Ticker

6/recent/ticker-posts

पथरिया में मंत्री श्री लखन पटेन ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, 6390 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण.. इधर राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आनंद धाम जबेरा में किया पौधा रोपण.. विश्व पटल पर राम छाया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज

पथरिया में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
दमोह। 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य स्मृति मे प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राजयमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल के सौजन्य से एवं पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित पंडित के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ जिले की तहसील पथरिया के नया बस स्टैंड परिसर में किया गया। जिसमे पीपुल्स विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद थे। राज्यमंत्री श्री पटेन ने कहा 24 और 25 फरवरी 2 दिन के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया है। यहीं पर निशुल्क सारी जांच की जा रही है, एक्सरे हो रहे हैं, पैथोलॉजी की जांचे हो रही हैं और लोगों को अधिक से अधिक राहत मिले इसके लिए यह कैंप लगाया गया है। 

जिससे की उन्हें जगह.जगह जाना न पड़े। यहां पर जो भी मरीज चिन्हित होंगे जिन्हें कोई बड़ी बीमारी है या कोई ऑपरेशन होना है उन्हें भोपाल ले जाया जाएगा और अस्पताल में एडमिट कर समुचित इलाज किया जाएगा।  राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने आयोजित शिविर में पहुंचकर सभी चिकित्सको एवं मेडिकल टीम से चर्चा की चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण का जायजा लिया। खासबात यह रही राज्यमंत्री श्री पटेल ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

प्रथम दिवस लगभग 6390 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण..  निशुल्क चिकित्सा शिविर मे पीपुल्स विश्वविद्यालय भोपाल से आये चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के प्रथम दिन लगभग 6390 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे लगभग 1591 ईसीजी 405 सोनोग्राफी 1839 आरबीएस 816 डिजिटल एक्सरे 5647 खून की जांच एवं निरूशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
आज 25 फरवरी को भी रहेगा शिविर होगी जांच.. इस दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण के दूसरे दिन आज 25 फरवरी को भी स्वास्थ्य शिविर प्रात 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दर्वाइया व परामर्श चिकित्सको द्वारा दिया जायेगा।

राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह ने आनंद धाम में किया पौधा रोपण
दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे स्थित आनंद धाम पहुंचे। जहां उन्होंने आनंद धाम मंदिर में मां काली के दर्शन करते हुए पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत आनंद धाम प्रांगण में 11 फलदार पौधो का रोपण किया। 

इस अवर पर राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि सांस हो रही कम आओ वृक्ष लगाए हम वृक्ष हमारे लिए बहुत उपयोगी है यह हमें ऑक्सीजन फल व छाया प्रदान करते हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधो को रोपित करना चाहिए। इसके उपरांत पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानंद जी महाराज ने सभी को अपने आशीष वचन प्रदान किए। साथ ही 25 फरवरी को जबेरा बस स्टैंड में होने वाले आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के विनयांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की।

विश्व पटल पर राम छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज
दमोह। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के तत्वाधान में विश्व पटल पर राम छाया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं दमोह जिले का पुरातत्व पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आज 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से रानी दमयन्ती पुरातत्व संग्रहालय दमोह में संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के मुख्य आथित्य आयोजि किया गया है। 

कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार  श्री लखन पटेल दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक एवं पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कॉरपोरेशन मप्र श्री राहुल सिंह लोधी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन उपसंचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मप्र उत्तरी क्षेत्र ग्वालियर द्वारा किया जायेगा। प्रदर्शनी आज 25 फरवरी से 03 मार्च 2024 तक निशुल्क रहेगी।

राज्यमंत्री श्री लोधी आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल.. दमोह ।  प्रदेश के संस्कृतिए पर्यटनए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी आज 25 फरवरी को प्रातरू 11.30 बजे नोहटा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे दमोह पहुंचकर संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात आप 12.30 बजे दमोह से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे नोहटा पहुंचकर विनयांजली कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात आप दोपहर 01.30 बजे नोहटा से प्रस्थान कर दोपहर 01.50 बजे जबेरा पहुंचेंगे एवं विनयांजली कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात आप दोपहर 02.10 बजे जबेरा से प्रस्थान कर दोपहर 02.40 बजे तेजगढ़ पहुंचकर विनयांजली कार्यक्रम में शामिल होगें। इसके पश्चात आप अपराह्न 03 बजे तेजगढ़ से प्रस्थान कर अपराह्न 03.20 बजे तेंदूखेड़ा पहुंचकर विनयांजली एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके पश्चात आज शाम 05 बजे तेंदूखेड़ा से सागर के लिये रवाना होंगे।

Post a Comment

0 Comments