Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में पुलिस की होली के दिन दो दुखद हादसे.. महिला जेल प्रहरी की करेंट, आरक्षक के बेटे की डूबने से मौत.. होली की खुशियां मातम में बदली..

महिला जेल प्रहरी की करेंट, आरक्षक के बेटे की डूबने से मौत

दमोह। होली का दिन पुलिस प्रशासन के लगातार सक्रिय बने रहने के बावजूद अनेक छुट पुट घटनाओं के साथ संपन्न हुआ था। वही होली के दूसरे दिन हुई दो दुखद घटनाओ ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। करंट लगने से एक महिला जेल प्रहरी की मौत हो जाने की दुखद खबर सामने आई वही एनसीसी कैडेट रहे एक पुलिसकर्मी के बेटे की कुएं में डूब जाने से मौत हो जाने की दुखद घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटा उप जेल में पदस्थ महिला जेल प्रहरी नम्रता पति स्वर्गीय राघवेंद्र शनिवार को अचानक करंट की चपेट में आने से बेशुध हो गई। उसे इलाज के लिए हटा अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अनेक कोशिशें के बाद भी उसे दोबारा होश नहीं आ सका और बाद में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पूरे सम्मान के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पार्थिव शव को अंतिम विदाई दी गई।
इधर शनिवार को दमोह में जब पुलिस का होली मिलन समारोह चल रहा था इसी दौरान दमोह पुलिस लाइन के समीप एसपीएम नगर स्थित एक बड़े और गहरे कुएं में एक किशोर गिरकर काल के गाल में समा गया। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन निवासी तथा मडियादो थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तुलसीराम का बेटा 15 वर्षीय रुपेश अचानक कुएं में गिर गया। जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
पुलिस कंट्रोल रूम सहित उच्च अधिकारियों को सूचना देकर कुएं में रूपेश की तलाश शुरू की गई। होमगार्ड के साथ एसडीआरएफ टीम ने कुएं में उतरकर तलाश शुरू की देर तक सफलता नहीं मिलने पर पंप लगाकर कुएं से पानी निकलवाने का क्रम भी शुरू किया गया। कई घंटे की कोशिशें के बाद शाम 5 बजे एसडीआरएफ टीम के सदस्य राहुल और पुष्पेंद्र ने कुएं में करीब 10 फीट नीचे जाकर रुपेश को बरामद किया।
लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी उसकी सांसे थम चुकी थी। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा चेकअप उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया गया रविवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौपा जाएगा। कार्रवाई के दौरान एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर प्राची दुबे, आरआई हेमंत बरहैया, टीआई कोतवाली आनंद राज टीम के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments