Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर रोड पर आलू से भरा ट्रक पलटा, राहगीर की दबने से मौत.. इधर पथरिया पेट्रोल पंप कट्टे की नोक पर नहीं बल्कि नींद की गोलियां खिलाकर कराई थी सवा लाख रु की लूट.. लूट का मास्टर माइंड मैनेजर निकला..

जबलपुर रोड पर आलू से भरा ट्रक पलटा, 1 की मौत
दमोह। देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर मार्ग पर मारूताल  टोल प्लाजा के आगे पेट्रोल पंप के पास एक आलू से भरा ट्रक का अनियंत्रित होकर पलट जाने से वहां से निकल रहे एक व्यक्ति की चपेट में आ जाने से मौत हो जाने का दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है।

घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन ट्रक के नीचे दबे राहगीर को निकालने के लिए तत्काल क्रेन मशीन आदि नहीं मिलने से उसकी जान बचा पाना संभव नहीं हो सका। हादसे के शिकार व्यक्ति का नाम
 बृजेश अहिरवार निवासी बिड़ी कालौनी नोट बताया जा रहा है। मौके पर देहात थाना टीआई मनीष कुमार के अलावा पुलिस टीम बचाव कार्य में डटी हुई है। 

पथरिया थाना पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा  दमोह जिले के जिले के पथरिया थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर सवा लाख रुपए की लूट का सनसनी खेज घटनाक्रम सामने आया था। जिसमें मैनेजर धीरज पटेल ने बताया था कि आधी रात को पेट्रोल पंप खुलवाकर मुंह में कट्टा अड़ाकर अज्ञात बदमाश सवा लाख रुपए की लूट करके भाग गए हैं। मामले की जांच के बाद पथरिया थाना पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। वारदात कर मास्टर माइंड पेट्रोल पंप का मैनेजर धीरज पटेल ही निकला है। जिसने अपने साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। साक्षय छुपाने के लिए पेट्रोल पंप के चौकीदार व एक अन्य कर्मचारी के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी थी। जिससे उनको नींद आ जााा।एए
पथरिया थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर बैगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में मामला दर्ज करके जब जांच शुरू की गई तो शक की सुई पंप मैनेजर धीरज पटेल के आसपास ही घूमती रही। धीरज से पूछताछ में उसने लूट की साजिश में शामिल होना स्वीकारते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पंप के चौकीदार व एक अन्य कर्मचारी को सुलाने के लिए उनके खाने में नींद की गोलिया मिला कर खिला दी थी। लेकिन आखिरकार पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा करने में सफल रही। पुलिस ने पंप मैनेजर के अलावा वारदात में शामिल 3 अन्य आरोपियों तथा वारदात में पयुक्त गामा गाड़ी को जप्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि पथरिया दमोह मार्ग पर संचालित एडहाक प्रभु ऑटोमोबाइल नाम से संचालित पेट्रोल पंप पर कट्टे की नोंक पर आधी रात को सवा लाख रुपए की लूट का जो घटनाक्रम सामने आया था उसमें कर्मचारियों के विरोधाभासी बयानो के चलते बारदात को लेकर शुरू से ही संदेह व्यक्त किया जा रहा था। वहीं पंप के कर्मचारियों या जानकारों की मिलभगत की आशंका जताई जा रही थी। जो पुलिस जांच व कार्यवाही के बाद सही साबित हुई..

Post a Comment

0 Comments