तेज रफ्तार ट्रक ने आठ लोगो को मौत के घाट उतारा
दमोह कटनी मार्ग पर मंगलवार को बड़ा अमंगल हुआ है। बांदकपुर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को एक तेज रफ्तार लोडर ट्रक ने रोंद दिया। जिससे 7 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही गंभीर हालत में तीन घायलों को जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। इनमें से भी एक की मौत हो जाने से मृतको की संख्या आठ तक पहुंच गई है। इस बड़े हादसे के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के मुखिया द्वारा जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदारों पर दमोह से हटाने जैसी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है..
दमोह कटनी रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर समन्ना के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरे ऑटो को टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया। दर्दनाक हादसे में ऑटो में सवार गुप्ता परिवार के सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वह तीन को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। जिनमें से एक की मौत हो जाने से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर एसपी जहा मौके पर पहुंच गए थे वहीं सांसद राहुल सिंह एवं सागर से कमिश्नर तथा आईजी भी जिला अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने जानकारी ली। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। घटना पर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए राज्य शासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि गुप्ता परिवार के लोग ऑटो में सवार होकर बांदकपुर दर्शन के लिए जा रहे थे जिसको सर्वेश्वर ट्रांसपोर्ट के लोडर ट्रक ने टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया जिस ऑटो के परचखच छोड़ गए तथा ऑटो में सवार लोग ट्रक के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक जमकर नशे में धुत्त था। घटना की जानकारी लगते ही बांदकपुर चौकी पुलिस तथा देहात थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं कलेक्टर एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कराया तथा ट्रक के नीचे दबे सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां जांच के बाद 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में गुप्ता परिवार मृतको में पिता पुत्री पुत्र भतीजा भतीजी शामिल है। मृतकों में राजेश पिता रामशरण गुप्ता 50 वर्ष, शिवा पिता राजेश गुप्ता 13 वर्ष, कुमारी साझी पुत्री राजेश गुप्ता 12 वर्ष, गायत्री पति राकेश गुप्ता 40 वर्ष, महेन्द्र पिता राकेश गुप्ता 05 वर्ष सभी शोभानगर निवासी दमोह, ऑटो चालक आलोक पिता मुन्नालाल गुप्ता 40वर्ष निवासी मोहन टॉकीज के पास दमोह, होरीलाल गुप्ता निवासी बिलासपुर छग शामिल है।
हादसे में गंभीर मोहित/ राकेश गुप्ता, गीता/ राजेश गुप्ता दमोह तथा भारती गुप्ता बिलासपुर को गंभीर हालत में जबलपुर भेजा गया था। जिसमें से गीता की मौत हो जाने की खबर सामने आई है।
0 Comments