संघ कार्यालय के सामने मारपीट हत्या मामले में, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो को पकड़ा..! इधर छतरपुर रोड पर अभिशप्त पुलिया से ट्रक के ऊपर पलटा दूसरा ट्रक, चालक की मौत..
दमोह।
नगर के पलंदी चौराहे से मल्लपुरा धगट चौराहा तरफ जाने वाले मार्ग पर
सरस्वती स्कूल कानेटकर भवन संघ कार्यालय के सामने नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी के
हालात बनते देर नहीं लगी। शव के ऊपर पत्थर पड़े होने से प्रथम दृष्टया
मामला हत्या का नजर आ रहा है। ऐसे में पत्थर पटक कर हत्या की गई या हत्या
के बाद पत्थर पटके गए यह फिलहाल पुलिस जांच का विषय है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ के बाद मामले के पर्दाफाश की उम्मीद की जा रही है।
सरस्वती स्कूल कानेटकर भवन आरएसएस
कार्यालय के बाहर नाले में मिले शव की पहचान संदीप दुबे लोकू निवासी युवक
के तौर पर हुई है। जो घंटाघर के समीप करीब एक हजार रूपए दिन किराए पर डोसा की दुकान चलाता था। शिव डोसा के
नाम से संचालित संदीप की दुकान पर दोपहर बाद से जमकर भीड़ लगी रहती थी।
जिससे आशंका जताई जा रही कि कही रंगदारी को लेकर हुए विवाद में किन्ही
तत्वों ने उसकी हत्या तो नही कर दी। शव मिलने के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देर रात दो युवक मारपीट करते हुए दिखने की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के इस मामले की जल्द ही खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
गुरुवार सुबह
कानेक्टकर भवन के सामने भीड़ देख कर वहां पहुंची एक महिला ने शव की पहचान
अपने पति संदीप के रूप में करते हुए बताया कि रात 10:30 बजे दुकान बंद करने
के बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा था। जिस पर सुबह से तलाश में जुटी हुई थी।
इधर घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस के साथ नवागत टीआई मौके पर
पहुंच गए थे वहीं एडिशनल एसपी और सीएसपी ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का
जायजा लिया तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होने की
बात कही।
मूल रूप से किशनगंज का निवासी संदीप अपनी पत्नी और बच्चे के साथ
पथरिया फाटक के उस पार लोको क्षेत्र में किराए के मकान से रहता था। ऐसे में
उसकी पत्नी भी यह नहीं बता पा रही की आखिर पति के साथ किसने यह सब किया ? दमोह
कोतवाली में टीआई आनंद राज के पदभार सम्हालने के तीसरे दिन सिटी में यह
हत्या की यह पहली वारदात है। ऐसे में उनके लिए इसका जल्द खुलासा करना भी
चुनौती कहा जा सकता है। फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी
फुटेज के जरिए दो लोगों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ के बाद घटना की बजह तक पहुंचने के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिया से ट्रक के ऊपर पलटा ट्रक, चालक की मौत.. दमोह। छतरपुर
रोड पर जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवलारी की अभिशप्त पुलिया
पर ट्रकों के पलटने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिन
पहले यहां एक ट्रक पलटा था जिसको यहां से बाहर भी नहीं निकल गया था कि
अचानक एक और ट्रक इस पुलिया से पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुखद हादसे
में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाने की जानकारी सामने आई हैं।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार देर रात बटियागढ़ थाना अंतर्गत गेवलारी पुलिया पर कांच
की बोतलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर कर पलट गया।
गुरुवार सुबह मौके पर पहुची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के केविन में
फंसे चालक के शव को निकालकर पोस्ट मार्टम को भेजा गया। मृतक ट्रक चालक की
पहचान आसानसोल यूपी निवासी सुनील यादव के रूप में हुई है।
0 Comments