Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन की माताजी राजकुमारी जैन पंचतत्व में विलीन.. हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ शामिल होकर दी अंतिम विदाई..

पत्रकार अटल की माँ राजकुमारी जैन पंचतत्व में विलीन

दमोह। अटल न्यूज़ 24 के प्रधान संपादक और दैनिक जन जन जागरण के जिला ब्यूरो चीफ दमोह के वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन, राजेश जैन की पूज्यनीय माता श्री जी श्रीमती राजकुमारी जैन का 80 वर्ष की आयु में दुःखद निधन पर उनके निज निवास शिखर काम्प्लेक्स  के सामने टंडन बिल्डिंग से अंतिम शवयात्रा प्रारंभ जो हटा नाका मुक्तिधाम पहुंची जहां पर विधिवत पूजन कर पूज्यनीय माता जी पंचतत्व में विलीन हुईं।

 इस दौरान हटा नाका मुक्तिधाम में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दमोह के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने पूज्यनीय माता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूज्यनीय माता जी के निधन का समाचार सुनकर मन बेहद दुखी हो गया। पूज्यनीय माता जी एक जीवंत पुण्य आत्मा थी। माता जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान किया।

 सकल हिन्दू समाज दमोह के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित मनु मिश्रा ने बताया कि दमोह जिले के ग्रामीण क्षेत्र जुझारू के प्रसिद्ध सिंघई परिवार स्वर्गीय श्री रतनचंद जी सिंघई वालों की जीवन सांगनी थी आपके दौनो ही बेटों अटल जी और राजेश जी ने दमोह में अपना अलग ही नाम स्थापित किया। पूज्यनीय माता जी के निधन से हम सभी बेहद दुखी हैं। 

   जैन समाज की और से अनिल जैन ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि माता जी के निधन से सम्पूर्ण समाज को क्षति हुई है। माता जी आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनका आशीर्वाद सदा सभी पर बना रहे ऐसी भगवान से प्रार्थना करते हैं। सिविल सर्जन डॉ राकेश राय ने कहा कि माता जी पूर्ण रूप से स्वस्थ थी। कुछ दिन पूर्व माता जी फिसलकर अचानक गिर गई जिससे चोट गंभीर लग गई। जिसके कारण स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। अटल-राजेश भाई ने माता जी की बहुत सेवा की है। माता जी सदा हमारे बीच में रहेंगी बस हमारे लिए सच्चे मन से याद करना होगा। शोक सभा का सफल संचालन शैलेन्द्र जैन (मयूर), राकेश पलंदी और आभार मोंटी रायकवार के द्वारा व्यक्त किया गया।

 इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी कुरैशी जी,भाजपा जिला महामंत्री रमन खत्री, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सेन,कपिल सोनी, रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश सदस्य केके परोहा, शारदा प्रसाद कोरी, अनुराग हजारी, नरेन्द्र बजाज, महेंद्र जैन,राकेश पलंदी,मोंटी रायकवार, आशीष नेमा, नीलेश सिंघई, संदीप पाठक,विनय असाटी, रीतेश अवस्थी, राजा ठाकुर, विकास अग्रवाल, सृजन असाटी, आशीष राजौरिया, निजाम खान, कृष्ण कांत यादव, मनीष साहू, संदीप पाठक, नितिन चौबे, कृष्णा सोनी, अमरदीप जैन लालू, अंकित मलैया, जितेन्द्र जैन, सचिन सागर, सौरभ पारस, सौरभ जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा, कांग्रेस, साहित्यकार और पत्रकार सहित गणमान्य नागरिकों ने अंतिम शवयात्रा में शामिल होकर अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित कर ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

Post a Comment

0 Comments