युवक का शव कुएं में मिला, हत्या की आशंका
दमोह। देहात थाना क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है आए दिन कोई न कोई घटनाक्रम सामने आने के साथ पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाने से पीड़ित पक्ष के लोग नहीं चूक रहे है। ताजा मामला एक लापता युवक का शव संदिग्ध हालात में कुएं में मिलने का सामने आया है। इसके बाद गुस्साए लोगों के द्वारा चक्का जाम प्रदर्शन की कोशिश भी की गई।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार सागर नाका चौकी क्षेत्र निवासी रूपेश अठ्या नाम का युवक
2 दिन से घर नहीं पहुंचा था कल परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करने के
लिए सागर नाका चौकी से लेकर देहात थाने तक भटकते रहे थे तब कहीं जाकर उसके
लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आज भी परिजन रूपेश की तलाश में आसपास
के क्षेत्र में भटक रहे थे इसी दौरान मलैया मिल रेल फाटक के आगे मुश्की
बाबा क्षेत्र में एक कुएं के पास उसके कपड़े नजर आने पर उसके कुएं में डूब
जाने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर सागर नाका चौकी प्रभारी
रोहित द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में गोताखोरों की मदद
से शव की तलाश कर के कुंए से निकलवाने पर वह रूपेश का शव निकला।
कुएं
के पास से रूपेश के कपड़े, शराब की बोतले आदि भी बरामद होने से शराब
पार्टी के बाद कुएं में गिरने या फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। साथ
ही शरीर पर चोट व घाव के निशान देखने के बाद परिजनों के द्वारा हत्या की
आशंका जताई है। शव मिलने के बाद आक्रोश में परिजनों के साथ मोहल्ले के
लोगों ने तीन गुल्ली पर चका जाम प्रदर्शन का प्रयास भी किया। जिसे पुलिस की
समझाइस और कार्यवाही के आश्वासन के बाद खत्म किया गया। फिलहाल पुलिस में
पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वही तीन युवकों से
पूछताछ भी की जा रही है। चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी का कहना है कि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता लग सकेगा। फिलहाल
मर्ग कायम करके जांच की जा रही है।
0 Comments