सीएमओ कालिख कांड एवं घंटाघर ध्वजा मामले की जांच पूरी जल्द होगी कार्यवाही..
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कुछ दिन पहले घंटाघर पर ध्वज निकालने संबंधी घटना हुई थी इस मामले में 29 मार्च को एडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी।
जिसमें एसडीएम हटा और एसडीओपी हटा सदस्य थे उससे जुडे़ जितने विषय है उसके संबंध में समिति को 10 अप्रैल तक अपनी रिपार्ट सबमिट करने के लिये कहा गया था।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा 10 अप्रैल को अवकाश था तो आज 11 अप्रैल को समिति ने शाम को समक्ष में रिपार्ट प्रस्तुत कर दी है अब इस रिपार्ट का अध्ययन कर शीघ्र आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
शिवपुरी में मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल का साले तथा नौटंकी वाला कटाक्ष भी चर्चाओं में, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल..
हड़ताली नगर पालिका कर्मचारियों की बाजिब मांगो का जिला कांग्रेस ने किया समर्थन.
दमोह। नगर
पालिका कर्मचारियों द्वारा पूर्व में की गई अपनी हड़ताल बाजिब मांग लेकर की
गई थी और जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा मौखिक आश्वासन के
बाद वह हडताले स्थगित कर पुनः काम पर लौट आये थे किन्तु उसके बाद भी
उन कर्मचारियों की किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया। नगर पालिका
कर्मचारियों का कहना है कि महाराणा प्रताप स्कूल जबरन नगरपालिका से संचालित
किया जा रहा है उसे शिक्षा विभाग के अधीन कर देना चाहिये। नगर पालिका के
सामने धरना दे रहे कर्मचारियों को जिला कांग्रेस पार्टी ने धरना स्थल
पहुंचकर उनकी मागो को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया। जिला कांग्रेस
कमेटी रतनचंद जैन ने कहा कि संबंधित अधिकारी कर्मचारियो की सुध ही नही लेना
चाहते केवल सोशल मीडिया पर अपने आप को सक्रिय बताकर कर्मचारियों को उनके
काम का मेहनताना न देते हुए उन्हे मानसिक प्रताडना दी जा रही है।
आसामायिक मरीजों की मौते की सूक्ष्म जॉंच की जाये- रतनचंद जैन.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजजनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपते हुए स्वास्थ्य के नाम पर मरीजो की जान लिये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि जिले एवं नगर में अभी भी कई ऐसे निजी क्लीनिक है जिसमें झोला छाप डाक्टर्स मरीजो का इलाज कर रहे है किन्तु जिले के स्वास्थ्य प्रशासन के अलग अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार से उन डाक्टर्स की डिग्रियों की जांच नही की जा रही है उनका कहना है कि भाजपा सरकार के सी.एम. एवं उनके मंत्री मिशन अस्पताल आकर जरूर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाये।
पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि फ्रूड आयल दाम गिरने के बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं किये जा रहे पुनः रसोई गैस सिलेन्डर के दाम 50 रूपये बढ़ा दिये गये। रजनी ठाकुर, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, सुषमा विक्रम ठाकुर, आशीष पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, कमला निषाद, तिलक सींग, पप्पू कसोटया, राव लाखन सिंह, अरविन्द अवस्थी, अजय जाटव, सदीप बरदिया, अमित नामदेव ने भी कहा कि मोहन सरकार जो कि दिल्ली से संचालित है उनके विधायक मंत्री भ्रष्ट्राचार में इस कदर लिप्त है कि स्वास्थ्य के नाम पर जिला अस्पताल एवं निजी अस्पतालो में असामाजिय अनेक मौते हो चुकी है किन्तु इन मौतो के जिम्मेदार किसी भी प्रकार की कड़ी कार्यवाही न करना भष्ट्राचारियो को बढावा देना है इस अवसर पर पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर,मदन सुमन खिल्लू ठाकुर, हेमराज अहिरवार, पप्पू कुशवाहा, बलीराम कुशवाहा सत्येन्द्र राजपूत, बाबू चौहान सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
0 Comments