हुड़दंगियों का मुंडन कराके पुलिस ने निकाला जुलूस
इंदौर। मप्र के इंदौर के बाद देवास में भारत की जीत की जश्न में हुड़दंग के हालात निर्मित होने के बाद सोमवार को पुलिस के द्वारा पकड़े गए कुछ युवकों का मुंडन कराके जुलूस निकाला गया था। इसके बाद मामला तूल पकड़ने के साथ इन युवको के परिजनों द्वारा उनको निर्दोष बताया गया था। इसके बाद मंगलवार को देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने इस मामले में एसपी देवास से मुलाकात की। वही एसपी ने एडिशनल एसपी को पूरे घटनाक्रम के जांच के निर्देश देते हुए 7 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही देवास टीआई को भी लाइन अटैच कर दिया गया है।
चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार रात भारत-की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद देवास शहर के एबी रोड़ स्थित सयाजी द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। जीत की खुशी में उत्साहित लोग बम-पटाखे फोड़ने लगे। इससे राहगीर और वाहन चालक घबरा गए। कई वाहन चालक बड़ी मुश्किल से बचकर निकले। जिस पर सिटी कोतवाली टीआई अजय सिंह गुर्जर ने लापरवाही पूर्वक इधर-उधर एक-दूसरे पर पटाखे फेंक रहे युवकों को समझाने की कोशिश की तो नाराज़ युवकों ने टीआई की गाड़ी पर ही पथराव कर दिया था। बाद में पुलिस ने हुड़दंग कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया था।
इस दौरान एक पुलिस कर्मी के द्वारा एक मोमोज दुकान दार अखिलेश यादव की डंडे से पिटाई का वीडियो सामने आया था। वहीं सोमवार को एक घायल युवक के परिवार ने एसपी पुनीत गेहलोद को आवेदन देकर पुलिसकर्मी द्वारा कार्रवाई की मांग की थी। मारपीट के CCTV फ़ुटेज में दिख रहे पुलिस कर्मी मन्नूलाल वर्मा को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया गया था वही हुड़दंग कर रही भीड़ में से कुछ युवको की पहचान करके उनका मुंडन कराने के बाद सोमवार पुलिस के द्वारा एमजी रोड पर जुलूस निकाला गया था। इन 10 लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ शांति भंग करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था।इधर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी था। कोई जीत का जश्न मना रहे युवकों पर पुलिसिया कार्रवाई को गलत करार दे रहा था तो कोई हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने वाली पुलिस की तारीफ़ें कर रहा था। इस बीच युवकों का मुंडन कर जुलूस निकालने का मामला मंगलवार को उसे समय फिर से गरमा गया जब देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने इन युगों के परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी पुनीत गहलोद से मुलाकात की।
इस दौरान विधायक ने इन युवकों को आरोपी बनाकर उनका मुंडन कर जुलूस निकालने पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि इन युवकों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड या बैकग्राउंड नहीं है। उनका इस तरह से मुंडन कर जुलूस नहीं निकालना चाहिए था। उन्होंने एसपी से पूरे मामले की हर पहलू पर जांच की मांग कर इन 09 युवकों को तत्काल रिहा करने की बात रखी। जिस पर एसपी पुनीत गेहलोद ने जांच के आदेश देते हुये कहा कि पूरे मामले की हर पहलू पर जांच कर रिपोर्ट 7 दिन के भीतर देने के लिए एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया को आदेश दिए गए हैं। वही शाम को देवास टीआई को लाइन अटैच कर दिए जाने की खबर सामने आई है।
0 Comments