सीमेंट फैक्ट्री हादसे में कई लोगो के दबे होने की आशंका
पन्ना जिला केअमानगंज थाना अंतर्गत पुरैना गांव में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में सेटिंग का स्लैब गिरने से अभी तक 4 मजदूरो की मौत की पुष्टि की गई है। लेकिन हादसे के बाद जान बचाकर बाहर निकले बिहार निवासी एक बिल्डर ने चौकाने वाला दावा किया है। बताया जा रहा है कि अभी भी दर्जनों मजदूर मलबे में दबे हुए हैं तथा हादसे में मौत का आंकड़ा काफी कुछ बड़ सकता है।
जेके सीमेंट के मेंन गेट के सामने भारी संख्या में अमानगंज एवं पन्ना पुलिस मौजूद है। सीमेंट प्लांट के मेन गेट को बैरिकेट्स करके सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं किसी भी व्यक्ति यहां तक की मीडिया के लोगों को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रबंधन की माने तो अंदर रेस्क्यू करके मलबे को हटाया जा रहा है वही एक वेल्डिंग का कार्य करने वाले विकास नामक मजदूर जो बिहार का रहने वाला है एवं प्रत्यक्ष दर्शी है। जिसने बताया कि करीब 30 से 40 लोग मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है। लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा सभी मजदूरों को गेट के बाहर कर दिया है।
यहां पर ऊंचाई पर मजदूरी करने वाले मजदूरों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है सुपरवाइजर मजदूर मजदूर को ऊंचाई पर काम करने के लिए मजबूर करते हैं एवं सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
मौके पर पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता राजा पटेरिया भी पहुंचे हैं जिन्होंने पुलिस प्रबंधन एवं मीडिया पर आरोप लगाया है कि सच दिखाएं यहां पर कई लोगों की मौत हुई है जिसकी मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए नहीं तो आगे आंदोलन किया जाएगा।
0 Comments