महिला का अधजला शव झाड़ियां में मिलने से सनसनी
दमोह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलो मीटर दूर पटेरा कुंडलपुर कुम्हारी मार्ग पर कुम्हारी थाना अंतर्गत हिनौता के पटपरा नाले की टेक पर झाड़ियां में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी व्याप्त रही।
स्थानीय
निवासियों द्वारा मामले की जानकारी कुम्हारी थाना पुलिस को दिए जाने के
बाद थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा
मामले की जानकारी हटा एसडीओपी तथा दमोह एसपी को दी गई। इसके बाद एफएसएल टीम
भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर झाड़ियां पड़ी अज्ञात महिला जिसकी उम्र
करीब 30? 35 साल बताई जा रही है को पेट्रोल डालकर जलाने की आशंका जताई जा
रही है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके। अध जला अवस्था में पुलिस ने सबको
कब्जे में लेकर एफएसएल की मदद से जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। हटा
एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि महिला शादीशुदा नजर आ रही है वही वह कहा
कि निवासी है तथा यहां पर कैसे पहुंची और किसने उसकी हत्या की इसका पता
लगाने में पुलिस की टीम में जुटी हुई है। फिलहाल सागर से फॉरेसकी टीम मौके
पर पहुंचकर जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।
6 माह के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.. दमोह।
6 माह के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने
आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक राजू पिता धन
सींग आदिवासी निवासी झरौली थाना नोहटा की मौत हो गई है, जिसका शव जिला
अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया गया है. परिजनों के अनुसार
मृत्यु का कारण अज्ञात व गले में चोट के निशान बताए गए हैं.फिलहाल पुलिस
पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है..
0 Comments