राज्यमंत्री श्री पटेल ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक माधव पटेल को किया सम्मानित
दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वंत्रत प्रभार श्री लखन पटेल आज राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने पर शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा के शिक्षक माधव पटेल के विकासखंड बटियागढ़ के ग्राम महुआखेड़ा में ग्राम वासियों और विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुये।इस दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने शिक्षक श्री पटेल को सम्मानित कर पुरस्कार प्राप्ति के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर शिक्षकों से पूर्ण समर्पित मन से अपने शिक्षकीय दायित्व को पूर्ण करने के लिये कहा। कौशल एवं रोजगार मेले मे साक्षात्कार द्वारा 653 आवेदको का प्रारंभिक चयन.. दमोह। मध्य प्रदेश शासन कौशल एवं रोजगार विभाग द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मे मानस भवन में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कौशल एवं रोजगार मेले का अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा गौरव पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी.कर्मचारीगण युवा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्म रूप से प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान रोजगार मेले मे भाग लेने हेतु ऑनलाइन 749 एवं ऑफलाइन लगभग 312 आवेदको द्वारा पंजीयन कराये गये थे कार्यक्रम में 19 कम्पनियो संस्थाओ ने विभिन्न रूप से भाग लेकर आवेदको के साक्षात्कार द्वारा 653 आवेदको का प्रारंभिक चयन किया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा सरकार युवाओं के उत्थान की दिशा में हर जरूरी कदम उठा रही हैं। युवा आगे आये और लाभ उठायें। यहां पर विभिन्न कंपनियां आई हैं निश्चित ही युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में गौरव पटेल ने कहा लगभग 15 कंपनियां प्लेसमेंट देने के लिए आई है। बहुत अच्छी बात हैं की मातृशक्ति की संख्या इसमें बहुत अधिक हैए निश्चित रूप से महिलाओं के लिए बहुत सारे प्रयास सरकार के द्वारा किए जा रहे हैंए जिससे कि वह आगे आए भारत की जो आधी आबादी है वह एक पूरी शक्ति के रूप उभरे। उन्होंने कहा आप स्वयं को डेवलप करने की कोशिश करें यदि आप मंथन करेंगे तो बहुत से स्कोप ग्रामीण स्तर पर पर भी ऐसे निकल कर आएंगे और हमने कई लोगों को सफल होते हुए देखा भी है छोटे.छोटे उद्योग से बड़ी से बड़ी इंडस्ट्री कर सकते हैं।जिला रोजगार अधिकारी एलपी लड़िया ने बताया रोजगार मेले में लगभग 20 कंपनियों को आमंत्रित किया गया हैं जिसमें से वर्तमान में 16 कंपनियों के स्टॉल लगायो गये हैं। अधिक से अधिक आवेदकों के लिए रोजगार के अवसर प्लेसमेंट का अवसर मार्केटिंग का अवसर एवं सिक्योरिटी गार्ड के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया हैं। उन्होंने कहा आशा है कि इसमें लगभग 400 से 500 आवेदकों को रोजगार मिलने की संभावना हैं।तीन पीएम श्री स्कूलों का जायजा लेने पहुचे कलेक्टर.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज पीएम श्री स्कूल मुहरई हिनौताकला और पीएम श्री हटा तीनो पीएम श्री स्कूलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा यहाँ कई सारी चीजें चुनौतीपूर्ण हैं जिनको जल्द ही ठीक करने का प्रयास किया जायेगा। कलेक्टर ने संबंधित प्राचार्यो और संबंधित टीम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। इसके अलावा मुहरई के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं बताई। आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर विकासखण्ड हटा के मुहरई हिनौता कला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला हिनौता कला माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला भवन मुहरई पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल मुहरई का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा पीएम श्री स्कूलों को मिशन मोड में व्यवस्थित करने का काम किया जायेगा। पूरे जिले के सारे सीएम राइज स्कूल और सारे पीएम श्री स्कूल की विजिट आज कंप्लीट हो गई है। अब मिशन मोड में यहाँ पर जो समस्याएं हैं या जो गैप्स हैं उनको व्यवस्थित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा हमने इसको तीन भागों में बांटा था पहला यह था कि पूरी विजिट कर ले आज हमारे 11 पीएम श्री स्कूल पूरे विजिट हो गए। साथ में जिले की टीम भी आई हुई है वो भी साथ में विजिट करती हैं। दूसरा हमने एक काम अभी और किया था पिछले 10 दिन पहले जितने पीएम श्री स्कूल और सीएम राइज स्कूल हैं उनके प्रिन्सिपल और टीचर्स की एक ओरिएंटेशन वर्कशाप की थी करीब.करीब 200 लोग शामिल हुए थे हमने उनको ओरिएंट किया था।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया ये दोनों स्कूलों की जो अवधारणा हैं सरकार क्या चाहती है वो बात पूरी सबको बिल्कुल क्लियर हो जाए ये स्कूल ऐसे चलना हैंए तो प्राचार्य से लेकर के नीचे अतिथि शिक्षक तक सब को क्लियरटी कराई हैं कि स्कूल का उद्देश्य क्या है और आपको टीम वर्क में क्या काम करना है। उन्होंने कहा केवल प्राचार्य की जिम्मेदारी नहीं हैं सभी की जिम्मेदारी हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने बताया दूसरी व्यवस्था हमने निरीक्षण की थी। उन्होंने बताया अब तीसरा जो काम जो हम करने जा रहे हैं जैसे ही हमारी त्रैमासिक परीक्षाएं खत्म होती हैं अब हमने सीएम राइज स्कूल और पीएम श्री स्कूलों के प्रेजेंटेशन रखें हैए हर स्कूल की पूरी टीम मिलकर के जो 25 इंडिकेटर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने बनाए हैं उन इंडिकेटर्स के ऊपर अपना प्रेजेंटेशन लेकर के आएगी और वो बताएंगे कि हम ये इन इंडिकेटर्स पर काम कैसे करने वाले हैं। जैसे ही परीक्षाएं खत्म होगी अक्टूबर के फर्स्ट वीक में इसको रखने का प्लान कर रहे हैं और उसके बाद उसमें टाइमलाइन तय कर लेंगे की कितनी तारीख तक कौन.कौन से काम होने हैं।कलेक्टर सुधीर कोचर आज प्रात गैसाबाद उपतहसील के मुहरई गांव पँहुचे। यंहा उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कलेक्टर ने पी एम श्री योजना के तहत स्कूल में शैक्षणिक सामग्री पुस्तको आदि का भी अवलोकन कर शिक्षको से आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर श्री कोचर पी एम श्री स्कूल हिनोताकला पँहुचे। यंहा कम्यूटर लेब कक्ष का जायजा लिया और कमरों में बेकार पड़ी सामग्री के रखरखाव और व्यवस्थित कर कक्षों को बेहतर रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कोचर ने यंहा साफ सफाईए शौचालयए पेयजल आदि व्यवस्था भी देखी पी एम श्री स्कूल में संचालित स्मार्ट क्लास को देखकर बच्चो से पाठ्यक्रम पर चर्चा कर शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिएमध्यान्ह्र भोजन का लिया जायजा.. कलेक्टर श्री कोचर ने किचिन शेड में व्यवस्थाये देखी। उन्होंने दिये जा रहे मध्यान्ह्र भोजन का मेन्यू की जानकारी ली और भोजन सामग्री देखते हुए मध्यान्ह भोजन भी चखा। भ्रमण के दौरान हिनोताकला गांव के लोगो ने कलेक्टर से अपनी बातें रखीं।हिनोताकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया.. दमोह। हटा ब्लॉक के हिनोताकला गांव भृमण के दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पक्का रास्ता नही होने की समस्या बताई। कलेक्टर जब मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर पँहुचे तो कीचड़ भरे रास्ते से गाड़ियां नही निकलने की स्थिति में बाइक पर सवार होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पँहुचे।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया अस्पताल में साफ.सफाई लैब प्रसव कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कोचर ने यहां ओपीडी कम मिलने पर असंतोष जाहिर किया। अन्य रिकॉर्ड अधूरे मिलने पर नाराजगी जाहिर की। रिकॉर्ड जांच के बाद कलेक्टर श्री कोचर ने 4 महिला हितग्राहियों की केश सीटए मेटरनिटी बिलिंग सीट अपने साथ जांच और सत्यापन हेतु लिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिनोता में डॉक्टर और स्टाफ की कमी सहित अन्य समस्याओं और ग्रामीणों से चर्चा उपरांत कलेक्टर ने कहा एसडीएम हटा को निर्देशित किया जायेगा कि जल्द सभी जगहों पर रोगी कल्याण समितियों की बैठकें लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।आयुष अस्पताल का भी जायजा लिया.. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने हिनोता में आयुष अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां पदस्थ स्टाफ से सभी आवश्यक जानकारियां ली और कार्य पर संतोष व्यक्त किया।उन्होंने हिनौताकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष केंद्र का भी निरीक्षण किया है। नगर पालिका के कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया.. इसके उपरांत कलेक्टर हटा स्कूल पहुँचे यहां विधायक उमादेवी खटीक की उपस्थिति में नगर पालिका के कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया। श्री कोचर ने कहा नगर पालिका की टीम ने वहाँ पर बड़ी मेहनत से तालाब को बहुत अच्छा कराया है उसका भी अवलोकन किया है। कुल मिलाकर के तीनो.चारो विषयों के ऊपर यह विजिट रही है। बहुत सारी चीजें लोगों ने नोट कराई है। हटा में भी विधायक जी और बाकी लोगों ने राजस्व और नगर पालिका संबंधित दो.तीन विषय नोट कराये है हम प्रयास करेंगे की जल्दी से जल्दी इन समस्याओं का निराकरण कर सकें।
एमएलबी पीएम श्री विद्यालय हटा का किया निरीक्षण.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कोचर हटा के एमएलबी पीएम श्री विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया एवं छात्राओ के लिए की गई व्यवस्थाएं देखकर अप्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के दौरान दोनों मुख्य द्वारों की टूटी पड़ी बाउंड्री वॉल पर शिक्षकों ने नगरपालिका पर सड़क निर्माण के दौरान द्वार तोड़ने और ना बनाने की बात कहीए जिस पर बताया गया कि नगरपालिका बनाने तैयार है लेकिन स्कूल प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहा है। कलेक्टर श्री कोचर ने नगरपालिका सीएमओए उपयंत्री एवं ठेकेदार को समक्ष बुलाकर समस्या जानी एवं तुरंत कार्य लगाने के निर्देश दिए।
दमोह पन्ना मार्ग की ओर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने एवं पानी निकासी के उचित प्रबंधन के निर्देश प्राचार्य को दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका उपयंत्री से मिलकर कार्य कराएं आवश्यकता पड़ने पर जनसहयोग से राशि उपलब्धता कराने की बात कही। कक्षाओं के बाहर मिनी साइन बोर्ड लगाएं जिसमें कक्षा टीचर का नाम पीएम श्री की गाइड लाइन के अनुसार लेख कराएं। उन्होंने विधालय के मैदान में गौ वंश के डेरा एवं बाउंड्री वॉल में शिक्षकों की रुचि ना होने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा विद्यालय से अब प्रधानमंत्री जी का नाम जुड़ा है तेजी से कार्य करें। उन्होंने पीछे की बाउंड्री वॉल पर अवैद्य निर्माण पर नाराजगी जाहिर की। बाउंड्री वॉल पर पेंटिंग होर्डिंग लगाकर सुंदर बनाने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री कोचर ने प्रतिभाशाली छात्राओं से भेंट की और कहा कि छात्राओं को ट्रेंड टीचर मिलना चाहिए जब अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी तो प्रदर्शन भी अच्छा होगा। उन्होंने छात्रावास वार्डन से कहा कि छात्राओ को कब्बड्डी कराटे की अच्छी ट्रेनिंग दिलवाएं बेसिक बात समझे कि स्टेट लेवल पर खेलने के लिए बेहतर कोच जरूरी है। उन्होंने विद्यालय की स्पोर्ट्स प्रभारी को तलब किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों से उनकी खेल की रुचि पूछकर सूची बनवाएं एवं मुझे भेजे ताकि उनकी रुचि के अनुरूप कोच का प्रबंध किया जा सके। उन्होने विभिन्न प्रतियोगिताओं के पदक विजेता छात्राओ को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय की टीम के मोहन राय शैलेन्द्र असाटी के साथ प्राचार्य बीपी ठाकुर मॉडल प्राचार्य बीएस राजपूत आदि मौजूद रहे।।
0 Comments