Ticker

6/recent/ticker-posts

जेलों में निरूद्ध किशोरों की पहचान व विधिक सहायता उपलब्ध कराने अभियान का शुभारंभ.. कलेक्टर एसपी ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजवंदन, अधिकारियों कर्मचारियों को दी बधाई.. एक्स प्रीमियर 95 पेट्रोल मशीन का किया शुभारंभ..

26 जनवरी पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

दमोह।  मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणुका कंचन के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय की अध्यक्षता में एडीआर भवन दमोह में उक्त अभियान अंतर्गत ओरिऐंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांय 05 बजे न्यायाधिपति सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्षए नालसा श्री संजीव खन्ना ने जेलों में निरूद्ध किशोरों की पहचान एवं उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु अखिल भारतीय अभियान 2024 का शुभारंभ करते हुये सभी देशवासियों को पेन इंडिया कैम्पेन के विषय एवं उक्त संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में सम्बोधित किया

तदोपरांत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला न्यायालय एडीआर भवन में आयोजित कार्यक्रम में पेन इंडिया कैम्पेन को आगे बढ़ाया गया जिसमें 18 वर्ष से कम एवं 18 से 22 वर्ष के ऐसे निरूद्ध बंदियों को चिन्हित किये जाने के विषय में दिशा.निर्देश दिये गये। साथ ही पेन इंडिया कैम्पेन के अंतर्गत बाल अपचारियों के विषय में स्लाईड शो कार्यक्रम को रखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अम्बुज पाण्डेय ने कहा कि जेलों में निरूद्ध किशोर एवं 18 से 22 वर्ष तक की उम्र के बंदियों की पहचान कर उन्हें विधिक सहायता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में उनकी उम्र के संबंध में दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर उन्हें बाल संरक्षण संस्थानों में स्थानांतरित कराया जाना है जिसमें सभी को अपनी.अपनी भूमिका का निर्वहन कर इस अभियान को सफल बनाना है।
उक्त अभियान में असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुश्री शिवानी पाराशर एवं ऋचा त्रिपाठी व तुहीना मजूमदार द्वारा निर्मित पीपीटी के माध्यम से उपस्थित विधि छात्रों एवं पैरालीगल वालेंटियर्स को 18 वर्ष से कम आयु एवं 18 से 22 वर्ष की आयु के दंडित व विचाराधीन बंदियों के कानूनी अधिकारों एवं उपचारों के विषय में प्रकाश डाला साथ ही मान्नीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस तरह के प्रकरणों में किस प्रकार के दिशा.निर्देश दिये गये है उनसे अवगत कराया गया ।
विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया द्वारा पैरालीगल वालेटियर्स एवं कानूनी सहयोगियों को उनके द्वारा जिले भर में अपनी गुणवत्ता पूर्ण कानूनी सेवायें किस भांति प्रत्येक जरूरत मंद तक पहुंचाई जायें इस विषय में संबोधित किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये आगामी दिनों में जेल विजिट के माध्यम से ऐसे बंदियों को चिन्हित किये जाने एवं उनके विषय में कानूनी उपचार उन्हें उपलब्ध कराने इस कैम्पेन के माध्यम से रूपरेखा तैयार की गई है। उक्त कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मनीष नगाईच डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मदन जैन अधिवक्ता हरेन्द्र सिंघई सहित विधि छात्रध्छात्रायेंए पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजवंदन.. दमोह।  देश के 75 वें गणतंत्र दिवस पर आज कलेक्टर बंगला पर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने ध्वजवंदन किया। इस अवसर पर कलेक्टर पत्नी सौम्या अग्रवाल बेटी आद्या अग्रवाल अपर कलेक्टर मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर पियूस भट्ट एसडीएम आरएल बागरी पीआरओ वायए कुरैशी स्टेनो श्री असाटी सहित अन्य अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर कार्यालय भवन में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने ध्वज वंदन किया । उन्होने कहा पिछले साल की तरह इस वर्ष भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंए अधिकारी.कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और निष्ठा से करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत संयुक्त कलेक्टर पियूस भट्ट सहित जिलाधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहें।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किया ध्वज फहराया.. कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैक में ध्वज फहराया। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी.कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र वितरित किये । इस अवसर पर केद्रीय सहकारी बैंक वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री अनुपम खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एसपी सुनील तिवारी ने किया आफिस में ध्वजारोहण.. दमोह। देश के 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी ने ध्वजवंदन किया । इस अवसर पर एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने दी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई.. दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगाठ की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा भारत का संविधान 26 जनवरी 1949 तक तैयार हो गया था जिसे 26 जनवरी 1950 में अडॉप्ट कर लिया था। संविधान में फ्रीडम ऑफ स्पीच है कितने कर लगाये जा सकते है
कितने नहीं लगाये जा सकते है। बहुत छोटी सी धारा या बहुत छोटे से बदलाव से बहुत बड़ा अंतर आ जाता है। आज हम सभी अपनी बात कह पा रहे हैए चाहे सरकारी कर्मचारी हो या आम जनता होए यह जो अभिव्यक्ति हम हर जगह कर पाते हैए या हम अपने विचार घर या घर के बाहर रख पाते है किसी के साथ में यह बहुत बड़ी फ्रीडम है।  इस मौके पर अपर कलेक्टर मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत संयुक्त कलेक्टर पियूस भट्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी.कर्मचारी मौजूद थे।  
एक्स प्रीमियर 95 पेट्रोल मशीन का किया शुभारंभ.. दमोह। जेल के समीप पुलिस वेलफेयर सोसायटी दमोह द्वारा संचालित पेट्रोल पंप से पेट्रोल अधिक मात्रा में विक्रय होने के कारण एक और एक्स प्रीमियर 95 पेट्रोल मशीन बढ़ गई हैंए जिसका आज कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी द्वारा विधिविधान से रिबन काट कर शुभांरभ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा पेट्रोल मशीन बढ़ने से पेट्रोल की आपूर्ति हो सकेगी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा यातायात आरआई हेमंत बरहैया सूबेदार अभिनव साहू लखन अहिरवार पं संजय गौतम की मौजूदगी रही। साथ ही आरआई ने स्कूटी ;दो पहिया वाहन में नोजल से पेट्रोल भर कर रवाना किया।

Post a Comment

0 Comments