नई जिला कार्यकारिणी से प्रमुख पुराने चेहरे गायब
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल जी की सहमति से लंबे अंतराल के बाद आखि रकार दमोह के जिला पदाधिकारी के नाम की घोषणा कर दी है। सोमवार को घोषित जिला कार्यकारिणी अनेक पुराने प्रभावी युवा चेहरे गायब हो गए हैं वहीं कुछ पुराने पदाधिकारी की जिम्मेदारी बदल कर फिर से मौका दिया गया है।
भाजपा
की नई जिला टीम में श्रीमती सुमन उपाध्याय संजय सेन, आमित बजाज, करण सिंह
लोधी संजय यादव मनीष तिवारी एवं राघवेंद्र परिहार को जिला उपाध्यक्ष बनाया
गया है। संजय सेन अमित बजाज और संजय यादव पहले भी जिला उपाध्यक्ष थे। वही
जिला मीडिया प्रभारी रहे राघवेंद्र परिहार को भी उपाध्यक्ष बनाकर एडजस्ट
करने की कोशिश की गई है। पूर्व मीडिया प्रभारी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष
तिवारी को भी उपाध्यक्ष की सूची में जगह मिली है।
जिला
महामंत्री के रूप में रामेश्वर चौधरी को जहां फिर से मौका मिला है वही
ऊर्जावान महामंत्री रहे सतीश तिवारी को आश्चर्यजनक ढंग से दोबारा मौका नहीं
दिया गया है। इसी तरह पूर्व महामंत्री रमन खत्री का
नाम भी गायब है। श्रीमती श्यामा औरत इन कपिल शुक्ला भारत सिंह लोधी सुधा
सेन भरत यादव श्रीमती विनीता कुलस्ते और रानू नामदेव को जिला मंत्री बनाया
गया है। सुरेश पटेल अपना कोषाध्यक्ष का पद बचाने में सफल रहे हैं जबकि
श्रीमती कुसुम खरे को शहर कौन सा अध्यक्ष बनाया गया है।
देवकीनंदन पटेल
कार्यालय मंत्री तथा दिलीप चौरसिया सह कार्यालय मंत्री होंगे। युवा मोर्चा
के जिला अध्यक्ष प्रिंस जैन को मीडिया प्रभारी तथा श्रीमती सिमरन जैन को सह
मीडिया प्रभारी बनाया गया है। पत्रकार महेंद्र जैन सोमखेड़ा की जगह गैर
पत्रकार को मीडिया और सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दिया जाना चर्चा का
विषय बना हुआ है। कुल मिलाकर इस जिला कार्यकारिणी पर जिले के दोनों मंत्री
और दोनों विधायकों और सांसद की तुलना में पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय
मंत्री और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थकों का बोलबाला नजर आ रहा
है।

0 Comments