Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सिद्ध क्षेत्र श्री द्रोणागिरी में सप्त गजरथ परिक्रमा के साथ श्री भक्तामर मानस्तंभ प्रतिष्ठा पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न.. पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर एवं आचार्य विनम्र सागर सहित 50 पिच्छी धारी संतो का मिला सानिध्य..

द्रोणगिरी में गजरथ परिक्रमा में उमड़ा भारी जनसैलाब

द्रोणगिरि (सेंधपा) ।  बुंदेलखंड के जैन तीर्थ द्रोणगिरि (सेंधपा) में आयोजित हो रहे सात दिवसीय श्री भक्तामर  मानस्तंभ प्रतिष्ठा पंचकल्याणक महोत्सव का सात गजरथ परिक्रमा के साथ समापन हुआ। 15 जनवरी से आयोजित हो रहे इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इतिहास रचा। अंतिम दिन गजरथ पर श्रीजी को बिराजमान कर सात परिक्रमा पण्डाल व चौवीसी जिनालय परिसर की कर समारोह का समापन हुआ।

 भारतगौरव गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ और आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज (पचास पिच्छिका धारियों) ससंघ के सानिध्य में धार्मिक आयोजन के साथ विविध सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। अंतिम दिन त्रय गजरथों ने सात परिक्रमा में हजारों श्रद्धालुओं का जनसमुदाय उमड़ पड़ा और गगनभेदी जयकारे के साथ जैन ध्वज लहरायें। 

इंद्रो ने प्रभु को रथ पर बैठाया..अंतिम दिन प्रभु का मोक्ष कल्याणक हुआ । सुबह अभिषेक पूजन के साथ प्रतिमा जी को नवीन मंदिर में स्थापित कराया गया। इसके साथ ही विश्व शांति महायज्ञ / हवन आयोजित किया गया।

दोपहर में गजरथ परिक्रमा हुई और सात परिक्रमा के माध्यम से फेरी समापन हुई। जैन तीर्थ द्रोणगिरि के उपाध्यक्ष राजेश रागी  व शील नेता ने बताया कि इस पंचकल्याणक महोत्सव में मानस्तंभ तथा जिनालयों में विराजमान होने वाले धातु , पाषाण तथा विभिन्न रत्नों की 91 जिनबिम्बों की प्रतिष्ठा की गई विधि-विधान से सम्पन्न कराई गई।

केसरिया धुन पर जमकर किया नृत्य..महिला मंडल और बालिका मंडल ने केसरिया वस्त्र धारण कर जमकर भक्ति नृत्य किया। सर्वप्रथम परिक्रमा में गजरथ पर सौधर्म इंद्र और कुबेर चल रहे थे। इसके बाद अन्य इंद्र रथ पर सवार होकर चल रहे थे। युवकों ने डी जे पर जमकर भक्ति नृत्य किया। धार्मिक बैंड ,अखाड़ा और करतब के साथ जुलूस निकाला गया। 

आचार्यश्री के साथ चला भारी जनसमुदाय..आचार्य विराग सागर जी और आचार्य विनम्र सागर जी महाराज ससंघ के साथ बड़ामलहरा क्षेत्रीय विधायक सुश्री रामसिया भारती तथा टीकमगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह जग्गू राजा सहित भारी जनप्रतिनिधि व जनसमुदाय शामिल हुआ। प्रतिष्ठाचार्य बा.ब्र . जय निशांत भैया जी टीकमगढ़ , पं. सनत कुमार पं. विनोद कुमार रजवांस ,पं. शुभम शास्त्री बड़ामलहरा के नेतत्व में धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न कराई गई । ट्रस्ट अध्यक्ष श्रेणिक मलैया, प्रबंध अध्यक्ष कपिल मलैया व ट्रस्ट मंत्री सुनील घुवारा व प्रबंध मंत्री सनत कुटोरा ने आभार एवं अतिथियों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया ।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी / रत्नेश जैन बकस्वाहा

Post a Comment

0 Comments