लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व संपन्न
दमोह।
स्वराज संस्थान संस्कृति विभाग जिला प्रशासन और जनसंपर्क विभाग के
संयुक्त तत्वाधान में लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व दमोह के मानस भवन
में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक
जयंत कुमार मलैया जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर साहित्यकार नरेन्द्र दुबे
एवं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित
कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक जयंत कुमार मलैया सहित अतिथियों
द्वारा कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया। इस
अवसर पर गंजबासौदा के मनोज कुमार सहित सहयोगी कलाकारों ने बुंदेली लोकगीत
एवं सागर के केशव रैकवार सहित सहयोगी कलाकारों ने बधाई लोकनृत्य की मनमोहक
प्रस्तुति देकर नागरिकों का मन मोह लिया। इसी प्रकार अनहद कला केन्द्र दमोह
के छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पशुपालन डेयरी
विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटैल सहित अनेक प्रमुखजनों की
उपस्थिति रही। संचालन पं विपिन चौबे और डॉ आलोक सोनवलकर ने किया।
दमोह शहर का पहला स्वच्छता गीत मत करो ना यार का पोस्टर विमोचन.. दमोह।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वराज संस्थान संचालनालय गोपाल द्वारा
आयोजित लोकतंत्र का लोक उत्सव पर्व भारत पर्व कार्यक्रम में शाम को मानस
भवन में स्वच्छता पर बनने जा रहे दमोह जिले के प्रथम गीत मत करो ना यार का
पोस्टर विमोचन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पशुपालन डेयरी विभाग मध्य
प्रदेश शासन के श्री लखन पटेल के कर कमल द्वारा किया गया पोस्टर विमोचन में
दमोह विधायक श्री जयंत मलैया कलेक्टर श्री सुधीर कोचर एसपी श्री
श्रुतकीर्ति सोमवंशी जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार श्री
नरेंद्र दुबे जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति ठाकुर भाजपा वरिष्ठ नेता श्री
विद्यासागर पांडे की मौजूदगी रही..
मत करो ना यार गीत को ओम शिव शक्ति फिल्मस
के निर्माता निर्देशक दमोह जिले के युवा बॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल
ने मुंबई से रिकॉर्ड करवाया है इसके प्रथम पोस्टर विमोचन के बाद जल्दी ही
शहर में इसकी अलग-अलग क्षेत्र में शूटिंग शुरू होने जा रही है हरीश पटेल ने
बताया कि 2015 में स्वच्छता रैंकिंग में दमोह सबसे निचले पायदान पर आया था
उसके बाद सभी की कोशिशें से हम टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब हुए सब
की कोशिश से हम दमोह को टॉप टेन में लाने की कोशिश करेंगे इस गीत के माध्यम
से हम लोगों को कचरा ना करने पान गुटखा खाकर यहां वहां ना थूकने आदि कई
प्रकार से शहर को स्वच्छ रखने की जागरूकता के लिए प्रेरित करेंगे.. इस
गीत के बोल में एक विनम्र भाव से शहर वासियों से एक निवेदन है कि मत करो
ना यार इस गीत को आकाश पटेल ने संगीत दिया है और इसे अरुण उपाध्याय की आवाज
में रिकॉर्ड किया गया है जो पूर्व में इंडियन आइडल में भी अपनी आवाज का
जलवा बिखेर चुके हैं पोस्टर की डिजाइन प्रियदर्शन ने की है..
गीत की वीडियो
शूटिंग टीम में सहयोगी के रूप में दमोह से मनोज गुप्ता देवेश चौबे निशांत
तिवारी रमन प्यासी बेटू जयपाल हीरा राय किशन ठाकुर संजू पेंटर मोहित ठक्कर
अभिलाष कोरी सहित दमोह के अन्य कलाकारों की भी मौजूदगी रहेगी कलाकारों का
चयन जल्द ही किया जाएगा ज्ञात हो हरीश पटेल मुंबई में अपने फिल्म कार्यों
के साथ-साथ दमोह जिले में भी हमेशा लोगों को जागरूक करने वाली फिल्मों को
बनाते रहते हैं और दमोह का नाम गौरवान्वित करते रहे है हरीश ने कहा कि
वर्तमान दमोह कलेक्टर श्री कोचर जी द्वारा विगत 31 सप्ताह से लगातार स्वयं
सुबह 7 से 9 तक शहर में सफाई अभियान पर कार्य किया जा रहा है मैं उनकी इस
पहल से बेहद प्रभावित हूं और उनसे विचार विमर्श करने के बाद उनके
मार्गदर्शन में लोगों को स्वच्छता के लिए जागृत करने हेतु इस गीत को माध्यम
चुना है और मुझे पूरी उम्मीद है कि श्री सुधीर कोचर जी ने दमोह में
स्वच्छता की पहल करके लोगों में जो जागरूकता जगाई है उसको इस गीत के
माध्यम से और आगे तक ले जाया जाएगा पोस्टर विमोचन के दौरान मत करो ना यार
के स्लोगन की टी-शर्ट का विमोचन भी किया गया साथ ही इसके स्टिकर और मोबाइल
कवर भी बनवाए गए हैं दो पहिया वाहनों कार के स्टेरिंग मोबाइल के कवर आदि पर
मत करो ना यार के स्लोगन लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा
ताकि लोग स्वयं भी और कचरा करने वाले लोगों से भी कह सके कि मत करो ना यार
मत करो।
दमोह दर्शन के द्वितीय संस्करण का विमोचन.. दमोह। गणतंत्र दिवस की संध्या पर मानस भवन में आयोजित भारत पर्व के राष्ट्रीय गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने दमोह दर्शन पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक डीएटीसी के द्वारा प्रकाशित की गई। इस अवसर पर पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विद्यासागर पांडे वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र दुबे जनपद अध्यक्ष प्रीति ठाकुर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्माए सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।दमोह दर्शन पुस्तक के संकलन में धीरज जॉनसन का विशेष योगदान रहा जिसका यह द्वितीय संस्करण प्रसारित किया गया। इसके पहले दमोह दर्शन का पहला संस्करण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा सिंग्रामपुर में आयोजित केबिनेट बैठक के दौरान किया गया था। द्वितीय संस्करण में जिले में प्रचलित प्राचीन कला संगीत संस्कृति रहन.सहन और वेशभूषा को चित्रांकित किया गया और प्राचीन समय में उपयोग होने वाले बर्तन श्रंगार आभूषण परिधान दिनचर्या उत्सव.महोत्सव मेला लोकगीत सहित बुंदेलखंड में बोले जाने वाले शब्दों का भी उल्लेख किया गया है। ज्ञातव्य है कि दमोह दर्शन के पहले संकलन में जिले में बिखरी सांस्कृतिक विरासतों और पुरातात्विक महत्व के स्मृति चिन्हों को सहेजा गयाए जिसमें सिंगौरगढ़ वर्धा हटा जटाशंकर और मड़ियादो के किलों को शामिल किया गया है वहीं नोहलेश्वर मोहन्ना कोडल बरीकनौरा पंचम नगर जैसे मंदिरों का भी उल्लेख किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य छुपे हुए प्राकृतिक स्थल और दुर्लभ कलाकृतियां को भी पुस्तक में स्थान दिया गया है।
सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल सम्मानित.. दमोह।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन दमोह द्वारा मानस भवन में आयोजित
भारत पर्व के दौरान छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह के अध्यक्ष एवं जिले के
यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल को उनके सामाजिक कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र
प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट
कार्य हेतु मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री "स्वतंत्र प्रभार" लखन पटेल,
पूर्व मंत्री दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र
दुबे, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष विद्यासागर पांडे , दमोह कलेक्टर सुधीर
कुमार कोचर, दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, जिला पंचायत सीईओ
अर्पित वर्मा एवं जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव द्वारा
प्रदान किया गया।
0 Comments