Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

राज्य स्तरीय आरती प्रतियोगिता मैं मंत्री द्वय श्री लखन पटेल और श्री धर्मेंद्र लोधी पहुंचे.. बालिका महिला मंडलियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने शमां बांधा.. इधर अ.भा.हास्य कवि सम्मेलन में सांसद राहुल सिंह पहुचे, प्रतिभाएं सम्मानित..

राज्य स्तरीय आरती प्रतियोगिता मैं दर्जन भर से अधिक बालिका महिला मंडलो ने दी सुंदर प्रस्तुतिया 

दमोह। ‌पर्यूषण पर्व के अवसर पर दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय महिला आरती प्रतियोगिता स्थानीय उमा मिस्त्री की तलैया से संपन्न हुई। रात भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य मंत्री लखन पटेल एवं जबेरा से विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी शामिल हूए। 

स्व श्री रुपचंद जैन(संगम), स्व श्रीमति राजकुमारी जैन (अटल) एवं स्व श्रीमति जगरानी डबुल्या स्मृति में होने वाली  इस प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब एक दर्जन भजन मंडलियां शामिल हुईं ,जैन नवयुवक मित्र मंडल एवं जैन युवा महासंघ दमोह के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में  जे ई एस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात चौधरी मंदिर एवं प्रतिभा मंडल पलंदी मंदिर समिति द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।  इस अवसर पर जे ई एस स्कूल के प्राचार्य नितन वर्मा द्वारा स्व श्री रूपचंद जैन के जीवन पर प्रकाश डाला गया साथ ही संस्था के मनीष जैन (आऊटलुक)  द्वारा स्व श्रीमति राजकुमारी जैन( अटल) के परिचय पत्र का वाचन किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी मानव बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्य भर से करीब बारह महिला मंडलों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान पर  भावना भक्ति ग्रुप सागर,द्वतीय स्थान पर कांच मंदिर महिला मंडल दमोह, तृतीय स्थान पर सती चंदनबाला ग्रुप सागर,एवं चतुर्थ स्थान पर विद्यासागर ग्रुप सागर विजेता रहा। एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर यशस्वी जैन दमोह, द्वतीय स्थान पर मोहिनी जैन तृतीय स्थान पर मिष्टी जैन एवं चतुर्थ स्थान पर निधि जैन सागर यहीं। 
इस अवसर पर समिति द्वारा स्व श्री रूपचंद जैन को समाज रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समिति द्वारा ऐसे लोगों के लिए जिन्हें रोजगार की तलाश है ऐसे करीब दस लोगो के लिए सिलाई मशीन भी प्रदान की गई ।
इस दौरान जैन नवयुवक मित्र मंडल के संरक्षक अरविंद ईटौरया पदम खली, रज्जन सन्मति,आकाश बमौरया, राजकुमार पुजारी मनोज जैन मीनू, संयोजक संजय डबुल्या,बंटू गांगरा मनीष जैन (आउटलुक) आशीष शाह, सुनील जैन बड़े राय, नरेन्द्र जैन सबलू शरद बजाज आशीष विजय स्टोर्स अंकित जैन कालू ,राकेश दशौंदा, सौरभ भारिल्ल, अतिशय जैन, नीरज सहारा, पंकज मुंशी, भाजपा नेता गोलू बजाज, राकेश पुजारी, अक्खन जैन, मोंटी रायकवार, साथ बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों की मौजूदगी रही।
 दमोह में अलसुबह तक चले अ.भा.हास्य कवि सम्मेलन में प्रतिभाएं हुई सम्मानित
दमोह। प्रतिवर्षानुसार आयोजित यह कवि सम्मेलन कवि स्व.श्री प्रेमचंद्र विद्यार्थी को समर्पित करते हुये युवक क्रांति संगठन एवं जनपरिषद चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय उमा मिस्त्री की तलैया में सर्वप्रथम भक्ताम्बर पाठ समिति चैधरी मंदिर द्वारा संगीतमय भक्ताम्बर पाठ कर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का का शुभारंभ किया गया। जिसमें आयोजन सांसद राहुल सिंह लोधी वनमण्डलाधिकारी महेन्द्र सिंह उइके, एस.डी.एम. आर.एल.बागरी, तहसी
लदार मोहित जैन, राजस्व निरीक्षक, अभिषेक जैन, पुजारी मोटर्स संचालक राकेश पुजारी, अध्यक्ष जिला जैन पंचायत, सुधीर सिंघई, कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, पार्षद कविता राय, त्यागीव्रती भोजन शाला संचालक रूपचंद जैन डाॅ. अभय जैन डाॅ.सौरभ जैन के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
रात 9 बजे से प्रारंभ हुये कवि सम्मेलन में युवक क्रांति संगठन द्वारा प्रकाशित स्मारिका विमोचन राहुल सिंह सांसद दमोह ने किया तत्पश्चात् जिलें में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिभाओं में डाॅ.चेतन जैन,इंजी.आर.के.जैन, संजय अरिहंत, संजय पुजारी, संजय नीलम,मानव बजाज, सी.एम.ओ. रितु पुरोहित, राम सिंह राजपूत, सेवानिवृत्त प्राचार्य,मुकेश गूजरे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,पटेरा सेवक लाल अहिरवाल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय दमोह, श्रीमति कंचन मिश्रा शिक्षिका महाराणा प्रताप स्कूल,श्रीमति अनीता ठाकुर, शिक्षिका हायर सेकेन्ड्री स्कूल मारूताल, विनय मलैया को सम्मान-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही श्रीमति मालती असाटी, श्रीमति कविता राय, श्रीमति प्रीति गौतम, श्रीमति शिखा जैन दमोह को भी सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन के प्रथम चरण में दौरान दीप प्रज्जवलन अतिथि स्वागत के पश्चात् हास्य रस के साथ वीर व श्रृंगार रस की वर्षा में दर्शकों ने रात भर गोते लगाए।
 इस अवसर पर जहाॅं कविगणों एवं अतिथियों का स्वागत मनोज जैन स्वतंत्र,दिनेश प्यासी, अभिषेक सिंघई एडवोकेटे,पंकज खरे एडवोकेटे,सौरभ विद्यार्थी,मानव बजाज,बंटू गांगरा मनीष आउटलुक,शरद पलंदी,आशीष शाह,पवन गुप्ता,आदि ने किया।  इस अवसर पर अतिथियों ने युवक क्रांति संगठन के निरंतर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ कवि सम्मेलन की सराहना करते हुये स्व.कवि श्री प्रेमचंद्र विद्यार्थी को याद करते हुये उनकी साहित्यिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को याद कर सराहना की। रात भर लगे ठहाके-कवि सम्मेलन का संचालन फिरोजाबाद से पधारें लटूरी लट्ठ ने करते हुये सर्वप्रथम कवियत्री काव्या मिश्रा के द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर इलाहाबाद से पधारें हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने अपनी रचना-हम अपना दर्द बांटे या न बांटे पर हॅंसी बांटे, भुलाकर सारे गम अपने सभी के संग खुशी बांटे।व्यंगकार रीवा अमित शुक्ला ने हास्य को उचाईयों तक पहुंचाते हुये कहा-बाल विवाह जैसे कुप्रथा तो बंद हो गई है,वृद्ध विवाह भी तो अब बंद होना चाहिए।। हास्य की श्रृंखला में फिरोजाबाद से पधारें कवि लटूरी लट्ठ मैने जो भी चीज खरीदी,इस जालिम विकट जमाने से,चैकने ने भी लाकर देदी बहुत बडे़ तहकाने से। हे परमेश्वर तुम्ही आकर बेईमानों को आकर शुद्ध करों गंघ मिलावट की जाती है नंबर एक किराने से। आगे वीररस की रचना टीकमगढ़ से पधारें अनिल तेजस्व ने अपनी रचना-बड़ा तालाब कितना हो समंदर हो नहीं सकता, हिमालय कितना उंचा हो वो अंबर हो नहीं सकता।करोड़ो लोग भक्ति में यहां संलग्न रहते है।बिना प्रभु की कृपा कोई दिगम्बर हो नहीं सकता।। ललितपुर से पधारें करूणरस के कवि वीरेन्द्र विद्रोही ने कहा कैसे पलेगें बच्चे अगर खेतियाॅं न हो,वह घर नहीं है घर जहाॅं बेटियाॅं न हो।। दमोह के बुन्देली कवि गणेश राय ने अपनी रचना-आम आदमी खौं मुस्कल से दो तीन सौ कमा पाउंने,हजार में बजार में कछु नईं आउंनें।। 
गीत के माध्यम से भोपाल से पधारें धर्मेन्द्र सोलंकी की रचना- उगो दिन से, नहीं ढलती हुई तुम शाम हो जाओं,नहीं मैखाने वाला तुम छलकता जाम हो जाओं। अभी भगवान का अवतार तो मुमकीन नहीं लोगों,उठों तुम ही किसी रावण की खतिर राम हो जाओं।। ने जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। भोपाल से पधारी कवियत्री नम्रता नमिता ने अपनी रचना में कहा ये अदब की महफिलै ये रतजगे तुमसे मिलने का बहाना हो गया कवियत्री काव्या मिश्रा ने अपने गीत-मै भी उससे रूठ गई हूं वो भी मुझसे रूठा है, दिल की हालत वेकाबू है,वक्त हाथ से झूठा है। इसी तरह दमोह की कवियत्री बबीता चैबे ने अपनी रचना मैं हिन्दुस्तान की माटी,मैं हिन्दुस्तान की बेटी गरजती हूं बरसती हूं मैं ही उपवन बसाती हूूं ।पर्यूषण पर्व के अवसर पर जबलपुर के एडवोकेट अजय अहिंसा ने अपनी रचना चलो आज मिलकर क्षमावाणी मनाएं,जाने अनजाने की भूले  मिटाएं के माध्यम से सभी से क्षमा मांगी।  अल सुबह तक चले कवि सम्मेलन में जहां हास्य एवं गीत गजल के रचनाकारों की रचनाओं से श्रोताओं को एक सूत्र में बाधें रखा। कार्यक्रम में आयोजक सुधीर विद्यार्थी,मनोज जैन, सौरभ विद्यार्थी ने युवक क्रांति संगठन एवं जन परिषद चैप्टर की गतिविधियों की जानकारी देते हुये युवाओं को समाज सेवी कार्यो में संलग्न होने की अमील की। अंत में सभी का आभार अध्यक्ष दिनेश प्यासी ने किया ।

Post a Comment

0 Comments