डंफर ने पुलिसकर्मी को भी रौंदने की कोशिश की
दमोह। भारी वाहनों की रफ्तार छोटे वाहन चालकों के लिए आए दिन मुसीबत का कहर बनकर टूट पड़ती है। जिसके शिकार पुलिस कर्मी भी लगातार बनते रहे हैं ताजा मामला एक बार फिर बाइक सवार पुलिसकर्मी को ट्रक द्वारा टक्कर मार कर रौंदने की कोशिश करने का सामने आया है। जिसमें घायल पुलिस गर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती भर्ती कराए जाने के बाद शाम को जबलपुर रैफर कर दिया गया है।
फिल्म स्टाईल में टक्कर मारकर भाग रहे डंफर का पुलिसकर्मी को बाइक से पीछा करना महंगा पड़ जाने के घटनाक्रम के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात थाना अंतर्गत हटा रोड पर एक छोटा हाथी वाहन को टक्कर मारकर एक डंफर तेजी से इमलाई बाईपास तरफ भाग रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर वहां से निकल रहे बाइक सवार प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी ने डंफ़र का पीछा करके उसे रोकने की कोशिश की।
इस दौरान इमलाई रेल लाइन ओर फाटक लगा होने से चालक को मजबूरी में ट्रक को रोकना पड़ा। लेकिन तब भी चालक ने कुटिलता दिखाते हुए बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश की। हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ में ट्रक चालक की जमकर धुनकाई करके 112 डायल पुलिस को सूचना दे दी। बाद में घायल प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया जहां पैरों में गंभीर चोट होने की वजह से उनको भर्ती करके इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने डंफ़र क्रमांक एमपी 34 जेड डी 3346 को कब्जे में लेकर चालक अरविंद राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है चालक नशे में था वही है डंपर मंगलम ट्रांसपोर्ट में अटैक होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगने पर सीएसपी एच आर पांडे, देहात थाना टीआई रचना मिश्रा जिला अस्पताल पहुंची। जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मी से जानकारी ली। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
0 Comments