प्रसुताओं की मौत से संबधित पर बनाये जाये अपराधिक प्रकरण- रतनचंद जैन
दमोह। जिला चिकित्सालय के अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही से हुई चार प्रसूताओं की मौत को लेकर जनमानस में भय एवं आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समस्त ब्लाको से कांगेसजनों नें जिला अस्पताल के पास विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि दोषियों पर अपराधिक प्रकरण बनाये जाये शासन प्रशासन ने औपचारिक जॉच भर करली किन्तु किसी पर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की ऐसी घटनाओं को देखकर दोनों मंत्रियों को इस्थीफा देना चाहिये।पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि लगता है डाक्टर्स के पास डिग्री तो है लेकिन अनुभव नहीं केवल फ्री का वेतन ले रहे है चार परिवार उजाढ़ दिये लेकिन सब मौन 20 लाख का मुआवजा दे शासन प्रशासन प्रसूताओं के परिवार को प्रताप सिंह, मनु मिश्रा, लक्ष्मण सींग, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, रजनी ठाकुर, मानक पटेल, ब्रजेन्द्र सीग, परम यादव, वीरन्द्र राय, राशु चौहान, आशीष पटैल, रोहन पाठक, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, प्रजु यशोधरन, विक्रम ठाकुर, विजय बहादुर सिंह, मदन सुमन, डी.पी. पटेल, लालचंद राय, अनिल जैन, नन्हें लाल चौरसिया ने कहा कि विघुत विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है वह बंद किये जाये।
प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरूण मिश्रा, मंजीत यादव, अजय जाटव, पवन यादव, संध्या नायक, गीता लोधी, भावना जैन, पप्पू कसोटया, शमीम कुरैशी, प्रदीप पटेल, अमित बुधोल्या, सतनाम जुनेजा, रफीक खान, दिनेश रैकवार, रियाज खान, अरविन्द अवस्थी, भीम नामदवे, अरूण दुवे, प्रशांत हजारी, कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव, अस्पताल में तलाशी के नाम पर सुरक्षा गार्ड मरीजों के परिजनों सें लूट कर रहे है वह बंद की जाये बारिश में जिनके घर गिरे है और पानी भरने से उनके सामान खराब हुए है उनका सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाये। इस अवसर पर अमर सिंह, राजा रौतेला, जीशान पठान, जावेद खान, अफजल खान, गुडडा नामदेव, तुलाराम यादव, अशोक ठाकुर, गोपाल रैकवार, पिंकी दुबे, नबाब खान, र्शैलेन्द्र ठाकुर, पुरूषोत्तम कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, कुंजी नेमा, संजू अहिरवार, धर्मेन्द्र राय, सफल त्रिवेदी, विजय रैकवार, रोहिताश मानक अहिरवार सहित सैकड़ो कांग्रेजिसों की उपस्थिति रही।
सी. पी. मित्तल आयेगें आज.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय के सचिव एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सी.पी. मित्तल आज 29 जुलाई 2024 सोमवार को दमोह आगमन हो रहा है वह स्थानीय सर्किट हाउस पर जिले की संगठानात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी लेगें वह सायं 7 बजें जिले के पदाधिकारियों, ब्लांक पदाधिकारियों से रूवरू मुलाकात करेगे एवं दिनांक 30 जुलाई 2024 सुबह 10 बजे दमोह से जबलपुर रवाना होगे।
सी. पी. मित्तल आयेगें आज.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय के सचिव एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सी.पी. मित्तल आज 29 जुलाई 2024 सोमवार को दमोह आगमन हो रहा है वह स्थानीय सर्किट हाउस पर जिले की संगठानात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी लेगें वह सायं 7 बजें जिले के पदाधिकारियों, ब्लांक पदाधिकारियों से रूवरू मुलाकात करेगे एवं दिनांक 30 जुलाई 2024 सुबह 10 बजे दमोह से जबलपुर रवाना होगे।
सभी बूथों पर सुना गया मन की बात का 112 वां संस्करण
दमोह । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "मन की बात" के 112वें संस्करण का प्रसारण जिले के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ देखा और सुना गया। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मांगज वार्ड 3 में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना और दमोह सांसद राहुल सिंह ने फुटेरा वार्ड नंबर 2 में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुना।
मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पटेल ने विधानसभा के सदगुंवा मंडल में बूथ क्रमांक 263 पर किसानों और ग्रामीण जनों के साथ "मन की बात" सुनी। कार्यक्रम के पश्चात, उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए विचारों और योजनाओं पर चर्चा की। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह ने नोहटा में अपने निवास पर परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को जिले के सभी बूथों पर सुना गया जिसमें मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
दमयंती नगर मंडल में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण
जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना एवं तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सिविल वार्ड 2 में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजय राय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, श्याम विश्वकर्मा, रमाकांत वाजपेई, संतोष पाटकर, राकेश लोधी, मोंटी रैकवार, अनिल सैनी उपस्थित रहे।
0 Comments