एसडीएम ने दो पटवारियों को निलंबित किया..
दमोह। राजस्व महा अभियान 2 में लापरवाही बरते जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तेन्दूखेड़ा अविनाश रावत ने दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है..
राजस्व महा अभियान 2 वर्ष 2024.25 के संबंध में आयोजित पटवारियों की समीक्षा बैठक के दौरान पटवारी हल्का नं 64 चंदना का नक्शा बटांकन व अन्य कार्य में निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य शून्य पाये जाने तथा राजस्व महा अभियान के दौरान शासकीय कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरते जाने पटवारी अरविंद चतुर्वेदी एवं पटवारी हल्का नं.28 धनेटा माल समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने तथा मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के साथ राजस्व अभियान में प्रगति सबसे कम पाये जाने पर पटवारी विक्रम बौद्ध दिव्य सिंह मरावी को मप्र सिविल सेवा ;वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रावत ने पटवारी अरविंद चतुर्वेदी के समस्त हल्के का अतिरिक्त प्रभार सत्यप्रकाश विश्वकर्मा प्रभारी राजस्व निरीक्षक तारादेही को तथा पटवारी विक्रम बौद्ध दिव्य सिंह मरावी के समस्त हल्का का अतिरिक्त प्रभार पटवारी हल्का सर्रा फिलमेंन्द्र हजारी को सौंपा गया है। दोनों पटवारियों को निलंबन अवधि में मुख्यालय तेन्दूखेड़ा रहेगा तथा निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
भाजपा कार्यालय मे अटल जी की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि.. दमोह। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में
श्रृदे्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि
पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।धार्मिक
एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह ने अटल जी के जीवन
वृत को याद करते हुए कहा कि जननेता, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, हम सभी के
प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी
वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन! राजनीति को लोकतांत्रिक मूल्यों से
सुवासित करने वाले श्रद्धेय अटल जी भारतीय राजनीति के राजर्षि और
अजातशत्रु थे। 'राष्ट्र प्रथम' की भावना से प्रदीप्त उनका संपूर्ण जीवन सभी
जन-प्रतिनिधियों के लिए एक मार्गदर्शिका है। श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियां
हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी। जिलाध्यक्ष
प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल
बिहारी वाजपेयी जी देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत है। एक
कुशल संगठनकर्ता के रुप में विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटलजी का
जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित था। आज उनके स्मृति दिवस पर उन्हें
कोटि-कोटि वंदन। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया,
दमोह सांसद राहुल सिंह, जिला प्रभारी सतानंद गौतम, जिला महामंत्री सतीश
तिवारी, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, रमन खत्री,
अरूण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह
परिहार, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, रिंकू गोस्वामी, संदीप
शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश लोधी, राजुल चौरहा, सृजन असाटी सहित
ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
आईजा दमोह जिला कार्यकारिणी का गठन.. दमोह। ऑल
इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक
हुण्डिया के परामर्श एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना , प्रदेश
महासचिव दीपक दुग्गड व प्रदेश संरक्षक अटल राजेंद्र जैन की अनुशंसा पर
दमोह जिलाध्यक्ष महेन्द्र जैन के द्वारा नवीन जिला कार्यकारणी गठित गई ।
जिसमें जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र बजाज, उपाध्यक्ष राकेश पलंदी
और राजकुमार जैन (राजू प्रिंस), महासचिव आशीष जैन दूरदर्शन, सचिव संजय जैन
हटा, संगठन सचिव राहुल जैन बनवार, कोषाध्यक्ष मयंक जैन जबेरा, संगठन सह
सचिव मुकेश जैन झलोन, मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन, सोशल मीडिया प्रभारी
राहुल जैन बांदकपुर को नियुक्ति की गई।
कार्यकारिणी
सदस्य के लिए डॉ. अनिल जैन आकाशवाणी, मनोज जैन हितवाद, श्याम सुन्दर जैन
भास्कर, दिव्यांश बजाज हरिभूमि, सौरभ विद्यार्थी रेड लाइन, रोहित जैन
पथरिया, मनोज जैन अभाना, भोजराज जैन तेजगढ़, अनुराग बजाज, चौधरी पीयूष जैन
की नियुक्ति सर्व सम्मति से की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष
व प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में 25 अगस्त रविवार को इन्दौर में जिला
कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की विराट शपथ विधि कार्यक्रम के साथ सभी जैन
पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।आईजा जैन पत्रकार संघ का देश में सबसे बड़ा
पंजीकृत संगठन है। जो देश व समाजहित, पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा खड़ा
हे।
0 Comments