कलेक्ट्रेट में CM जनकल्याण अभियान मेगा शिविर
दमोह। सुशासन दिवस को लेकर निरंतर पूरे प्रदेश में शिविर लगाये जा रहे हैं जिन लोगों को समस्या है उनके निराकरण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार की भावना हैं कि समाज का अंतिम पायदान का व्यक्ति को सभी सुविधाएं और शासन की योजनाओं का लाभ मिले इन योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म.शताब्दी के वर्ष पर मेगा जनकल्याण शिविर यहां पर लगे हुए हैं सभी से आग्रह है कि शिविर में पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ लें।
इस आशय के विचार सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान मेगा शिविर के दौरान कही। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो गया है सरकार ने समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को कैसे समृद्ध खुशहाल सुखी किया जाए इस संकल्प को लेकर निरंतर सरकार काम कर रही हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया हटा विधायक उमादेवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एसडीएम दमोह आरएल बागरी मंचासीन रहें।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर मेगा शिविर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति जागरुकता हेतु शुभंकर जीवा के साथ सेल्फी ली गई। सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा कल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केन.बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया कल ही 1153 नए अटल भवन पूरे मध्य प्रदेश में दिए गए हैं।इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा कहा आमजन केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाएं हैं उन सभी का लाभ लें। यदि कहीं कोई दिक्कत आती हैं तो सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले लोगों से संपर्क करें वह आपकी मदद करेंगे। हटा विधायक उमादेवी खटीक ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सिर्फ और सिर्फ जनता के हित के लिए सोचते हैं अंतिम छोर के व्यक्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरे वह किस प्रकार से आगे बढ़े ऐसी योजनाएं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने प्रांरभ की हैं। उन्होंने कहा यदि हम सभी को योजनाओं का लाभ लेना हैं तो अपने दस्तावेजों को अच्छे से सुरक्षित रखना हैं सरकार ने बहुत अच्छी अच्छी योजनाएं धरातल पर उतारी हैंए आप सभी उन योजनाओं का लाभ लें।जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा यह कार्यक्रम पहले पंचायत में किया गया और अब ब्लॉक लेवल पर आयोजित किया जा रहा है योजनाओं का लाभ लेने में जो लोग शेष हैं वह इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का निराकरण और योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा सरकार ने कल्याणकारी योजना को नीचे तक ले जाने का काम किया है जिसमें शायद ही ऐसा कोई वर्ग और व्यक्ति होगा जो किसी न किसी कल्याणकारी योजना से लाभान्वित नहीं हो रहा होगा। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जिला स्तर पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का लाभ व्यापक तौर पर आम जनता को मिले इसी सिलसिले में प्रत्येक विकास खंड स्तर पर इस अभियान के तहत एक मेगा शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर जिले के सभी ब्लाकों में लगातार 25 जनवरी तक लगाए जायेंगे। आज मेगा शिविर में अनेक योजनाओं के अंतर्गत पात्रता अनुसार हितग्राहियों को मंच से हितलाभ प्रदान किया गया साथ ही यहाँ पर 70 प्लस आयु वालों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
विभिन्न योजनांतर्गत लगभग 124 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण.. मुख्यमंत्री जनकल्याण अंतर्गत आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की कल्याणी पेंशन निशक्त पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन के कुल 12 हितग्राही माईक्रो एटीएम कार्ड योजना के 10 हितग्राही यूडीआईडी योजना के 25 हितग्राही कृषि विभाग की पावर स्प्रेयर पंप योजना के 2 हितग्राही उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना के तहत 3 हितग्राहियों के लिये ऋृण राशि स्वीकृत पत्र मत्स्योद्योग विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य बीज संचयन करने अनुदान राशि किसान क्रेडिट कार्ड सहकारी बैंक दमोह एवं तालाब पट्टा आबंटन के कुल 5 हितग्राही आदिम जाति विभाग की अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के 2 हितग्राही उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अनुदान राशि के 6 हितग्राही योजना सांख्यकी विभाग की विवाह प्रमाण पत्र के 01 हितग्राही आईटीआई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के 6 हितग्राही श्रम विभाग की संबल पंजीयनए दुर्घटना में अनुग्रह सहायता हितलाभ स्वीकृति पत्रक एवं अनुग्रह सहायता हितलाभ स्वीकृति पत्रक के कुल 17 हितग्राही ऊर्जा विभाग के 13 हितग्राही एवं परिवहन विभाग की लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के 05 हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। इसी प्रकार पीएम स्वनिधि स्वरोजगार पीएमएफएमई योजना अंतर्गत विभिन्न बैंको के माध्यम से 13 हितग्राहियों को कुल 11 लाख 60 हजार रूपये की राशि के ऋृण स्वीकृति पत्र एवं 03 हितग्राहियों को एएलएफ पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण किये गये। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे ने किया।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अहृम दिशा निर्देश.. दमोह। सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ऊर्जा विभाग की आरडीएसएस योजना अंतर्गत कार्यों की एवं सड़क सुरक्षा समिति बैठक आयोजित की गई। सासंद दमोह श्री लोधी ने कहा अक्सर देखते हैं कि गर्मियों में जब फसल काटने की स्थिति आती हैं तब लाइन जो जमीन पर झूलती हैए उनके कारण से खेतों में आग लग जाती हैं जो डीपी और लाइन जल गई कैपेसिटर और अलग.अलग विषयों को लेकर लाइन प्रॉपर बेहतर हो जाए इसका पूरा रिव्यू लिया गया हैं और सभी जगह चिन्हित किया हैं। साथ ही पहले से जो कार्य चल रहे हैं उनकी भी समीक्षा की गई।
बैठक में पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया विधायक हटा उमादेवी खटीकए जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर राज्यमंत्री द्वय के प्रतिनिधिगण ऊर्जा विभाग तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। सासंद दमोह श्री लोधी ने कहा जिले में निरंतर एक्सीडेंट हो रहे हैं उनके ब्लैक स्पॉट और ब्लाइंड स्पॉट दोनों चिन्हित किए गए हैं कहां पर स्पीड ब्रेकर बनाने हैं और कहां पर साइन बोर्ड लगाने हैं सतत् ट्रैफिक की मॉनिटरिंग की जायेगी। ऑटो चालक 10.11वीं और 12वीं के जो विद्यार्थी स्कूटी लेकर जा रहे हैं ट्रिपलिंग कर रहे हैं उनकी भी रेगुलर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा नरसिंहगढ़ फैक्ट्री के सामने दोनों तरफ जो हाईवा खड़े होते हैं जिस कारण से वहां पर भी एक्सीडेंट होते हैं यह सारे विषय चिन्हित किए गए हैं और जिम्मेदारी दी गई है कि इन मापदंडों पर कार्य किए जाये जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो सके इन सभी को लेकर यह समीक्षा बैठक हुई है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा बैठकों में ऊर्जा और सड़क सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर विचार मंथन किया गया हैं। सांसद जी विधायक जी और जनप्रतिनिधियों द्वारा जो निर्देश दिए गए और उन पर नियम अनुसार और पात्रता अनुसार कार्यवाही समय.सीमा में सुनिश्चित की जायेगी।
0 Comments