Ticker

6/recent/ticker-posts

2024 का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात आज.. मप्र के 14 जिलों में कर्क रेखा पर आज शून्‍य छाया दिवस.. समर सोलिस्‍टस और स्‍ट्राबेरी मून की खगोलीय घटना एक साथ- सारिका घारू

योग दिवस पर सूर्य का कर्क रेखा से योग आज

पृथ्‍वी के 16 देशों , भारत के 8 राज्‍यों सहित मध्‍यप्रदेश के 14 जिलों से होकर उत्‍तरी गोलार्द्ध में खींची गई काल्‍पनिक कर्क रेखा पर आज साल की खास खगोलीय घटना दिखने जा रही है । आज सूर्य कर रेखा से कर्क रेखा पर पहुंचा दिखकर अपनी उत्‍तरायण यात्रा पूरी करने जा रहा है । इसके बाद यह अपनी वापसी दक्षिणायन यात्रा आरंभ करेगा । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज की इस खगोलीय घटना के कारण उत्‍तरी गोलार्द्ध के नगरों में दिन सबसे लंबा और रात सबसे छोटी अवधि की होगी । इस घटना को समर सोलेस्टिस कहते हैं ।

सारिका ने बताया कि आज कर्क रेखा पर स्थित नगरों में सूर्य के लंबवत होने के कारण किसी भी वस्‍तु की छाया दोपहर में उसके आधार के नीचे बनेगी जिससे लगेगा कि छाया गायब हो गई । कर्क रेखा के नगरों के लिये आज शून्‍य छाया दिवस होगा । खगोलीय उत्‍तरायण के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की इस घटना को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ।
सारिका ने बताया कि आज की रात की शुरूआत भी बेहद खास होगी । पश्चिम में सूर्य के ढ़लते ही पूर्वी आकाश में पूनम का चंद्रमा उदित होगा । इसे स्‍ट्राबेरी मून नाम दिया गया है जो कि पश्चिमी देशों में इस समय पकने वाली जंगली स्‍ट्राबेरी के कारण रखा गया है । लगभग हर 20 साल में स्‍ट्राबेरी मून और समर सोलिस्‍टस की घटना एक साथ होती है । तो तैयार हो जाईये सबसे लंबे अवधि के दिन और स्‍ट्राबेरी मून वाली रात में कुछ अच्‍छा करने के लिये ।  सारिका घारू @GharuSarika

कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्‍य – गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश ,छत्‍तीसगढ़, झारखंड,पश्चिमी बंगाल , त्रिपुरा और मिजोरम

कर्क रेखा पर स्थित मध्‍यप्रदेश के जिले - रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा , सीहोर, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर,  उमरिया और शहडोल

आज (21 जून ) को दिन की अवधि

भोपाल में आज दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 01 सेकंड होगी ।

नर्मदापुरम  में आज दिन की अवधि 13 घंटे 31 मिनिट और 53 सेकंड होगी ।

रायसेन में आज दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 19 सेकंड होगी ।

उज्‍जैन में आज दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 42 सेकंड होगी ।

बैतूल में आज दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनिट और 22 सेकंड होगी ।

जयपुर  में आज दिन की अवधि 13 घंटे 50 मिनिट और 07 सेकंड होगी ।

पटना में आज दिन की अवधि 13 घंटे 44 मिनिट और 14 सेकंड होगी ।

जोधपुर  में आज दिन की अवधि 13 घंटे 47  मिनिट और 20 सेकंड होगी ।

छिंदवाड़ा में आज दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनिट और 57 सेकंड होगी ।

हरदा  में आज दिन की अवधि 13 घंटे 30 मिनिट और 08 सेकंड होगी ।

बांसवाड़ा में आज दिन की अवधि 13 घंटे 35 मिनिट और 16 सेकंड होगी ।

जबलपुर में आज दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनिट और 40 सेकंड होगी ।

इंदौर  में आज दिन की अवधि 13 घंटे 31 मिनिट और 44  सेकंड होगी ।

विदिशा  में आज दिन की अवधि 13 घंटे 35 मिनिट और 08  सेकंड होगी ।

सीहोर  में आज दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनिट और 47  सेकंड होगी ।

नई दिल्‍ली  में आज दिन की अवधि 13 घंटे 58 मिनिट और 01  सेकंड होगी ।

- सारिका घारू @GharuSarika

Post a Comment

0 Comments