Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जंगल सफारी के लिए खुला वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व.. फीता काटकर सैलानियों को जंगल में किया रवाना.. इधर तेंदूखेड़ा बस स्टैंड पर पांच दुकानों के टूटने से पुलिस सक्रियता की पोल खुली..

 फीता काटकर सैलानियों को जंगल में किया रवाना 
सागर/दमोह। वीरांगना दुर्गावती टाइगर  के गेट तीन महीने के इंतजार के बाद मंगलवार सैलानियों के लिए खुल गए हैं टाइगर रिजर्व में वन अधिकारियों  द्वारा विधिवत पूजा कर पर्यटन का शुभारंभ किया प्रभारी एसडीओ रेखा पटेल ने पारंपरिक रूप से टाइगर रिजर्व में विधिवत पूजन कर टाइगर रिजर्व गेट के सैलानियों के लिए खोले और फीता काटकर गाडियां को रिजर्व में प्रवेश दिया टाइगर रिजर्व मसफारी शुरू हो गई है..
बता दें कि इसके लिए सैलानियों को तीन महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा है जिसके बाद आज रहली के हिनौती गेट और बीना बारहा गेट से प्रवेश शुरू किया गया है जून से सितंबर तक तीन महीने के लिए सभी नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व बंद हो जाते हैं और बारिश के बाद एक अक्टूबर से सफारी शुरू होती है टाइगर रिजर्व में सफारी की शुरुआत मंगलवार को हिनौती गेट पर प्रभारी उप वनमंडल अधिकारी रेखा पटेल और स्कूली बच्चों के बीच शुरू हुई जहां पर टाइगर रिजर्व के सभी रेंजों के रेंजर और स्कूली बच्चों सहित ग्रामों के लोग मौजूद थे इस दौरान वाइल्ड लाइफ कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने पेंटिंग प्रदर्शनी के साथ ही स्कूली बच्चों और शिक्षकों को टाइगर रिजर्व में निःशुल्क जंगल सफारी का लुत्फ उठाया इसी तरह बीना बारहा गेट में स्कूली बच्चों के बीच टाइगर रिजर्व की शुरुआत हुई जहां स्कूली बच्चों ने पेंटिंग प्रदर्शनी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और वन अधिकारियों द्वारा बच्चों को जंगली जानवरों सहित अन्य जानवरों की जानकारी और जंगल की सफारी कराई गई। 
पहले  ही दिन दमोह से 4 सैलानी पहुंचे जहां हिनौती गेट पर उनका वन अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया और प्रभारी उप वनमंडल अधिकारी रेखा पटेल द्वारा हिनौती चेकिंग नाका गेट पर फीता काटकर स्कूली बच्चों और सैलानियों को टाइगर रिजर्व में प्रवेश दिया इस दौरान मोहली और झापन रेंजर नीरज बिसेन सर्रा रेंजर वरिंदर सिंह सिंगपुर रेंजर एच के महोबिया डोंगरगढ़ रेंजर दशरथ सिंह गौड़ सहित आसपास के ग्रामों सहित अन्य वन अधिकारी और वन अमला मौजूद था
टाइगर रिजर्व में देखने मिल रहे बाघ.. जैव विविधता से भरे वन क्षेत्र वन्य प्राणियों सहित बाघों के कुनबे को निहारने पहुंचे सैलानियों और स्कूली बच्चों को टाइगर की खूबसूरती और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए कोर एरिया में भ्रमण के दौरान उत्साह देखने को मिला है सैलानियों के ठहरने और जंगल सफारी की व्यवस्थाए टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा पहले से ही जुटाई गई थी जिससे पर्यटकों को सफारी का मजा लेने में कोई परेशान ना हों हालांकि बारिश के चलते कही कही खराब रास्ते भी मिले और कही अधिक झाड़ियां और घांस के चलते वन्यजीवों का दीदार मुश्किल हो रहा है
लेकिन जंगल सफारी का मजा अभी भी बड़ा हुआ है इस दौरान सैलानियों और स्कूली बच्चों को बाघ और तेंदुए भेड़िया हिरण सहित अन्य वन्यजीव भी नजर आए जिनकी तस्वीर बच्चों और सैलानियों ने अपने मोबाइल फोन और कैमरों में कैद की है वापसी के दौरान सैलानियों ने अपने अनुभव साझा किए टाइगर रिजर्व उन्हें काफी पसंद आया जंगल में उन्हें जानवर पक्षी वनस्पति देखने को मिली थोड़े बहुत रास्ते सुधार करने को कहा गया है जोकि बरसात के बाद आमतौर पर खराब हो जाते हैं
। 
 रास्तो का हुआ सुधार कार्य.. टाइगर रिजर्व प्रबंधन आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए और भी तैयारी में जुटा हुआ है बारिश के चलते तीन महीने तक बंद रहे टाइगर रिजर्व के रास्तों में गड्ढे हो गए हैं उन्हें भी दुरुस्त किया जा रहा है रास्तों को सुगम बनाने की कोशिश की जा रही है जिससे पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो और इसके लिए लगातार टाइगर रिजर्व में सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्य किया जा रहा वहीं बारिश के बाद टाइगर रिजर्व में हरियाली भी बढ़ गई है टाइगर रिजर्व के बंद होने के बाद से सैलानी बेसब्री से इसके खुलने का इंतजार कर रहे थे जहां मंगलवार को सैलानियों का आना टाइगर रिजर्व में शुरू हो चुका है। 
एंट्री गेट तैयार-दो शिफ्ट में सवारी प्रवेश शुल्क 125 रुपए.. टाइगर रिजर्व के उप संचालक कार्यालय के अनुसार पर्यटक दो शिफ्टों में सफारी का आनंद लें सकेंगे इसके लिए प्रबंधन ने सुबह 6 से11 बजे तक और दोपहर को3से शाम6 बजे तक का समय तय किया गया है प्रबंधन के अनुसार टाइगर सफारी घूमने आए पर्यटकों को प्रवेश शुल्क के रूप में 125 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी वहीं यदि गाइड साथ लेकर जाएंगे तो उसका 480 रुपए और पर्यटक जिप्सी का शुल्क 2000 हजार रुपए लगेगा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए वन विभाग ने मुहली-हिनौती गेट पर 2 और बीना बारहा गेट पर 2 जिप्सी वाहन तैनात किए हैं इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए दोनों गेटों पर कुल 20 गाइड भी  मौजूद रहेंगे 
सुविधाओं की दरकार.. टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने सफारी तो बहुत पहले शुरू कर दी थी लेकिन यहां पर पर्यटकों के लिए मिलने वाली सुविधाओं का अभाव है प्रबंधन के पास रुकने के लिए एक मोहली रेस्ट हाऊस के अलावा कोई अन्य अच्छी जगह नहीं है तो वहीं आसपास लगे कस्बों में भी कोई बेहतर होटल रेस्टोरेंट नहीं है प्रबंधन यदि यहां सुविधाओं का विस्तार करें तो पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। 
बफर जोन ओपन होगा.. वहीं टाइगर रिजर्व में प्रबंधन द्वारा सफारी की शुरुआत तो पहले ही कर दी है इसके बाद अब यहां पर बारिश के दौरान सैलानियों के लिए 925 वर्ग किलोमीटर का बफर जोन भी ओपन करने की तैयारी है जिसमें लोग प्राकृतिक नजारों झरने वॉटरफॉल आदि का लुत्फ ले सकेंगे तो वहीं वन्यजीवों की अठखेलियां देख सकेंगे। 

तेंदूखेड़ा बस स्टैंड पर पांच दुकानों के टूटने से पुलिस सक्रियता की पोल खुली.. तेंदूखेड़ा नगर में एक बार फिर से चोरियां होने की शुरुआत फिर हो गई है ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल नगर एवं आसपास से चोरी हुई थी जिनका आज तक कोई सुराग व पता पुलिस नहीं लगा पाई है पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर के घरों से लाखों रुपए की चोरियों का भी आज तक कोई अता पता नहीं चल सका है इतना ही नहीं दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकानों से भी चकमा देकर चोरियां हुई हैं उसका भी आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है पुलिस की कार्यप्रणाली से नगरवासी परेशान हैं नगर में इस समय अराजक व्यवस्था बनी हुई है..

सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात मैं बस स्टैंड की पांच दुकानों की ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है जिन दुकानों की ताले टूटे है उनमें पूरन यादव पान दुकान ,तिज्जू साहू पान दुकान, प्रकाश राय पान दुकान, विनय साहू मोबाइल, दुकान मुकेश जैन  प्लास्टिक इलेक्ट्रॉनिक दुकान शामिल है दो  मोबाइल दुकानों की शटर के बीच में सेंट्रल लॉक लगा होने के कारण चोर चोरी करने में  सफल नहीं हो सके लेकिन तिज्जू साहू की पान दुकान पर जरूर ताले तोड़कर सिगरेट, बीड़ी सहित पान मसाले का सामान चोरी कर ले गए हैं प्रकाश राय की पान दुकान से एक इलेक्ट्रिक पंखा, 3 सौ 4 सौ रूपये की चोरी होना बताया गया है एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़े गये.पर चोरी नहीं हो सकी है शायद चोर किसी की आहट पाकर चोर भाग गए हैं और बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सकें
इसके पहले भी पिछले मंगलवार को भी नगर के साप्ताहिक बाजार में 7 से 8 मोबाइल लोगों के चोरी हुए हैं ठंड की शुरुआत होने वाली है और चोर चोरी के अपने काम को अंजाम देने में लग गए हैं नगर एवं क्षेत्र में कई मोटरसाइकिल  भी चोरी पूर्व में हो चुकी है जिनका आज तक पता नहीं है लोगों का कहना है पुलिस द्वारा रात्रि में गश्ती नहीं करती है जिसका फायदा चोर उठाते हैं बस स्टैंड पर एक साथ पांच दुकानों के ताले टूटना बड़ी वारदात को अंजाम देना था लेकिन चोर चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है और लोगों का कहना है अगर मैंन बस स्टैंड पर इस तरह की घटना हो सकती है ओर नगर के अंदरुनी और वार्डों की क्या स्थिति होगी और लोगों ने पुलिस व्यवस्था को सुधारने और रात में गश्ती और निगरानी करने की पुलिस से मांग की है इस संबंध में तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी विजय अहिरवार का कहना है कि पांच दुकानों की ताले टूटे हैं पिछली मंगलवार को भी मोबाइल चोरी की शिकायत आई थी पुलिस प्रयास कर रही है शीघ्र ही चोरों का पता चल सकेगाविशाल रजक की खबर.

Post a Comment

0 Comments