Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह कोर्ट ने बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस के सूत्रधार.. बिल्डर रॉकी सुरेका की जमानत याचिका खारिज की.. भाजपा की ज़िला विस्तारित कार्य समिति एवं सकल हिन्दू समाज की बैठक आज..

ट्रिपल मर्डर केस के सूत्रधार रॉकी की जमानत खारिज

दमोह। बहुचर्चित तिहरे हत्याकाण्ड में अभियुक्त राकी सुरेका की जमानत याचिका सत्र न्यायालय दमोह द्वारा दिनांक 28. 09. 2024 को निरस्त करते हुए यह दर्शित किया है कि पुलिस थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 501/24 में अभियुक्त आदित्य उर्फ रॉकी सुरेका के कर्मचारी राजा विश्वकर्मा दिनांक 24.05.2024 को शाम 6.30 बजे बांसातारखेड़ा गांव में मृतक रमेश विश्वकर्मा के बछड़े के उपर वाहन चढ़ाने को लेकर गाली गलौच का वातावरण हुआ था तथा राकी सुरेका की कालर पकड़कर हमला किया था..

जिस पर अभियुक्त राकी की बेइज्जती हुई थी तथा उसी कारण तीन लोडेड पिस्टल मेग्जीन सहित राकी सुरेका के मैनेजर मोनू प्रजापति ने राजा एवं उसके साथियों को देकर इनफील्ड बुलेट मोटर साइकिल से मृतक गणों के उपर फायर कर दिनांक 24.06.2024 को सुबह 7 बजे बांसातारखेड़ा के बस स्टेण्ड पर अंधाधुंद फायर करके उमेश एवं विक्की विश्वकर्मा की हत्या कारित की थी उसके बाद रमेश विश्वकर्मा एवं रवि विश्वकर्मा के घर जाकर फायर किये तो घर के सभी लोग घर के अंदर घुस गए उसके बाद रमेश विश्वकर्मा को खोजते हुए बंदूक एवं तलवारो से मारपीट की जिससे रमेश विश्वकर्मा जी कि होमगार्ड में जवान था वह भी मृत हो गया उसके बाद सभी अभियुक्तगण फरार हो गए तथा कई माह बाद गिरफतार हुए तब पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना की तो पता चला कि राकी उर्फ आदित्य सुरेका ही इसका मास्टर मांइड सूत्रधार है।

 

 न्यायालय ने अपने आदेश में यह स्पष्ट रूप से दर्शित किया है कि यह प्रकरण ब्रूटल हीनियस अपराध है तथा जमानत देने से सोसायटी में बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा साक्ष्य भी प्रभावित होगी, जिस कारण जमानत आवेदन निरस्त किया है। प्रकरण में फरियादी रवि विश्वकर्मा की ओर से अधिवक्ता पंकज खरे ने पैरवी की।

भाजपा की ज़िला विस्तारित कार्य समिति बैठक आज.. दमोह - भारतीय जनता पार्टी जिला दमोह के संगठन प्रभारी सतानंद गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी की अध्यक्षता में जिले की विस्तारित कार्य समिति बैठक 30 सितंबर 2024 को दोपहर 1 बजे से जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित होगी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों  एवं संगठन पर्व सदस्यता अभियान की समीक्षा विस्तृत चर्चा होगी।
जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार 30 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय में विस्तारित बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले में निवासरत समस्त प्रदेश पदाधिकारी, समस्त जिला पदाधिकारी, समस्त जिला कार्यकारिणी सदस्य,  समस्त जिला कार्यकारिणी, विशेष आमंत्रित सदस्य, समस्त जिला कार्यकारिणी स्थाई आमंत्रित सदस्य, जिले की संपूर्ण सदस्यता टोली, समस्त मंडल अध्यक्ष तथा महा मंत्री, मंडलों की समस्त सदस्यता टोली, समस्त मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, समस्त प्रकोष्ठों के संयोजक, समस्त विभागों के संयोजक, जिले के समस्त जनप्रतिनिधि बैठक में अपेक्षित रहेंगे।
सकल हिन्दू समाज की बैठक आज़.. दमोह। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह की कामकाजी बैठक आगामी तीज त्यौहार और समाज के नये जिला अध्यक्ष को लेकर दिनांक 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार को शाम 05 बजे शिव हनुमान मंदिर जेल लाइन मंदिर में आयोजित की गई है।समस्त सामाजिक संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बैठक को सफल बनायें।

 

Post a Comment

0 Comments