विधायक जयंत मलैया निवास पर होली मिलन की धूम
दमोह। पूर्व वित्त मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया परिवार द्वारा मलैया मिल परिसर में होली मिलन एंव सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में पधारे सभी
का अभिनंदन सिद्धार्थ मलैया, निशांत मलैया ने तिलक और गुलाल कर होली कि
बधाई शुभकामनाएं दी। ग्रामीण मंडली द्वारा फाग गाकर आनंद मय वातावरण बनाया।
डॉ सुधा मलैया और महिला मंडली द्वारा विभिन्न गीत संगीत भजन, होली गीतों
के माध्यम से राधाकृष्ण की जोड़ी के साथ फूल की होली खेली। इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया
ने कहा कि होलिका दहन से रंगपंचमी तक के छह दिवसीय रंगोत्सव पर्व भारतीय धर्म
संस्कृति और दर्शन का महापर्व हैं यह उत्सव हमें धर्म के साथ दर्शन के उस
विचार से जोड़ता है कि जीवन में ऐसे अनेक बार ऐसा होता है जब अनजाने में
किसी के प्रति कटुता मन में घर कर लेती है तो यह रंगोत्सव पर्व हमें उस
कटुता को मन से निकाल एक नयी शुरुआत कर पुनः व्यवहारिक संबंध बनाने के लिए
प्रेरित करती है।उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन करते हुए
रंगोत्सव की बधाई दी।सिद्धार्थ
मलैया ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगोत्सव पर्व पर मिलन एंव
सहभोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ दमोह के पूरे परिवार को रंगोत्सव की बधाई, हम
सभी इसी तरह आपसी सौहार्द के साथ स्वच्छ एवं सुंदर दमोह के लिए साथ आगे
बढ़ते रहे। होली मिलन समारोह में मध्यप्रदेश पिछड़ा
वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे,
पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व विधायक विजय सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री
राजा पटेरिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर पांडे, प्रीतम सिंह,
रूपेश सेन, रमन खत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, जिला
पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ऋषि, रजनी ठाकुर, लोकेन्द्र लकी पटेल, प्रभात
सेठ, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर, प्रतिभा तिवारी, महिला
मंडल टीम, कोतवाली टी आई आनंद राज, पार्षद गण, जिला पंचायत सदस्य, जनपद
पंचायत सदस्य, सरपंच, सचिव, शासकीय कर्मचारी, सहित जिले भर से पधारे
गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, विभिन्न सामाजिक, समाजसेवी संस्थाओ के सदस्य
आमजन ने होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर रंगोत्सव का आनंद लिया।
शिव हनुमान मंदिर में ब्रज मे होली रे रसिया.. दमोह।
होली रंगोत्सव के उपलक्ष्य में शिव हनुमान मंदिर जेल रोड के सभागार
में रंगारंग होली के लोक भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया मां सरस्वती
और राधाकृष्णन पूजन के पश्चात प्रसिद्ध लोकगीत, भजन,गीत गजल गायिका मीना
पाठक एवं टीम सहित फूल माला और गुलाल लगा कर डा प्रेमलता नीलम स्वागत
सत्कार किया गया। और कहा मीना पाठक प्रदेश की जानी पहचानी कलाकार है आज
ब्रज मे होली रे रसिया की तथा ब्रज में होली किशन संग खेली चुनरिया किन्ही
पीली रे रसिया, शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम का आरंभ हुआ।

बुंदेलखंड की
प्रचलित फागों की धूम रही, मै तो ऊंसई अतर में डूबी लला तुम सयाने हो मै
भोरी लला, फिर आइयो खेलन होरी लला सुमधुर फागों की लाजवाब प्रस्तुति ने मन
मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मलैया ने भूरि भूरि प्रशंसा
की उन्होंने कहां यह प्रस्तुति लोक परम्परा, संस्कृति के प्रतीक है, संस्था
अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज ने कहा ये राधा किशन की फागें ब्रज, बुंदेलखंड की
धरोहर हैं, श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया आलोक गोस्वामी ने कहा यह
कार्यक्रम अब प्रतिवर्ष होगा जिससे बुंदेली फागें सुनी समझी जावें तालियों
की ध्वनि से खूब आनंद उठाया समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
वैश्य महिला इकाई का होली उत्सव संपन्न.. दमोह।
वैश्य महिला इकाई द्वारा होली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें
महिलाओं ने रंगों और संगीत के साथ उल्लासपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में
मनोरंजक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिय फूलों की
होली खेली गई, जिसमें सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल अर्पित कर सौहार्द
और प्रेम का संदेश दिया। इसके साथ ही, उपस्थित सभी महिलाओं को गिफ्ट स्वरूप
फल रखने के लिए प्लास्टिक की छोटी बाकेट भी प्रदान की गईं। छोले भटूरे दोशा रसगुल्ला और आइसक्रीम का भी सभी ने आनंद लिया। वैश्य महिला इकाई की नगर अध्यक्ष श्रीमती अनीता
अग्रवाल का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। आयोजन सांस्कृतिक प्रभारी रमा अग्रवाल और संगीता नायक ने किया। इसमें संभागीय महिला अध्यक्ष श्रीमती ऋतु अग्रवाल, जिला अध्यक्ष
श्रीमती सुनीता गुप्ता जिला प्रभारी श्री विद्या असाटी जिला महामंत्री नंदा
असाटी शिप्रा सराफ, सुमित्रा , अंजिता सुनीता अग्रवाल सुनीता असाटी डॉली
मनी अग्रवाल, सुमन, सोनिया गुप्ता, अर्चना दलाल, माया गुप्ता रजनी ,सीमा,
नीलम, बबीता, शोभा, सविता गुप्ता कंचन, सेजल, रक्षा परी के साथ महिला इकाई की उपस्थित रहीं।
सकल हिन्दू समाज द्वारा फूलों की होली महामहोत्सव आज.. दमोह।
सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा होली समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित
भव्य फूल होली महामहोत्सव (संकीर्तन मंडल श्री गौर राधा रमण मण्डल दमोह के
द्वारा) के द्वारा दमोह की उमा मिस्त्री की तलैया पर दिनांक 17 मार्च 2025
दिन सोमवार की शाम 07 बजे से भव्य फूल होली महामहोत्सव का आयोजन किया
गया है। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी ने समस्त जिले
वासियों से भव्य फूल होली महामहोत्सव एवं संकीर्तन मंडल में अधिक से अधिक
संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
0 Comments