पाठ्य पुस्तकें वितरित तिलक लगाकर प्रवेशोत्सव
दमोह। स्कूल चले अभियान आज पूरे प्रदेश में 18 जून से 20 जून तक चलाया जा रहा है। सरकार की मंशा साफ है की कोई भी ऐसा बच्चा ना बचे जो स्कूल ना जा पाए उनको किसी भी प्रकार से स्कूल लाने का काम किया जाए। जैसा अभी 6 से 7 बच्चे जो पन्नी बीनने वाले परिवार के बच्चे हैंए उन्हें विद्यालय में प्रवेश कराया गया है। सीएम राइज स्कूल की अवधारणा यह है कि एक.एक विकासखंड में एक या दो सीएम राइज स्कूल खुलें और उसके आसपास के जितने स्कूल है उन स्कूलों को इसमें मर्ज करना और जिस गांव से विद्यार्थी स्कूल आयेगा उस गांव तक उसे बस के माध्यम से लाया ले जाया जाये।
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा मध्य प्रदेश शासन की योजना स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य यह है की सभी शिक्षित बने अच्छे से पढ़ें पढ़कर एक नया राष्ट्र गणे इस संकल्प को पूरा करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा सभी छात्र छात्राएं खूब पढ़े लिखे खूब खेलें माता.पिता अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास करें जिससे बच्चे आगे चलकर कुछ बनें उन्हें अपने ऊपर गर्व होना चाहिये परिवार को गौरवान्वित होने का मौका मिले और ऐसे भी विद्यार्थी आगे निकलें जिनके ऊपर पूरा मध्य प्रदेश नाज कर सके।
जिला शिक्षा अधिकारी एसकेनेमा सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य आरपी कुर्मी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर यशपाल ठाकुर कपिल सोनी डीपीसी मुकेश द्विवेदी डाइट हटा प्रचार्य एस के मिश्रा बीआरसीसी ललित रैकवार विकासखंड शिक्षा अधिकारी बाईके कोरी पूर्व डीपीसी राजेंद्र पटेल उपस्थित रहे। संचालन विपिन चौबे और आभार प्रदर्शन डॉ आलोक सोनवलकर ने किया।
कॉलेज चलो अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न.. दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएल जैन एवं कार्यक्रम नोडल प्रभारी डॉ अवधेश जैन के द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कॉलेज चलो अभियान 2024.25 आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंम पार्षद श्रीमती संगीता सतीश जैन के मुख्य आथित्य एवं विशिष्ट अथिति समाजसेवी डॉण् सोनल राय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार डॉ असलम खान नें छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विषय संरचना के साथ राज्य शासन एवं केंद्र की विविध योजनाओंए छात्रवृति प्रतिभा किरण गांव की बेटीए मेधावीए जनकल्याण आवास एससी एसटी ओबीसी की जानकारी दी गई डॉ अवधेश जैन नें महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं विशेषताओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा जैसे कि यह जिले का एकमात्र महिला महाविद्यालय है जिसमें कुछ विषय जैसे उर्दू संगीए होम साइंस जिले में केवल इस महाविद्यालय में ही है उन्होंने छात्राओं को प्रवेश के लिए प्रेरित भी किया इस अवसर पर डॉ जितेंद्र कुमार चौधरीए नाज़नीन खान डॉ जितेंद्र धाकड़ दीपक सैनी के साथ बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य अर्चना जैन ने आभार ज्ञापित किया।
बेलाताल गहरीकरण का कार्य तीसरे दिन भी लगातार जारी.. दमोह।जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में बेलाताल की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य लगातार जारी है। जिसमें 16 जून को जनप्रतिनिधियोंए सामाजिक संगठनए आमजनों अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया थाए जिसके बाद तीसरे दिन भी गहरीकरण का कार्य लगातार चालू है जिसमें मशीनों द्वारा तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कोचर ने आमजनों से आग्रह किया है कि जिसको भी तालाब से गाद मिट्टी की आवश्यकता है वह निःशुल्क ले जा सकता है और गहरीकरण के कार्य में जो भी सहयोग करना चाहता है वह कर सकता हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया.. बेलाताल में जो सफाई हो रही है वह जनता की सेवा से हो रही है। इसके लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दमोह जिले की जनता का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा इसमें सभी लोगों ने अपनी.अपनी सहभागिता निभाई है। कहीं से ट्रैक्टर आएए कहीं से डंपर आएए कहीं से जेसीबी आईए कहीं से पोकलेन मशीन आईए कहीं से मजदूर आएए कहीं से श्रमदान हुआ सभी ने अपना.अपना योगदान किया। तालाब की सफाई को लेकर के रोज दो तरफ से काम चल रहा है एक तरफ से गाद निकालने का काम किया जा रहा है और दूसरी तरफ से जो किनारे हैं उनके तटों और घाटों की सफाई का काम भी श्रमिकों के माध्यम से लगातार कराया जा रहा है। कोशिश यही रहेगी की बारिश के पहले यह तालाब पूरी तरह से तैयार हो जाए ताकि बारिश के पानी से यह लबालब भरे और लोगों के लिए यह असीम आनंद की अनुभूति लेकर आएए इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।गुरूनानक स्कूल के पास अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन में न्यायालय तहसीलदार दमयंती नगर के राजस्व प्रकरण बेदखली आदेश के परिपालन में आज कुलुआ उर्फ और मारूताल स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 50 3 के अंश भाग रकवा 20’50 1000 वर्ग फुट पर कार्तिक राठौर पिता यशवंत द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया था।
0 Comments