रजपुरा वीट से 30 एकड़ वन भूमि कब्जा मुक्त
दमोह। हटा वनपरिक्षेत्र के रजपुरा वीट के सेमरा गांव में वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध वन अमले ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वन क्षेत्र में करीब 30 एकड़ वनभूमि से अतिक्रमण हटाकर कब्जा मुक्त किया।
जिला वन मण्डल अधिकारी ईश्वर जरांडे के निर्देशन में हटा वनपरिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी के नेतृत्व में वन अमले ने यंहा करीब बीस साल पुराना अतिक्रमण हटाया उक्त भूमि पर वन विभाग द्वारा प्लांटेशन किया जाना है लेकिन लगातार अतिक्रमण कार्य में बाधक बन रहा था जिसके चलते आज कार्यवाही की गई है।
थाना परिसरों में सुरक्षा कर्मियों के लिये पंजीयन आज से.. दमोह। एसआईएस द्वारा सुरक्षा कर्मियों के लिये पंजीयन शिविर आयोजन के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली द्वारा एसआइएस सुरक्षा कार्य के लिये आवेदित उम्मीदवारो को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थानीय रोजगार देने कमाण्डेंट एसआईएस क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सिंगरौली द्वारा केन्द्र स्थापित किये जाने की अनुमति चाही गई है।इस संबंध में जिले के थाना परिसरों में तिथिवार पंजीयन शिविर आयोजित करने यथा 17 जून को थाना परिसर कुम्हारी 18 जून को थाना परिसर गैसाबाद 19 जून को थाना परिसर जबेरा 20 जून को थाना परिसर तारादेही 21 जून को थाना परिसर तेंदूखेड़ा 22 जून को थाना परिसर तेजगढ़ 23 जून को थाना परिसर दमोह देहात 24 जून को थाना परिसर नोहटा 25 जून को थाना परिसर पटेरा 26 जून को थाना परिसर पथरिया 27 जून को थाना परिसर बटियागढ़ 28 जून को थाना परिसर मगरोन 29 जून को थाना परिसर मड़ियादो 30 जून को थाना परिसर रनेह 03 जुलाई को थाना परिसर रजपुरा 04 जुलाई को थाना परिसर हटा में पंजीयन शिविर लगाये लगाये जायेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने संबंधित थाना चौकी प्रभारी को निर्देशित किया है कि शिविर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये।
अब ग्रामीण क्षेत्र आमचौपरा का अलग फीडर.. दमोह। 33 11 केव्ही जबलपुर नाका सबस्टेशन से निर्गमित 8 फीडर जिसमें दमोह शहर से संबंधित शोभानगर चैनपुरा जटाशंकर तथा दमोह ग्रामीण से संबंधित जबलपुर नाका से वायपास क्षेत्र तक विद्युत सप्लाई की जा रही थी। जिस कारण शहर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों का भार एक ही फीडर पर एक साथ आता था। साथ ही शहर या ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत विद्युत के किसी भी उपकरण लाइन में खराबी आने पर दोनों क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद हो जाती थी।
जिससे शहरी एवं ग्रामीण दोनों विद्युत उपभोक्ताओं को बार.बार विद्युत अवरोध का सामना करना पड़ता था। उपभोक्ताओं की समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए विद्युत कंपनी जिला दमोह के अधीक्षण अभियंता द्वारा दोनों क्षेत्रों को अलग.अलग करने हेतु प्रस्ताव पारित कराकर उपरोक्त लाइन का कार्य 15 दिवस की अल्प समयावधि में सम्पादित कर जबलपुर नाका सब स्टेशन से निकले ज् 8 फीडर को दो भागों में विभक्त कर दमोह शहर एवं व दमोह ग्रामीण क्षेत्र को 14 जून 2025 को अलग.अलग फीडरो के रूप मे चालू कर दिया गया है। उपरोक्त फीडरों की विद्युत सप्लाई अलग .अलग होने से निश्चित ही विद्युत व्यवधानों में कमी होगी।विकसित भारत संकल्प सभा का हुआ आयोजन.. दमोह। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निदेर्शानुसार जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम शिवहरे के नेतृत्व में मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक एंव अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भाजपा मंडल स्तर पर 'विकसित भारत संकल्प कार्यशालाओं के माध्यम से मोदी सरकार के सेवा, समर्पण और सुशासन को समर्पित 11 वर्षीय जनकल्याण के कार्यों को बूथ और पंचायत स्तर तक ले जाने का कार्य प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के पूर्व सभी मंडलों में एक पेड़ माँ के नाम अंतगर्त पौधारोपण किया गया।
0 Comments