Ticker

6/recent/ticker-posts

चैंक वाउंस के दोषी को 6 माह का कारावास की सजा एवं क्षतिपूर्ति राशि 751000 बरकरार.. इधर पंचज अभियान तहत कोर्ट परिसर में पौधारोपण सम्पन्न..

चैंक वाउंस के दोषी को सजा बरकरार अपील निरस्त
दमोह। न्यायालय अष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश दमोह पंकज शर्मा  एक चैक वाउंस के मामले में आरोपी द्वारा प्रस्तुत अपील को विचारण न्यायालय के निर्णय को मानते हुए निरस्त कर दी है अपील मामले में परिवादी की ओर से अधिवक्ता मनीष चौबे ने जानकादी दी कि परिवादी रावेन्द्र प्रताप सिंह  मांगज वार्ड नं 5 शारदा माता मदिर के सामने दमोह तहसील व जिला दमोह आरोपी फैज मोहम्मद खान निवासी मोटे के मुहल्ल टीकमगढ़ जिला से राजेन्द्र प्रताप सिंह के मधुर संबंध थे आरोपी ठेकेदारी की समस्या को बताते हुए माह सितम्बर 2018 में 500000 रूपये अंकन पांच लाख रूप्ये उधार मागे।

उन्ही मधुर संबंधों के चलते परिवादी ने अनावेदक के उपर विश्वास करते हुये माह सितम्बर 2018 में 500000 रूप्ये उधार दिये आरोपी ने फरवरी 2019 में वापिस करने का वादया किया था जब परिवादी ने अपनी राशि वापिस मांगी तो अनावेदक ने दिनांक 10.02.2019 को भारतीय स्टेट बैक शाखा टीकमगढ़ का बैंक प्रदान कर दिया परिवादी ने बैंक में चैक प्रस्तुत किया पर्याप्त राशि न होने के कारण चैक वाउंस हो गया इसकी सूचना उससे आरोपी को दी फिर भी आरोपी द्वारा पैसा न देने पर परिवादी ने न्यायालय में परिवाद पत्र पेश किया था। विचारण न्यायालय ने मामले को सि़द्ध पाते हुये 6 माह का कारावास 9 प्रतिशत वार्षिक दर से क्षतिपूर्ति राशि 751000 सात लाख इक्यावन हजार रूप्ये आरोपी को परिवादी को प्रदान करने का आदेशित किया है।

पंचज अभियान तहत कोर्ट परिसर में पौधारोपण सम्पन्न.. दमोह।  मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पंच.ज अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत आज जिला न्यायालय परिसर दमोह में श्री पीसी गुप्ता प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह की उपस्थिति में मिशन ग्रीन संस्था दमोह के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर स्थित वाउंड्रीवॉल के समीप पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री उदय सिंह मरावी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मोहम्मद अजहर सहित जिला मुख्यालय के समस्त न्यायाधीशगण अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री कमलेश भारद्वाज शासकीय अधिवक्ता श्री मुकेश जैन सहित अन्य अधिवक्तागण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा भी पौधों का रोपण किया गया।
श्री ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 15 जुलाई  से 15 सितम्बर 2025 तक संचालित पंच.ज अभियान अंतर्गत में संपूर्ण जिले में 10000 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके परिपालन में आज जिला न्यायालय में वृक्षारोपण हेतु मिशन ग्रीन संस्था के द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये। उक्त अभियान हेतु जिला मुख्यालय दमोह सहित तहसील विधिक सेवा समितियों हटा पथरिया तेंदूखेड़ा में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

Post a Comment

0 Comments