जैन मुनि की हत्या के विरोध में नोहटा में ज्ञापन सौंप
दमोह। कर्नाटक मे हुई जैन आचार्य मुनी काम कुमार नंदी की हत्या की विरोध संपूर्ण भारत वर्ष में माननीय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम हत्यारों को फांसी देने के लिए लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं इसी क्रम में आज जबेरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नोहटा में नायब तहसीलदार नीलू बागरी को ज्ञापन सौंपा गया।
सर्वप्रथम
सकल जैन समाज बजरंग दल भगवती मानव कल्याण संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी सदस्य गांधी चौक पर एकत्रित हुए। हाथो मे काली पट्टी बांध
कर विरोध रैली गांधी चौक से पेट्रोल पंप बस स्टैंड घांगरी तिगड्डा होते हुए
वापस गांधी चौक पहुंची। जहां पर विशाल विरोध सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया ने कहा कि
संत हमारे देश की धरोहर है संत किसी धर्म जाति के नहीं होते संत संत होते
हैं अगर शीघ्र ही दोषियों को फांसी नहीं दी जाती तो राष्ट्रीय स्तर पर सभी
धर्म जाति वर्ग के लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे।
भगवती मानव कल्याण संगठन जिला
अध्यक्ष सुजान सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं तो तब नहीं हुई जब साधु संत
जंगलों में रहते थे शीघ्र ही शासन प्रशासन को दोषियों पर कड़ी कार्यवाही
करनी चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि लालू यादव ने कहा की जैन समाज के ही
संत नहीं थे मुनि श्री हर धर्म जाति का वर्ग हर समय जैन समाज के साथ है
जहां भी जो भी आंदोलन करना पड़े संपूर्ण यादव समाज आपके साथ में हैं
निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी ने कहा कि जैन समाज एक अहिंसक
समाज है कायर नहीं अगर शीघ्र दोषियों को मृत्युदंड नहीं दिया जाता तो हम
अहिंसा के पुजारी हिंसक भी हो सकते हैं। संचालन अशोक जैन
इंजी. एवं संजय जैन आभार डॉ संतोष गोयल
द्वारा व्यक्त किया गया। मुख्य रूप से जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन चौधरी
सुरेश चंद्र जैन सोमचंद भाटिया अशोक सिंघल कन्हैयालाल वैसाखया मिट्ठू सेन सरपंच राहुल
यादव बजरंग दल माधव प्रसाद यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सभी संगठनों के सदस्यों की उपस्थिति रही..
पथरिया में फांसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
दमोह।
कर्नाटक के बेलगाम जिले में जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज की हत्या
सहित देश में बढ़ रहे साधु-संतों पर अत्याचार एवं हत्याओं के विरोध में
पथरिया नगर में रैली निकालकर सभी सनातन संगठनों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा एवं साधु
संतों की सुरक्षा के प्रबंध की मांग की।
सुबह से
बाजार बंद रखकर सभी नगरवासियों ने धार्मिक एकता का परिचय दिया। भारतीय जैन
मिलन के तत्वाधान में बड़े जैन मंदिर से विशाल जलूस प्रारंभ
हुआ जिसमे सभी श्रद्धालु अपने परिधान पर काला फीता बांधे नारे लगाते हुए चल
रहे थे हत्यारों को फांसी दो,साधु संतो की सुरक्षा के प्रबंध हो। जलूस की
लंबाई एक किलोमीटर से अधिक थी जिसमे बच्चे, बालक,
बालिकाएं, युवा, महिलाएं, पुरुष सम्मिलित रहे। नगर में
मुख्य मार्गो से जलूस गुजरता हुआ एस डी एम कार्यालय पहुंचा जहा तहसीलदार
विकास अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन का बाचन रोहित जैन ने किया जिसमे
सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा की मांग और साधु संतो को सुरक्षा
प्रदान करने के साथ साधुओ के आयोग का गठन किया जाए जिसमे उनके हितों को
निहित किया जाए।ज्ञापन के बाद जैन मिलन के अध्यक्ष संजय कुबेर में सभी
संगठनों एवं समाज जनों का आभार व्यक्त किया।
ज्ञापन
देने वालों में भगवती मानव कल्याण संगठन,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग
दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,गायत्री परिवार, पतंजलि सेवा समिति, भाजपा और
युवा मोर्चा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, जैन पंचायत, जैन मिलन, भारतीय जैन
संगठन के पदाधिकारी समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
मप्र अधि. कर्म. संयुक्त मोर्चा करेगा चरणवद आंदोलन
दमोह।
म.प्र. अधिकारी /कर्मचारी संयुक्त मोर्चे में शामिल मान्यता एवं गैर
मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन द्वारा रैली निकाल कर मुख्यमंत्री एवं
मुख्य सचिव मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें
बताया गया कि अधिकारियों एवं कर्मचारीयो की लंबित 24 सूत्रीय मांगो को
लेकर संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश में लगातार संघर्ष कर रहा है। परंतु शासन
द्वारा कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है इसके चलते संयुक्त
मोर्चा चरणवद्य आन्दोलन करेगा।
1- 11 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को समस्त जिलों में रैली कर
माननीय मुख्यमंत्री मुख्य सचिव महोदय के नाम सभी कलेक्टरों को ज्ञापन
2- 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को प्रदेश के सभी कार्यालयों में सामूहिक अवकाश पर अधिकारी कर्मचारी रहेंगे
3- 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को भोपाल में प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन।
इस अवसर पर राकेश हजारी प्रांतीय अध्यक्ष
लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, सत्यनारायण तिवारी जिला अध्यक्ष केआर पांडे,
मोहम्मद,सुरेंद्र राय जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, गनेश दुबे शिक्षक
कांग्रेस, विष्णु शर्मा, अनिल जैन,हनीफ खान, हरीश अहिरवार , शैलेंद्र,
नवनीत स्वामी, चंद्रभान पटेल, हलीम सिद्दीकी, देवेंद्र सिंह ठाकुर ,प्रेम
सिंह, खिलान सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
0 Comments