Ticker

6/recent/ticker-posts

पितृ पक्ष में भूमि पूजन लोकार्पण समारोह की धूम.. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बेलाताल के कार्यो का लोकापर्ण.. बकायन में निर्माण कार्यो का भूमि पूजन व लोकापर्ण किया.. विधायक अजय टंडन ने किया बांदकपुर कुंडलपुर प्रवेश द्वार भूमि पूजन

आचार संहिता के पूर्व पितृपक्ष में लोकार्पण भूमि पूजन

मप्र में चुनाव आचार संहिता जारी होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव के ऐलान व तिथियां की घोषणा कर सकता है। इसके पूर्व पूरे प्रदेश में जन प्रतिनिधियों के बीच इनकंप्लीट कार्यों के लोकार्पण और आगामी कार्यों के भूमि पूजन करने की होड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में दमोह सांसद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दमोह तथा बकायन में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन किया। वही दमोह विधायक अजय टंडन ने तमन्ना तेरा ही पर कुंडलपुर तथा बांदकपुर द्वार के निर्माण कार्य भूमि पूजन किया। 

पर्यटक सुविधा स्थल बेलाताल झील का लोकापर्ण
दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित प्राचीन बेलाताल के समीप नव निर्मित पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की केन्द्रीय वित्तीय सहायता योजना अंतर्गत पर्यटक सुविधा स्थल का लोकापर्ण केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं बेयर हाउसिंग लाजिस्टक कार्पोण्के अध्यक्ष राहुल सिंह ने किया। वहीं दीप प्रज्जवलन एवं श्रीगणेश पूजन कर मंचासीन अतिथियों ने मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत एवं मानवंदना भारत पर्यटन मंत्रालय के निदेशक अरूण श्रीवास्तव भारत पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक एमएनवासा उप प्रबंधक मनोज कुमार एवं अधिकारी अभिषेक मोहन अभिषेक कुमार ने किया। प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण भारत पर्यटन विकास निगम की उप महा प्रबंधक श्रीमती नीतू वालिया ने किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहां कि आज हम सब का स्वप्न साकार हो रहा है। बेला ताल प्रांगण में निर्मित यह स्थल सभी के लिये महत्वपूर्ण स्थान है इसलिये हम सभी की जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है कि हम सभी क्षेत्र को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने का संकल्प लें। यह क्षेत्र व्यवसायिक न होकर कला संस्कृति का केन्द्र बने। उन्होंने कहा मेरे संपर्क में आने वाले सभी की सोच सकारात्मक थी तभी वह मेरे साथ हैं और मैं यह वादा करता हूं जब तक शरीर में प्राण हैं तब तक मैं संबध निभाउंगा। 

उन्होने दमोह के नागरिकों का आव्हान करते हुये कहा कि दमोह आपकी जन्म भूमि है इसलिये आप यहां के कर्जदार हैं। दमोह को सुंदर और विकसित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करें। बदलाब होना चाहिये लेकिन गिरावट नहीं होनी चाहिये संस्कृति इतिहास और साहित्य के क्षेत्र में दमोह का एक अलग स्थान है यह हमारे लिये गौरव की बात है। दमोह वह क्षेत्र है जहां अंग्रेजों को दो बार हार का मुंह देखना पड़ा था। उन्होंने ने पुरातत्व संग्रहालय में रखी अभिराम की मूर्ति को देश की दुर्लभ मूर्ति बताया। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा माता रूकमणी की मूर्ति की खोज एवं स्थापना तक की यात्रा में आने वाले व्यवधान एवं उनको कैसे पार किया के संबध में विस्तार से जानकारी दी।
अटल जी की प्रतिमा लगेगी..केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यहां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी बाजपेयी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना होगी। मैं स्वयं इस प्रतिमा का लोकापर्ण करूंगा मूर्ति निर्माण के लिये मैं आर्डर दे रहा हूं। मूर्ति निर्माण खर्च होने वाली धन राशि को समाज के सभी वर्ग के लोगों से सहयोग के रूप में ली जायेगी।


मध्यप्रदेश वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा बेलाताल का यह नवीन स्थल ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली का राजघाट यहां भी मनोहर सिटी बन गई है भारत भवन जैसे देखने लगा हे यहां आने से ऐसा लगता नही हैए अभी हम दमोह में है। ऐसे उद्यान को पूरे दमोह में एक ऐसा स्थान बना दिया है जहां पर सभी लोग आकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पिकनिक या कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक हटा पीएल तंतुवाय सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज डॉ आलोक गोस्वामी जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, बिहारीलाल गौतम, गोपाल पटेल पं सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, अनुपम सौनी, नरेन्द्र व्यास, विवेक शेंडेय, नर्मदा सिंह, पुष्पा चिले, अनुनय श्रीवास्तव, नरेन्द्र दुबे, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, कमलेश भारद्वाज, अमर सिंह राजपूत, विक्रांत गुप्ता, यशपाल सिंह ठाकुर, सोमेश गुप्ता, कैलाश शेलार, कविता बजाज, वर्षा रैकवार, गोपाल ठाकुर, मोंटी रैकवार सहित बड़ी संख्या में सांसद समर्थक लोगों की मौजूदगी रही।
बकायन में 99. 90 लाख के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन
दमोह। ग्राम बकायन के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 99 90 लाख रूपये की लागत से जन सुविधाओं के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया। 

कार्यक्रम के पहले पूर्व विधायक लखन पटैल ने संबोधित करते हुये कहा मन में बात थी यहां सामुदायिक भवन बन जाये शेड बन जाये आज इन कार्यो का भूमिपूजन हुआ है। यह काम पूरा होने पर एक बड़ा परिवर्तन दिखेगा।  
 संगीत समारोह स्थल के निर्माण कार्यो का लोकापर्ण
दमोह। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ग्राम बकायन में पूर्णिमा संगीत समारोह स्थल पहुंचकर पेवर ब्लाक एवं शेड निर्माण कार्यो का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर श्री पटेल ने अजेय योद्धा पं वाजीराव पेशवा को पुष्प अर्पित कर नमन किया ।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज पं सतीश तिवारी रामेश्वर चौधरी गोपाल पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल पंडित नरेंद्र व्यास पूर्व विधायक लखन पटेल एवं उमा देवी खटीक कपिल शुक्ला रामेश्वर पटेल माया बाई वीरेंद्र पटेल सुरेश पटेल निधि बीरेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। 

बांदकपुर कुंडलपुर के प्रवेश द्वार का विधायक अजय टण्डन ने किया भूमि पूजन..
दमोह। वर्षो से प्रतीक्षरत बांदकपुर कुंडलपुर धाम में देश-विदेश के कोने-कोने से धर्म प्रेमी दर्शन करने आते हैं वहां भी अनुपम पहल करते हुए विधायक अजय टंडन ने 30 लाख की विधायक निधि देते हुए बांदकपुर कुंडलपुर के प्रवेश द्वार का समन्ना बाईपास पर भव्य भूमि पूजन किया 

इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीत पटेल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनु मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कोमल अहिरवाल, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, पारुल टंडन, चंद्र कुमार सराफ, आरके जैन, अजीत पांडे, चरण पटेल, पप्पू ठाकुर ने भी प्रवेश द्वार का भूमि पूजन करते हुए कहा कि यह शुरुआत है बांदकपुर कॉरिडोर को नवगति देने की निश्चित ही हम अपने दोनों धर्मों को भारत के शीश पटल पर लाये हैं और लाकर रहेंगे। इस अवसर पर नगर के समस्त प्रबुद्धजन की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments