वीडियो बनाकर छात्राओं को करते थे ब्लैकमेल..
भोपाल। राजधानी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे अगर ‘अजमेर पार्ट 2 कांड’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा यह कांड शहर के प्रतिष्ठित टीआईटी कॉलेज से जुड़ा हुआ है, कॉलेज के तीन पूर्व छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर एक गैंग बनाया और प्लानिंग के तहत कई छात्राओं को प्यार के जाल में फंसाया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले एक लड़की को प्यार में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद उसी वीडियो का डर दिखाकर उस लड़की की दोस्त को भी बुलवाया और उसके साथ भी वही दरिंदगी दोहराई..
भोपाल पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व छात्रों ने पहले एक छात्रा से दोस्ती कर उसे मोहब्बत के जाल में फंसाया फिर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी युवक पीड़िता को वीडियो का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने पीड़ित छात्रा की दोस्त को भी अपने पास बुलवाया और उसके बाद जबरदस्ती की और उस छात्रा का भी वीडियो बना लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला बेहद सुनियोजित था।
गैंग के सदस्य पहले छात्राओं से दोस्ती करते, फिर प्यार का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते। दुष्कर्म के दौरान छिप कर वीडियो बनाते और फिर उन वीडियो का इस्तेमाल अगली लड़की को फंसाने के लिए करते थे। अब तक 3 छात्राएं पुलिस के पास सामने आ चुकी हैं, लेकिन अनुमान है कि पीड़िताओं की संख्या और भी बढ़ सकती है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेप ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है..
0 Comments