सरकार- ट्रांसपोर्टरों के बीच चर्चा के बाद सुलह
नई दिल्ली। हिट एंड रन कानून: सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच सुलह हो गई है। वही रात से ही ट्रक ड्राइवरों से अपनी हड़ताल वापस लेने की अपील की गई है। इस मसले को लेकर मंगलवार रात ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियो के बीच देर तक चली बातचीत सफल रही है।
बैठक के बाद ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने कहा है कि ट्रक ड्राइवर अपनी हड़ताल वापस लें और काम पर लौट आएं. ट्रांसपोर्ट संगठन ने देशभर के ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने को कहा है। सरकार की तरफ से संगठन को आश्वसान दिया गया है कि फिलहाल कानून को लागू नहीं किया जाएगा।
0 Comments