11 युवा प्रशिक्षण के लिए लखनादौन से हैदराबाद रवाना.. दमोह। जिले के 11 छात्र एलएंडटी प्रशिक्षण केंद्र लखनादौन जिला सिवनी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। आज इन प्रशिक्षणार्थियों को एलएण्डटी कंपनी द्वारा एक माह की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा हैं जहां पर ट्रेनिंग करने के बाद ये सभी युवा कंपनी के कर्मचारी हो जाएंगे जिन्हें कंपनी द्वारा 18000 से 24000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
आज लखनादौन में उत्तर सिवनी वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी महेंद्र सिंह उइके ने एलएंडटी प्रशिक्षण केन्द्र वन विद्यालय लखनादौन में दमोह एंव बैतूल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए 42 युवाओं को एक माह का वन विद्यालय लखनादौन में प्रशिक्षण उपरांत एडवांस प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर बस को हैदराबाद के लिए रवाना किया। एक माह लखनादौन प्रशिक्षण केन्द्र में एवं एक माह का हैदराबाद प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण उपरांत सभी युवाओं को एलएंडटी कंपनी द्वारा सभी 42 युवाओं को कंपनी में नौकरी दी जायेगी।इस संबंध में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के जिला समन्वयक कमल चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लखनादौन से दमोह जिले के 11 युवाओं को हैदराबाद एडवांस प्रशिक्षण के लिए भेजा गया हैंए इसमें बेतूल जिले के युवा भी शामिल हैं। उन्होंने बताया एलएंडटी कंपनी भारत की निर्माण कार्य में संलग्न कंपनी हैं जिसके द्वारा सरकार के विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा हैं यहां बड़ी संख्या में स्किल्उ युवाओं की आवश्यकता हैं। जिसके लिए कंपनी लखनादौन में ट्रेनिंग सेंटर चला रही हैं।दमोह के 03 अपराधियों पर जिला बदर कार्यवाही.. दमोह। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कोचर ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 03 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनावेदक अजय रजक पिता हल्काई रजक निवासी ग्राम हटरी थाना नोहटा को आगामी 01 माह की कालावधि के लिये अनावेदक लकी ऊर्फ एजाज पिता अमजद खान निवासी करके मुहल्ला दमोह थाना कोतवाली तथा अनावेदक आरिफ ऊर्फ लाल टमाटर पिता अल्ताफ खान निवासी वार्ड .02 पथरिया थाना पथरिया को आगामी 03 माह की कालावधि के लिये दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं तथा आसपास के जिला सागर नरसिंहपुर जबलपुर कटनी पन्ना छतरपुर की सीमाओं से निष्कासित कर आदेशित किया है कि अनावेदक आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चला जाये एवं अपने आचरण में सुधार करें।
हिंडोरिया में सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में एक चौपाल प्राकृतिक खेती के नाम.. दमोह। सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में हिंडोरिया में चौपाल प्राकृतिक खेती के नाम एवं मिनीकिट बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद श्री लोधी ने कहा स्वास्थ्य पयार्वरण एवं मृदा उर्वरता को बनाए रखने के लिए किसान बंधु प्राकृतिक खेती करें। उन्होंने कहा देसी गाय के गोवर और गौमूत्र से जीवामृत एवं घन जीवामृत तैयार कर एक देसी गाय से 30 एकड़ तक प्राकृतिक खेती की जाति की जा सकती है जिसमें उत्पादन में कोई प्रभाव नहीं पड़ता लागत भी काम आती है उत्पादन उच्च गुणवत्ता के होते हैं तथा पोषण से भरपूर होते हैं जिससे हमारा स्वास्थ्य मृदा का स्वास्थ्य एवं पर्यावरण का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता हैं।
उन्होंने कहा मिनीकिट का वितरण हो रहा हैए वह उन्नत किस्म का बीज है जिसका उपयोग किसान बंधु परंपरागत बीज को बदलने के लिए उपयोग किया जाए। साथ ही सांसद श्री लोधी ने ड्रोन के उपयोग के बारे में कृषकों को जानकारी दी। उपसंचालक कृषि जेएल प्रजापति ने बताया कृषक बंधु डीएपी के स्थान पर डीएपी के विकल्प नैनो डीएपी एनपीके आदि उर्वरकों का उपयोग कर सकते हैं। डीएपी का उपयोग बीज उपचार के लिए रूप में 5 एमएल नैनो डीएपी 1 किलो बीज की दर से इस प्रकार एक बोतल नैनो डीएपी 100 किलो बीज के उपचार के लिए पर्याप्त होती है तथा और अधिक अच्छे रिजल्ट के लिए खड़ी फसल में 35 दिन बाद एक बोतल प्रति एकड़ के दर से 5 एमएल प्रति लीटर पानी के मन से छिड़काव करने से परंपरागत दानेदार डीएपी का उपयोग किए बिना अच्छी फसल की पैदावार की जा सकती हैं। उन्होंने कहा मृदा नमूना कब लेना चाहिए और कैसे लेना चाहिए तथा मृदा परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार अहिरवार ने कृषकों को समसामयिक विषयों पर जानकारी दी। कृषकों के कृषि से संबंधित प्रश्नों के जबाब दिए तथा ड्रोन के माध्यम से कीटनाशकों खरपतवार नाशकों एवं नैनो उर्वरकों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 1000 से अधिक कृषकों को निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित किए गए।
0 Comments