Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव के पहले जबलपुर नाका क्षेत्र को मास मंदिरा मुक्त कराने लामबंद हुए लोग.. मार्च क्लोजिंग के साथ आम चौपरा शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कराने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा..

आमचौपरा स्थित दारू दुकान को हटाने ज्ञापन सौपा

 दमोह। चुनाव के पहले जबलपुर नाका क्षेत्र को मास मंदिरा मुक्त कराने लामबंद हुए लोगों ने मार्च क्लोजिंग के साथ आमचौपरा शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कराने ज्ञापन सौंपा उप नगरीय क्षेत्र जबलपुर नाका के आमचौपरा में स्थित शराब दुकान को हटाकर दूसरी जगह भेजे जाने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौपा। तथा शराब दुकान संचालन की बजह से यहां पर निर्मित हालात व समस्याओ से अवगत कराया।

मध्यप्रदेश शासन के नियानुसार आदिवासी कन्या छात्रावास, दुर्गामाता मंदिर, बच्चो के कोचिंग इंस्टिट्यूट होने के बाबजूद भी नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार कई वर्षों यहां पर दारू दुकान संचालित हो रही है, साथ ही मीट मटन मांसाहार की दुकानो के कारण यहां के रहवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  लगातार हो रही दारूखोरी के कारण रोज लड़ाई झगड़े होने के कारण ग्राम का माहौल खराब हो रहा है।
दमोह प्रशासन शीघ्र ही निर्णय लेकर दारू दुकान कही और खोलने के आदेश जारी करे, नही तो ग्राम आमचोपरा निवासी उग्र आंदोलन करने विवश होंगे। इस अवसर पर मनीष तिवारी, सरपंच जयपाल यादव, रिंकू श्रीवास्तव, अवदेश खरे मुल्लू, मोंटी रैकवार, दुर्गेश नंदनी मिश्रा, दुर्गा लोधी, राधा अग्निहोत्री राधा सोनी, राजू द्विवेदी, सुनील यादव, रमेश सोनी, राम किशन पटैल, गौरव, लड्डू ,भागचंद, सहित स्थानीय लोगो की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments