दमोह। इस वर्ष झमाझम बारिश के चलते पक्के भवनों में भी पानी भराव रिसाव जैसे हालात निर्मित होने से सबसे ज्यादा असर छात्रों की सीलिंग पर नमी बन बन जाने से नजर आ रहा है। जिससे सीलिंग की प्लास्टर अचानक गिरने से लोग भयभीत बने रहते हैं
ऐसे ही कुछ हालातो के बीच शनिवार को एक प्राइमरी स्कूल मैं कमरे की सीलिंग का प्लास्टर गिरने से हड़कंप के हालात निर्मित हो गए गनीमत रही की हादसे में 31 बच्चे बाल बाल बच गए। मामला शहर के पाठक कॉलोनी स्थित शास.सीएम राइस प्राथमिक शाला का है। जहाँ जर्जर प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया है जिसमें 31 बच्चे अध्ययन कर रहे थे, प्लास्टर टेबल पर गिरा है। शिक्षक अनिल कुमार ने बताया गया कि बिल्डिंग लगभग 40 साल पुरानी है सीएम राइस होने पर इसका रेनूवल डेंटपेंट करवाया गया था। जबकि घटना के घंटों बाद भी कोई जिम्मेदार आला अधिकारी प्राथमिक शाला जानकारी लेने नहीं पहुंचा जो अपने आप में एक बड़ा सवाल भी।
राज्यमंत्री ने फुटेरा में विद्यार्थियों को साईकिल वितरण की.. दमोह। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत 6वीं और 9वीं में प्रवेशरत छात्र.छात्राओं के लिए साइकिल वितरण करना यह सरकार का उद्देश्य हैं। सरकार द्वारा स्कूल जगह.जगह खोले गए हैं अभिभावक अपने बेटा.बेटियों को जरूर पढ़ाएं यही हमारे देश का भविष्य हैं। सरकार कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क कोचिंग भी देती हैं। मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज में उनका एडमिशन होता हैं वह 70 प्रतिशत से ज्यादा नंबर और नीट क्वालीफाई करते हैं या दूसरे एग्जाम क्वालीफाई करते हैं तो उनकी फीस भरने का काम भी सरकार करती हैं।
इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री लखन पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुटेरा में निशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा यह बहुत महत्वपूर्ण बात है कि लगभग यहाँ पर 1000 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं उनके हिसाब से जगह काफी कम हैं निश्चित रूप से इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा यहाँ पर सभी जनप्रतिनिधि और माता.पिता अपने बच्चों को पढ़ाएं स्कूल जरूर भेजें सरकार बहुत सारी सुविधाएं दे रही हैं। अपने बच्चों को पढ़ने का अवसर जरूर दें। कार्यक्रम के समापन पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेंद्र कटारे तहसीलदार थाना प्रभारी सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ग्रामीणजन विद्यार्थीगण शिक्षकगण मौजूद रहे।राज्यमंत्री श्री पटेल ने खड़ेरी में विद्यार्थियों को साईकिल वितरण की.. दमोह। सरकार द्वारा सबसे पहले साइकिल वितरण का कार्य इस बार सही समय पर स्कूल खुलने के साथ.साथ प्रारंभ हो गया यह व्यवस्था बहुत अच्छी हैं। साईकिल वितरण करने पर सरकार की मंशा परिवार के लोगों पर खर्च का बोझ ना पड़े और छात्र.छात्राओं को अधिक से अधिक सुविधाऍ सरकार दे सके सरकार इसका प्रयास कर रही है सरकार कटिबद्ध है यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के अंतर्गत एक गांव से दूसरे गांव को जाने वाली बेटी को साईकिल सरकार द्वारा प्रदान की जाती है जिससे बेटी को पैदल ना आना पड़े।
इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ेरी में आयोजित निशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यापर्ण कर की गई।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा खड़ेरी विद्यालय में 01 करोड़ 32 लाख रूपये अतिरिक्त कक्ष स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा जिसमें फर्नीचर और लेब स्वीकृत हो गई।
एक दर्जन से अधिक अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस.. सागर संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा विद्यालयों को निरीक्षण करने की सख्त निर्देश दिए गए हैं इसी परिपेक्ष में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मृत्युंजय कुमार के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहे हैं आज उन्होंने दमोह जिले की तीनों विद्यालय का निरीक्षण किया जिनमें एक दर्जन से अधिक शिक्षक बगैर सूचना की अनुपस्थित पाए गए उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं और साथ ही कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है संयुक्त संचालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शिक्षा में सुधार के लिए एवं विद्यालयों की व्यवस्थाओं को देखने के लिए संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा निर्देशित किया गया है
0 Comments