Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह जबलपुर मार्ग पर बस और आटों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा.. मप्र कैबिनेट की बैठक के चलते जबेरा रोड का ट्राफिक तेजगढ़ मार्ग पर डायवर्ड.. तेंदूखेड़ा पाटन रोड पर वाहनों की आवाजाही बड़ी..

तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, बड़ा हादसे होने से टला

दमोह जबेरा मार्ग बंद होने से तेन्दूखेड़ा पाटन मार्ग पर आया ट्रैफिक हजारों की संख्या में गुजरे रहे कंटेनर बस ट्रक और अन्य छोटे बड़े वाहन हादसों का संतानें लगा नगरवासियों और सड़क किनारे बने गांव के लोगों को डर तो वहीं तेन्दूखेड़ा शहर की मुख्य सड़कों पर  फैली निर्माण सामग्री बड़े हादसे का इंतजार कर रहे अधिकारी..

दमोह। बुधवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर पाटन मार्ग पर स्थित नरगुवा ग्राम मे सुबह 10 बजे एक बड़ा हादसा होने टल गया है जब एक कंटेनर ट्रक तेज रफ्तार में एक और आटों को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरकर सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसा लेकिन गनीमत रही हादसे के समय घर पर कोई नहीं था ना ही घटनास्थल के आसपास नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता है लेकिन कंटेनर के चालक ने ट्रंक को सड़क से उतार दिया और ट्रक घर में जा घुसा घटना की जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन चालक वहां से भाग निकला था जहां पुलिस द्वारा कंटेनर ट्रक का नंबर नोट कर कार्रवाई की बात कही जा रही है.. 

घर और आसपास नहीं था कोई नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा.. वहीं लोगों का कहना है कि जिस समय यह हादसा हुआ है उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था बस एक गाय थी जो ट्रक की चपेट में आने से बच गई साथ ही जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वह पर प्रतिदिन दर्जनों लोग बैठे और घूमते रहते हैं लेकिन हादसे के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है और कई लोगों की जान सहित घायल होने की उम्मीद थी क्योंकि जब  हादसा हुआ था तो कंटेनर ट्रक तेज रफ्तार मैं था जहां कंटेनर सड़क से उतरकर घर में घुसा उस समय बहुत तेज आवाज सुनाई दी थी जहां सड़क किनारे रहने वाले सभी लोग बाहर आ गए जिन्होंने भी अपनी आंखों से यह हादसा देखा तो वह सहम गए और कहते नजर आए की आज तो भगवान ने ही लोगों को बचा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर राशन दुकान मौजूद हैं और यहां पर सुबह 10 बजे से चार गांव के लोगों राशन लेने के लिए आते है साथ ही नरगुवा ग्राम के लोग आसपास लगे पेड़ों के पास बैठे और घूमते रहते हैं लेकिन जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां पर कोई भी नहीं गांव के लोगों ने बताया है जिस घर में यह कंटेनर ट्रक घुसा है वह मकान दसोदा बाई गौड़ का जिसका बेटा विमलेश गौड़ यहां पर रहता है लेकिन सुबह वो गांव में ही दूसरे मकान में उसकी मां रहती थी जहां वो अपनी मां के घर गया था और उस समय यह हादसा हुआ है जिसके कारण घर पर कोई नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया 

बस और आटों से बचाने के चक्कर में हुआ हादसा.. वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बताया गया है कि कंटेनर ट्रक क्रमांक HR 38 Z- 4920 जो रायपुर से दिल्ली जा रहा था लेकिन सुबह  तेन्दूखेड़ा की तरफ से जबलपुर की और जा रही एक यात्री बस  और एक आटो को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है कंटेनर के चालक ने बताया कि आटों वाहन बस को ओवरटेक कर रहा था और उसी समय मैं आ रहा था जहां बस को बचाने के टक्कर में ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक को सड़क से उतार दिया और ट्रक एक घर में घुस गया जहां घर के सामने रखी लकड़ी और कुछ सामग्री का नुक़सान हुआ है साथ ही ट्रक का शीशा टूट गया है तेन्दूखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है 

जबलपुर पाटन मार्ग पर बढ़ा ट्राफिक बड़ी संख्या गुजर रहे कंटेनर और ट्रक बसे.. वहीं तेन्दूखेड़ा पाटन जबलपुर मार्ग पर तीन एक महीने से ट्राफिक ज्यादा बढ़ गया है इस मार्ग से अभी कम ही वाहनों का आना जाना होता था लेकिन अब इस मार्ग पर हजारों की संख्या में दिन-रात बड़े ओर छोटे वाहनों का निकलना लगा हुआ है बताया गया है दमोह जबेरा मार्ग बुरी तरह से ख़राब और छतिग्रस्त होने से उस मार्ग के कुछ वाहन और बसे एक डेढ़ महीने से इस मार्ग पर आ जा रही थी लेकिन पांच अक्टूबर को सिग्रामपुर में मप्र की कैबिनेट बैठा होने के चलते दमोह जबेरा जबलपुर मार्ग बंद कर दिया गया है जिस के कारण उस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की आवाजाही इस समय तेन्दूखेड़ा पाटन मार्ग से हो रही है जिसके कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बन गया है और हजारों की संख्या में दिन-रात तेज रफ्तार में कंटेनर बस ट्रक  और अन्य वाहनों की आवाजाही बनी हुई है जिसके कारण तेन्दूखेड़ा नगर में भी आए दिन मुख्य सड़क पर जाम लग रहे हैं वहीं लोगों ने बताया है कि इस मार्ग पर अभी सबसे ज्यादा ट्रैफिक की दिक्कत बनी हुई है और लोगों को अभी बाइक से चलने और पैदल चलने वाले लोगों को डर लगा रहता है कहीं कोई हादसा ना हो जाए क्योंकि मार्ग पर वाहनों की लाइन नजर आती है 

कही रफ्तार ना बन जाए हादसे का कारण.. वहीं आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुकी है और सुबह चार बजे से महिलाएं पुरुष छोटे छोटे बच्चे सुबह से जल चढ़ाने के लिए घरों से मंदिरों और देवी पंडालों के लिए जाएंगे लेकिन इस समय सड़क पर हादसे का डर बना हुआ है क्योंकि दमोह जबेरा मार्ग बंद होने से सभी बड़े वाहनों का आना जाना इस मार्ग से लगा हुआ है जहां बड़े वाहन के चालक खाली सड़क को देखते हुए तेज रफ्तार में सुबह निकलते हैं जहां लोगों को हादसे का डर और भय बना हुआ है जहां लोगों का कहना है बम्हौरी से हाईस्कूल तक पुलिस द्वारा बेरिकेट्स लगाकर तेज रफ्तार वाहनों पर कंट्रोल किया जा सकता है नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि शहर की सड़कों पर कहीं भी ब्रेकर नही होने के चलते वाहनों के चालक रफ्तार से वाहनों को दौड़ाते हुए नजर आते हैं जिससे हादसा हो सकता है वहीं पांच अक्टूबर तक इस मार्ग पर सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है क्योंकि दमोह जबेरा जबलपुर मार्ग का यातायात इस मार्ग पर है

सड़कों पर फैली निर्माण सामग्री और खड़े वाहन हादसों को दे रहे न्यौता.. वहीं दूसरी ओर नगर की मुख्य मार्ग पर हादसे का कारण निर्माण सामग्री भी बन सकती है क्योंकि इस समय शहर के चारों ओर बड़ी संख्या में मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है और लोगों द्वारा मुख्य सड़क किनारे निर्माण सामग्री डलवा रखी है जिसके कारण आए दिन जाम जैसे हालत बन रहे साथ ही लोग गिरकर घायल हो रहे लेकिन नगर परिषद द्वारा उस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जहां एक और नगर की मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही बनी हुई है वहीं दूसरी इन मार्गों पर बड़ी संख्या में निर्माण सामग्री पड़ी हुई जहां दमोह रोड़ पर तहसील कार्यालय से हाईस्कूल जबलपुर मार्ग पर दोनों ओर निर्माण सामग्री पड़ी हुई है वहीं तारादेही रोड़ खकरिया रोड़ सहित अन्य मार्गों पर निर्माण सामग्री और सड़कों पर लोगों के वाहन खड़े होने लगे वाहनों को निकलने और हादसे का डर बना हुआ है लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है.. 

इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ प्रेम सींग चौहान का कहना है कि नगर की मुख्य  सड़कों पर जो भी निर्माण सामग्री पड़ी हुई है उसे जब्त किया जाएगा और निर्माण सामग्री रखने वाले लोगों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि आज से नवरात्र का पर्व शुरू हो चुका है साथ ही जबेरा मार्ग बंद होने से इस मार्ग से वाहन गुजर है.. इस संबंध में थाना प्रभारी विजय अहिरवार का कहना है अभी इस मार्ग से और ट्रैफिक बढ़ेगा क्योंकि जबेरा दमोह मार्ग बंद होने से सभी वाहन इस मार्ग से गुजर रहे हैं सड़क से तेज रफ्तार गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार रोकने के लिए गुरैया नदी के पुल से हाईस्कूल तक बेरिकेट्स लगाकर वाहनों की रफ्तार को रोका जाएगा जिससे कोई हादसा घटित ना हो और वाहन निकलते जाए.. विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments