Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह पथरिया रोड पर 6 महीने पहले दिनदहाड़े लूट करने वाला.. छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र का बदमाश निकला.. पथरिया पुलिस ने 5 हजार रू का फरार इनामी आरोपी पकड़ा...

लूट करने वाला 5 हजार रू का इनामी आरोपी गिरफ्तार

 दमोह। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन, एएसपी संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्गदर्शन में 6 माह पुरानी लूट के मामले में गठित की गई स्पेशल टीम द्वारा पथरिया थाना अंतर्गत पांच हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है । 

ज्ञात हो कि 2 दिसंबर 2023 को दिन दहाड़े दमोह पथरिया रोड पर मारा के राय वेयरहाउस के आगे बाइक सवार दो बदमाशों ने आबूखेड़ी निवासी शंकर लोधी की बाइक को ओवरटेक करके रोकने के बाद में मारपीट करके नगदी, मोबाईल व बैंक पासबुक आदि लूट लिए थे। जिस पर पथरिया थाने में अपराध धारा 394, 323, 324, 34 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना में लिया गया था । अज्ञात आरोपी की तलाश करने पर आरोपी अमन रजक से घटना के संबंध में पूछंताछ की गयी जिसने विक्रम ठाकुर नि. मढदेवरा के साथ घटना करना स्वीकार किया । आरोपी अमन रजक पिता हरलाल रजक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुजारा थाना बक्सवाहा जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण सदर में लूटा गया मोबाईल फोन जप्तकर किया गया । 

आरोपी अमन रजक को मान. न्यायालय पेश किया गया ।  पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 5 हजार रूपये देने की घोषणा की गयी । इस पूरी कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी – निरी सुधीर कुमार बैगी, उनि संतोष सिंह ठाकुर, प्रआर अरूण मिश्रा, प्रआर भगत सिंह, प्रआर आरक्षक सौरभ टण्डन, प्रआर राकेश आठ्या आर. शैलेन्द्र शुक्ला, एवं आरक्षक मोहन साहू विशेष का योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments