Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदी सरनेम मामले में राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत से कांग्रेस में जश्न का माहौल.. कांग्रेसियों ने घंटाघर पर अतिशबाजी कर मिठाई बांटी.. इधर संत रविदास समरसता यात्रा दमोह में 10 अगस्त से, कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी

राहुल गांधी की सजा बहाली से कांग्रेसियों में हर्षोल्लास

दमोह। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाये जाने पर जिले के समस्त कांग्रेसजनों में हर्ष उल्लास का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार शाम बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने घंटाघर पर एकत्रित होकर अतिशबाजी करते हुए मिठाईयां वितरित करके राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने की खुशियां मनाई।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि नफरत के बाजार में यह मोहब्बत की जीत है जिस तरह प्रदेश एवं केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार के नुमांइदे ई.डी. का सीबीआई का भय दिखाकर अथवा लोकसभा के लिये चुने गये राहुल की सदस्यता रद्द करवाकर नाच रहे थे आज सत्य की जीत हुई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनु मिश्रा ने कहा कि हमने भाजपा सरकार को जगाने मौन पदयात्राएं की रामधुन की गांधी गिरी करके सरकार को जगाने का प्रयास किया किंतु आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया कि सत्यमेव जयते। 

सतीश जैन, लालचंद राय, कमलेश उपाध्याय, मानक पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कोमल अहिरवार, वीरेन्द्र राजपूत, मंजीत यादव, दिनेश रैकवार, पवन गुप्ता, शमीम कुरैशी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, लाखन सिंह ने कहा कि सत्ता की खातिर कितनी फड़फड़ा रही है भाजपा नौजवानां को जनसेवा बनाकर उनकी राह भटकाने पर तुले है भाजपाई जबकि हमारे नेता राहुल जी ने साम्प्रदायिक सोहार्द की खातिर हजारो किमी की पदयात्रा की। फटाखा एवं मिठाई वितरित करते हुए विजय बहादुर सिंह, मदन सुमन, डीपी पटैल, संजय सेठ, बसंत कुशवाहा, केके अग्रवाल, अजय जाटव, मुकेश रोहिताश, अनिल जैन, अरूण मिश्रा, सौरभ अयाची, शेरू कछवाहा, नरेश विश्वकर्मा सहित अनेकां कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

समरसता यात्रा की अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी
दमोह।  राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रदेश में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता यात्रा 25 जुलाई से प्रदेश के विभिन्न 05 मार्गों से चलकर 12 अगस्त 2023 को सागर में समापन किया जायेगा। यात्रा का उद्देश्य संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी के विचारो का प्रवर्तन करना तथा सांकेतिक रूप से प्रदेश के ग्रामों से मिट्टी एवं 313 नदियों का जल एकत्र कर बड़तूमा सागर में मंदिर निर्माण हेतु समाज को जोड़ना है। रूट क्रण्04 अनुसार यह यात्रा दमोह जिले में 10 अगस्त 2023 को कुम्हारी में शाम 4रू30 बजेए पटेरा में शाम 06 बजे एवं 11 अगस्त 2023 को हिण्डोरिया में प्रातरू 11 बजेए दमोह में दोपहर 01 बजे पहुंचेगी। इस दौरान प्रत्येक स्थल पर जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यात्रा में विशिष्ट संतए जन प्रतिनिधिगणए जिले के प्रभारी मंत्रीए सांसदए विधायकगणए जिलाध्जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं यात्रा दल के सदस्य सहित जन समुदाय उपस्थित होंगे। समरसता यात्रा के समुचित संचालनए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर ध् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह होंगे। विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी एवं समस्त जन प्रतिनिधियों को यात्रा हेतु आमंत्रित करने का कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेराए मुख्य नगर पालिकाध्नगर परिषद अधिकारी हिण्डोरियाध्दमोह अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्वद्ध हटा ;पटेराद्ध एवं दमोह द्वारा किया जायेगा।  इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम की मिट्टी एवं नदियों का जल का सांकेतिक संग्रहण कर यात्रा में आने वाले वाहन में पहुंचाना तथा रूट में पड़ने वाले ग्रामों में यात्रा के स्वागत हेतु व्यवस्था करने तथा ग्राम स्तर पर दीवार लेखन कराने का कार्य समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा एवं दमोहए  जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर समरसता यात्रा दल में शामिल नेतृत्वकर्ता संतए समन्वयक व कोर ग्रुप के सदस्यो के लिए बुनियादी सुविधाओं तथा रात्रि विश्राम की सम्पूर्ण व्यवस्था करने का कार्य छात्रावास अधीक्षकध्अधीक्षिका अनुसूचित जाति विकास विभाग दमोहए जन संवाद स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था मंचए साउण्डए साज.सज्जा एवं बैठक व्यवस्था के साथ.साथ संतो एवं अतिथियों के सम्मान हेतु व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने का कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेराए मुख्य नगर पालिकाध्नगर परिषद अधिकारी हिण्डोरियाध्दमोह एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभागए निर्धारित रूट अनुसार विभिन्न स्थानों पर पहुंचने के पूर्व आसपास की ग्राम पंचायतों पर संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास द्वारा रचित भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन स्थानीय कला मण्डलों के द्वारा कराया जाना आदि कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेराए मुख्य नगर पालिकाध्नगर परिषद अधिकारी हिण्डोरियाध्दमोह ए जिला संयोजकए  जिला समन्वयक मण्प्रण् जन अभियान परिषद जिला दमोह द्वारा किया जायेगा।
 दमोह यात्रा के दौरान सभी शासकीयध्निजी महाविद्यालयोंध्विद्यालयों में संत रविदास जी के जीवन पर आधारित जिला स्तरीय चित्रकलाए निबंधए भाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन एवं प्रथमध्द्वितीयध्तृतीय स्थान के विजेताओं को प्रमाण.पत्र प्रदान करना तथा ऑडियो.विजुअल सामग्री का विद्यालयोंध् महाविद्यालयों में प्रदर्शन करना तथा प्रतिवेदन जिला संयोजक अनुसूचित जाति विकास विभाग दमोह को उपलब्ध कराने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह एवं प्राचार्य समस्त शासकीयध् निजी महाविद्यालय जिला दमोहए जिला समन्वयक मण्प्रण् जन अभियान  परिषद जिला दमोह द्वारा किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है यात्रा के दौरान सौपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित किया जाये। सम्पूर्ण समरसता यात्रा के व्यवस्था प्रभारी अपर कलेक्टर रहेगें। सम्पूर्ण यात्रा से संबंधित व्यवस्था कार्य हेतु जिला संयोजकए अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं समन्वय हेतु जिला समन्वयकए मण्प्रण् जन अभियान परिषद प्रभारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments