सावधान.. अर्थी पर सजे गुलाब के फूलों की खुशबू से मदमस्त होकर मधुमक्खियों का झुंड कही फिर किसी अंतिम यात्रा पर हमला न कर दे .. इधर वोर्ड परीक्षा में 01 नकल प्रकरण बना..
दमोह। अंतिम यात्रा सहित अन्य अवसरों पर गुलाब के फूल और पंखुड़ियां का उपयोग करने वाले लोग इस बात का जरूर ध्यान रखें की आसपास कहीं मधुमक्खियां के छत्ते तो नहीं लगे हैं। क्योंकि मधुमक्खियां फूलों की खुशबू बहुत अधिक पसंद रहती है तथा वह फूलों में से पराग कण को चुनने के लिए मदमस्त होकर एक साथ टूट पड़ती है। इसका खामियाजा आसपास मौजूद लोगों को भुगतना पदता है। दमोह में ऐसा ही एक मामला सामने आने से मधुमक्खियां के हमले की बात सही साबित हुई है। ऐसे में सजाग रहे सावधान रहे..
शहर के फुटेरा मोहल्ले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ
समाजसेवी स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला रैकवार की अंतिम यात्रा के दौरान
मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले से अंत्येष्टि में शामिल लोगों
समेत वहां मुंडन संस्कार करवा रहे एक परिवार के लगभग दो दर्जन से अधिक लोग
घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों
के अनुसार, जैसे ही शव यात्रा बड़ी देवी मंदिर फुटेरा तालाब के पास बने
विश्राम घाट पर पहुंची, तो वहां लगे पीपल के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियां ने
अचानक से हमला कर दिया। इस हमले से वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए
इधर-उधर भागने लगे, जिससे भारी अफरातफरी का माहौल बन गया। मधुमक्खियां के
द्वारा अचानक हुए इस हमले से पास में ही मुंडन करा रहे 40 से अधिक लोगों
सहित शव यात्रा में शामिल सैकड़ो लोग इस हमले में घायल हो गए जिन्हें इलाज
के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा पर सभी का इलाज जारी है।
स्थिति
बिगड़ती देख भाजपा नेता मोंटी रैकवार, व्यापारी संजय असाटी, मछली ठेकेदार
शंकर रैकवार और मृतका के परिजन विनय रैकवार ने त्वरित निर्णय लेते हुए शव
यात्रा को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था की। उनकी सक्रियता के
चलते एक बड़ा हादसा टल गया।प्रत्यक्षदर्शियों के
मुताबिक, मधुमक्खियों के इस हमले में लगभग 125 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई
को गंभीर जलन और सूजन की शिकायत हुई। प्रभावित लोगों का प्राथमिक उपचार
किया गया, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई। यह
घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि
तालाब के आसपास इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन
द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोग प्रशासन से इस क्षेत्र
में मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने और सुरक्षा के उपाय करने की मांग कर
रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
कलेक्टर ने बटियागढ़ क्षेत्र के 05 परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, 01 नकल प्रकरण बनाया गया.. दमोह। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी परीक्षा के अंतर्गत 12 वी कक्षा के जीव विज्ञान के प्रश्न पत्र के दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित पाई गई। इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बटियागढ़ एवं सरस्वती शिशु विद्यालय बटियागढ़ का निरीक्षण किया। यहां कुछ केंद्रों पर निर्देशों के बावजूद भी पर्यवेक्षकों द्वारा ब्लैक बोर्ड की प्रविष्टियां पूरी नहीं की जा रही है जिस पर कलेक्टर श्री कोचर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा दिए गये निर्देशों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी। सभी परीक्षार्थी आज उपस्थित हैं केंद्र पर पेटी में शील्ड बंद कर्मचारियों के मोबाइल ब्लैक बोर्ड पर की गई प्रविष्टियां एवं विद्यार्थियों को वितरित प्रश्न पत्र सेट का भी कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने किया निरीक्षण।
अपने भ्रमण के दौरन कलेक्टर श्री कोचर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खडेरी पहुँचे। यहां लाइट गोल होने पर कैमरे ऑनलाइन तो थे लेकिन डिस्प्ले चालू न होने के कारण कलेक्टर श्री कोचर ने निर्देशित किया कि सोमवार के पहले डिस्प्ले चालू स्थिति में होना चाहिए। ज्ञात हो कि जहां एक ओर जिले में 19 उड़न दस्ता दलों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कलेक्टर द्वारा स्वयं भी सभी केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में भी नोडल अधिकारी के माध्यम से जिले के सभी केंद्रों को ऑनलाइन देखा जा रहा है। निरीक्षण दलों द्वारा जो निरीक्षण किया जा रहे हैं उनमें दमोह जिले का नाम मध्य प्रदेश में तीसरे स्थान पर है जिसकी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सभी निरीक्षण दलों के द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रशंसा की है। आज 08 मार्च को कक्षा 12 वीं के विषय जीव विज्ञान का पेपर था जिसमें दर्ज संख्या 3422 में से उपस्थित 3404 रहे। साथ ही अनुपस्थित 18 तथा नकल प्रकरण 01 बनाया गया हैं। यह प्रकरण केंद्र क्रमांक 251001 एक्सीलेंस दमोह में सीएस के द्वारा बनाया गया
0 Comments