे 27 मील के
पास एक माल वाहन ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में
किसी प्रकार की जन हानि तो नही हुई लेकिन ट्रक में लोड कीटनाशक की बोरिया तथा अन्य सामग्री नीचे बिखर
गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम भी मौके पर
पहुंच गई।
बताया गया है कि ट्रक क्रमांक MP 20 ZS 3207 जो कि जबलपुर से
सागर जिले के देवरी महाराजपुर जा रहा था। लेकिन 27 मील के पास चालक अपना
नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित ट्रक होकर सड़क किनारे पलट गया। वाहन में
सवार जाहिर सिंह और संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि वह खेतों की कीटनाशक व
अन्य सामग्री और दवाइयां लेकर जबलपुर से तेन्दूखेड़ा होते हुए देवरी जा रहे
थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। इधर घटना के बाद प्रत्यय अलग के साथ
गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई तथा उसे हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराने की
कोशिश भी की गई। इस दौरान वहां से निकल रहे अन्य वाहन चालकों द्वारा बीच
बचाव करके मामला शांत कराया गया।

0 Comments