Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत सरकार ने एडवोकेट सुयश मोहन गुरू को डिप्टी सोलीसिटर जनरल बनाया.. इधर मारपीट लेनदेन की CM हेल्पलाइन बंद कराने कसमें खाते हटा जेलर का ऑडियो वायरल..

सुयश मोहन गुरू डिप्टी सोलीसिटर जनरल बने..
दमोह।
भारत सरकार के विधि व न्याय विभाग के आदेश कमांक जे/11014/2/2025 दिनांक 08.09.2025 के द्वारा सुयश मोहन गुरू एडवोकेट को भारत सरकार के द्वारा डिप्टी सोलीसिटर जनरल नियुक्त किया गया हैं अब वे माननीय उच्च न्यायालय, न्यायाधीकरण एवं न्याय प्राधिकरणो में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेगें। यहां यह उल्लेखनीय है कि सुयश मोहन गुरू दमोह के विख्यात गुरू परिवार से है उनका जन्म व प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा दमोह में हुई थी, दमोह में जन्म लेने के पश्चात् उन्होने दमोह के सेन्ट जॉन स्कूल सेन्ट्रल स्कूल, तथा नव जाग्रति स्कूल में प्रांरभिक शिक्षा ली उसके उपरांत उन्होने पूना के सिम्वाइसिस कॉलेज से विधि स्नातक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। डिग्री प्राप्त करने के पश्चात् उन्होने प्रथमतः माननीय सर्वोच्चय न्यायालय नई दिल्ली तथा उसके पश्चात् म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर में वकालत कर रहे हैं।

विधि व न्याय के क्षेत्र में दमोह के गुरू परिवार का उल्लेखनीय योगदान रहा हैं सर्वप्रथम उनके परिवार में उनके पर दादा स्व. श्री प. कुन्जबिहारी लाल गुरू म.प्र. शासन के मंत्री रहने के पूर्व आजादी के पश्चात् दमोह के प्रथम सरकारी वकील थे और वे लगभग 10 वर्षों तक विधायक बनने के पूर्व इस पद पर रहे, इसी कडी में उनके पिता श्री चन्द्रमोहन गुरू लगभग 15 वर्षों तक म.प्र. शासन के सरकारी वकील रहे व इसके पश्चात् उनके चाचा श्री सचिन गुरू भी म.प्र. शासन के सरकारी वकील रहे हैं। श्री सुयश मोहन गुरू न केवल दमोह वल्कि इस पूरे क्षेत्र के प्रथम अधिवक्ता हैं जिन्हे भारत सरकार के द्वारा डिप्टी सोलीसिटर जनरल जैसे बडे पद पर सुशोभित किया गया हैं व उनकी नियुक्ति से यह पूरा क्षेत्र अत्यन्त हर्षित व गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

हटा जेलर का ऑडियो वायरल, मारपीट व लेनदेन की CM हेल्पलाइन बंद कराने कसम खाई..  दमोह के हटा उप जेल से जुड़ा एक विवादित ऑडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सौरभ विश्वकर्मा जो कि पटेरा निवासी हैं, वह जेल में मारपीट करने की शिकायत एवं पांच हजार रुपए की अवैध वसूली के आरोप में 25 अगस्त को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है जिसके बाद ऑडियो में सौरभ नाम के युवक कह रहा कि 25 मई 2025 को जेल में अवैध शाराब 34 टू के केश में अंदर था जहां पर रोज मारपीट होती थी इन्हीं मारपीट से बचने के लिए पांच हजार रुपए लिए गए.. साथ ही मारपीट के कारण पेट दर्द हुआ और रोज गोली लेने को मजबूर था वह 19 जून 2025 को जेल से वापिस आकर सी एम् हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है..

वहीं दूसरी तरफ से इन आरोप का खण्डन आडियो में हो रहा है किसी अन्य युवक सत्येंद्र राजपूत का नाम भी लिया गया है, आडियो में हम जेलर साहब बोल रहे हैं तुम टेंशन न लो सत्येंद्र के साथ तुम मिलने आना, तुम्हें हनुमान बांदकपुर के शंकर जी कसम है जैसे शब्दों का उपयोग हो रहा है, सत्येंद्र राजपूत राहुल के साथ मिलने आना तुम्हारे दोस्त वो तो, सत्येंद्र पहले जेल में बंद हुआ था, सौरभ हमारी बात का मान रख लो जिसके बाद मुजरिम ने कोई बड़े भैया से पूछकर शिकायत बंद की  बात कही है  इस 6 मिनट के आडियो में पैसे को लेकर कैसे मुजरिमों को परेशानज और जेलर की स्थानीय लोकप्रियता स्पष्ट है इस आडियो की पुष्टि हमारा पोर्टल नहीं करता..

किन्तु सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल पर इस संबंध में शिकायत दर्ज की गई है शिकायत क्रमांक 34063309 है यह 25 अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज की गई थी जिसका 28 अगस्त 2025 को निराकरण भी बेहद चर्चित है इसमें लिखा है कि शिकायत भावना में आकर किसी महराज बड़े भैया के कहने पर की गई थी शिकायत वापस ली जावे, शिकायत निराधार है। मामले को यादि गंभीरता से देखा जाए तो निश्चित ही ऐसे बहुत से  शिकायतें सामने आएगी, जेल में जमकर मनोरंजन की व्यवस्था समय समय पर होती रहती है यह भी जांच का विषय बनेगा..

Post a Comment

0 Comments